माफिया अतीक अहमद और अशरफ को मारने के लिए आखिर कहा से आई तुर्की मेड बन्दुक जानिए पूरा मामला

माफिया अतीक अहमद और अशरफ को मारने के लिए आखिर कहा से आई तुर्की मेड बन्दुक जानिए पूरा मामला ‘ काफी दिनों से अतीक अहमद और अशरफ का कॅश सुर्खियों पर चल रहा है जैसा की बताया जा रहा है की अतीक एक आम इंसान से माफिया के डॉन और डॉन से राजनीती मे में आकर नेता बने हाल ही में अतीक और अशरफ को कुछ लोगो ने मार दिया जिसके वजह उत्तरप्रदेश (UP) में दर का माहौल बन गया है। माफिया अतीक की और अशरफ के बाद पुलिस ने उन हत्यारो को पकड़ लिया है अब इस बात का खुलासा भी कर दिया गया है कि अतीक की हत्या में आखिर किस पिस्टल का ‘इस्तेमाल किया गया था।

जैसा की माफिया के जानेमाने अतीक अहमद के मदर में तुर्की की बन्दुक का इस्तेमाल किया गया था उस बन्दुक का नाम हाइली सोफिस्टिकेटेड जिगाना पिस्तौल था। हलाकि इंडिया में इस बन्दुक पर बैन लगा हुआ है। यह एक सेमी ऑटोमैटिक बन्दुक है इस बन्दुक को सिर्फ तुर्की में बनाया जाता है
इस बन्दुक को बनाने वाली कंपनी TISAS ने इसको बनाया था।इस बन्दुक का बनाने का काम साल 2001 में शुरू हुआ था और यह मूल डिजाइन वाली तुर्की की कुछ पहली बन्दुक में से एक है। इस बन्दुक कीमत पर बात करे तो करीब 6 से 7 लाख रुपये तक जाती है
माफिया अतीक के मर्डर में किया इस बन्दुक का इस्तेमाल
माफिया अतीक के मर्डर में तुर्की की सबसे पहली बन्दुक जी से अतीक को मारा गया था हलाकि इंडिया में इसके इस्तेमाल पर बैन लगा हुआ है। यह एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल है हलाकि इंडिया में इस बन्दुक पर बैन लगा हुआ है। यह एक सेमी ऑटोमैटिक बन्दुक है इस बन्दुक को सिर्फ तुर्की में बनाया जाता हैइस बन्दुक को बनाने वाली कंपनी TISAS ने इसको बनाया था।इस बन्दुक का बनाने का काम साल 2001 में शुरू हुआ था और यह मूल डिजाइन वाली तुर्की की कुछ पहली बन्दुक में से एक है। इस बन्दुक कीमत पर बात करे तो करीब 6 से 7 लाख रुपये तक जाती है
यह भी पढ़े: TKSS UPDATE आखिर किस वजह से बंद हो रहा कपिल शर्मा शो जानिए कब आएगा लास्ट एपिसोड

माफिया अतीक को मरने वाली बन्दुक की क्या है खासियत
यह भी पढ़े: पेट्रोलियम कंपनी घर बैठे वाट्सप से गैस सिलेंडर बुक करे जानिए पूरी प्रोसेस
रिसर्च के अनुसार बताय जा रहा मॉडर्न फायर आर्म्स की एक रिपोर्ट बताती है कि तुर्की की TISAS जो की साल 2001 से ही जिगाना बन्दुक का निर्माण कर रही है। इस बन्दुक का गाहे-बगाहे तुर्की की सुरक्षा एजेंसियों और मिलिट्री यूनिट्स की तरफ से भी किया जाता है। तुर्की की एक दूसरी बन्दुक जो की एक हैंडगन के मुकाबले इसका डिजाइन काफी खतरनाक है। रिपोर्ट के मुताबिक जिगाना पिस्टल एक मोडिफाइड ब्राउनिंग- टाइप लॉकिंग सिस्टम के साथ ब्रीच, शॉर्ट रिकॉइल ऑपरेटेड हथियार हैं,

हलाकि इस बंदकु के बारे में जाने के लिए भोत समय लग सकता है जिसमें बेरल को एक बड़े लेग से स्लाइड के साथ जोड़ा जाता है। जोकि इजेक्शन पोर्ट से जुड़ा होता है। ट्रिगर एक डबल-एक्शन मैकेनिज्म है जिसमें एक खुला हथोड़ा और एक स्लाइड-माउंटेड सेफ्टी भी दी गई है। इन बन्दुक में ऑटोमैटिक फायरिंग पिन ब्लॉक भी होता है। ओरिजनल जिगाना बन्दुक के फ्रेम में एक छोटा अंडरबेरल डस्टकवर और एक 126 MM का बैरल भी दिया गया था।
यह भी पढ़े: Coronavirus देश में नहीं रुक रहा कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ रहे कोरोना के केस
क्या पाकिस्तान से लाया गया था इस बन्दुक को
बताया जा रहा है की इस बनदक को पाकिस्तान से लाया गया था पर सवाल ये अत है की मर्डर कर ने वाले ने ये बन्दुक को कैसे पाकिस्तान से लाया एक रिसर्च में ऐसा दावा किया गया है कि जिगाना बन्दुक पाकिस्तान के रास्ते इंडिया में गैर क़ानूनी तोर पर आया जाता है इस बन्दुक की इसमेगलिंग की जाती है तुर्की की एक डिफेंस पत्रिका के मुताबिक पाकिस्तान में एक लोकर वर्कशॉप इन जिगाना पिस्टल को बनाती और बेचती है। इसे बिलकुल ओरिजनल पिस्टल की तरह से ही बनाया जाता है पर इसकी कीमत काफी सस्ती होती है। एक निजी मीडिया चैनल की रिपोर्ट बताती है कि पाकिस्तान में बंदूकों का एक बड़ा मार्केट है

इस बंदूकों को गन वैसी के नाम से भी जानते हैं। जैसा की पाकिस्तान 80,000 लोगों की अनुमानित आबादी वाला यह छोटा सा शहर लगभग 2.000 हथियार व्यापारियों का घर है। इस बाजार में ऑटोमेटिक्स और सेमी आटोमेटिक्स, 9 एमएम और बेरेटा और यहां तक कि एंटी-एयरक्राफ्ट गन भी एक मामूली सी कीमत में मिल जाती है इनकी केवल 20 हजार रुपये से 40 हजार रुपये की कीमत होती है
PM MUDRA YOJANA युवाओ के लिए सुनहरा अवसर अब PM मुद्रा योजना के तहत बिज़नेस करना हुआ आसान
ISRAEL-PALESTIN अल अक्सा मस्जिद में खुस कर इसराइल पुलिस ने किया नमाजियों को घायल
Business Idea देश के सबसे महंगी सब्जियों में शामिल है ये सब्जी 30000 रुपए बिकती है देखिये पूरी लिस्ट