Sarkari YojanaStock News

Urja Ganga Gas Pipeline Project Hindi 2022

क्या है ऊर्जा गंगा गैस पाइपलाइन परियोजना

“Urja Ganga Gas Pipeline Project“:- आज हम आपको इस पोस्ट में Urja Ganga Gas Pipeline Project In Hindi के बारे में सारी जानकारी बताने जा रहे है | जैसे की,

Urja Ganga Gas Pipeline Project In Hindi
Urja Ganga Project Details
Urja Ganga Project Map (Urja Ganga Gas Pipeline Project)
Gail Pipeline Project
Gail Full Form
Gas Pipeline Project In India
Urja Ganga Gas Pipeline Project PDF
इसके अलावा Gas Pipeline Project In India की और भी ज्यादा जानकारी यहाँ पर दी गई है | अगर आपको उसे पढ़ना है तो हमारी इस पोस्ट को पूरी पढ़ना होगा |

Urja Ganga Gas Pipeline Project

Urja Ganga Gas Pipeline Project In Hindi

हमारा देश कुल वैश्विक ग्रीन हाउस गैस का 4.1 प्रतिशत उत्सर्जन करता है। हर बार की तरह इस बार भी हमारे देश के भले के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई सारी योजनाए बनाई है उनमे से एक है Urja Ganga Yojana | इस योजना के अंतर्गत सरकार ध्वारा प्राकृतिक गॅस की Pipeline प्रचारित की जाएगी। जिसका उपयोग मुख्य रूप से रसोई और वाहन के लिए होगा।

Urja Ganga Yojana एक बहुत इम्पोटेंट Gas Pipeline परियोजना है | इस योजना का उद्देश्य देश के पूर्व भाग के निवासियों को ‘Piped Natural Gas’ (PNG) और वाहनों के लिए CNG मौजूद कराना है | इस योजना के अंतर्गत पांचों कंपनियो ध्वारा जैसे की IOCL, ONGC, GAIL, OIL, और NRL कार्य किया जाएगा।

इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के जगदीशपुर से पश्चिम बंगाल के हल्दिया तक को जोड़ने वाली लगभग 2500 किलोमीटर लंबी Gas Pipeline 2018 तक लगाई जाएगी | Urja Ganga Gas Pipeline Project पूर्वी भारत के सात शहरों यानि की (वाराणसी, रांची, कटक, पटना, जमशेदपुर, भुवनेश्वर और कोलकाता) के लिए शहर गैस वितरण प्रोजेक्ट है।

Gail Pipeline Project In India

Urja Ganga Gas Pipeline Project

Urja Ganga Gas Pipeline Project Details
Urja Ganga Gas Pipeline Project ( ऊर्जा गंगा गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट) की शुरुआत हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 October 2016 को वाराणसी, उत्तरप्रदेश में की थी |
Urja Ganga Gas Pipeline Project के अंतर्गत पूर्वी भारत के सात शहरों यानि की (वाराणसी, रांची, कटक, पटना, जमशेदपुर, भुवनेश्वर और कोलकाता) के लिए PNG गैस वितरण किया जाएगा |
इस योजना के अंतर्गत पहेले चरण मे 1500 किमी लंबी रसोई गैस पाइपलाइनों को प्रचारित करने के लिए आवंटित बजट विभिन्न क्षेत्रों में गैस स्टेशनों के साथ लगभग 51 हजार करोड़ रुपये है।
gail Full Form

Urja Ganga Gas Pipeline Project के अंतर्गत 2018 तक दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश के जगदीशपुर से पश्चिम बंगाल के हल्दिया को जोड़ने वाली लगभग 2540 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन प्रचारित की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के राज्य में इस योजना के अंतर्गत 338 किलोमीटर की लंबाई की गैस पाइप लाइन आती है |
इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य को 441 किलोमीटर लंबी Gas Pipeline मिलेगी |
और पूर्वी भारत का जो झारखंड राज्य है उसको 500 किलोमीटर और पश्चिम बंगाल राज्य में 542 किलोमीटर लंबी Gas Pipeline मिलेगी |
और Odisha जैसे राज्य में 718 किलोमीटर की गैस पाइप लाइन बिछाई जाएगी |
इस योजना के अंतर्गत वाराणसी शहर में 50000 घरों को PNG कनेक्शन और 20000 वाहनों को CNG मौजूद कराने के लिए 20 स्टेशनों को स्थापित किये जाऐंगे|
और इसके लिए जो वाराणसी शहर है उसमे 800 किमी. लंबी MDPE (Medium Density Polyethylene) Pipes प्रचारित की जाएगी।
Urja Ganga Gas Pipeline Project के अंतर्गत वाराणसी के घाटों एवं श्मशान भूमियों में प्राकृतिक गैस आधारित शवदहन-क्रिया गृहों की स्थापना में सहायता मिलेगी।
Gail Pipeline Project जगदीशपुर-हल्दिया-बोकारो-धर्मा Pipeline Project (JHBDPL) का हिस्सा है।
JHBDPL कम से कम पांच राज्यों-उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और प. बंगाल से Pass (गुजरती) है।
Urja Ganga Gas Pipeline Yojana से भारत के पूर्वी क्षेत्र के विकास की गति को और भी तेज की जा सकती है।
इस योजना के अंतर्गत Pipeline से गैस प्राप्त कर इस क्षेत्र के 5 राज्यों के 25 औ़द्योगिक संकुलों को विकसित किया जायेगा।
Urja Ganga Gas Pipeline Project सिर्फ पूर्वी भारत के आर्थिक विकास में सहायक सिद्ध नहीं होगी, पर पर्यावरण संरक्षण में भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।

Urja Ganga Project Map (Urja Ganga Gas Pipeline Project)
Urja Ganga Project Map

Gail Full Form
Gail Full Form – Gas Authority Of India Limited

Gail Pipeline Project

यह योजना खास तौर पर उत्तर प्रदेश से ओडिशा तक के राज्यों में 2540 किमी की लंबाई की एक Gas Pipeline लगाने की योजना है |
यह योजना वाराणसी के स्थानीय लोगों और इसके बाद में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में पाइप गैस के साथ साथ स्वच्छ ईंधन प्रोवाइड करके घरेलू सदस्यों की स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है |
इस राज्यों में बहुत सारे निवासी रहते है जहां पर दूर के क्षेत्रों में खाना पकाने की गैस शायद ही मौजूद है |
GAIL भारत की सबसे बड़ी प्राकृतिक गॅस उत्पादक और वितरक कंपनी है |
और इस योजना का सारा कार्य Gail कंपनी के माध्यम से संभाला जाता है |

Gas Pipeline Project In India 2022

Gas Pipeline Project In India वाराणसी के स्थानीय लोगों और बाद में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में पाइप गैस के साथ स्वच्छ ईंधन Provide करके घरेलू सदस्यों की स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोवाइड करने के लिए शुरू की गई हुई एक पहल है।
इस राज्यों में बहुत सारे निवासी रहते है, जहां पर दूर के क्षेत्रों में खाना पकाने की गैस शायद ही उपलब्ध है |
Urja Ganga Gas Pipeline Project के अंतर्गत लगभग 50000 घरों को PNG और 20000 वाहन प्रति वर्ष CNG गैस प्राप्त करने में सक्षम होंगे।
इसमें 40 जिले और 2600 गांव को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा जो इसमें जुड़े गए है |
यह योजना लगभग 2020 तक पूरी हो जाएगी ऐसा कहना है, उसके बाद लोग अपने घरों में गैस आपूर्ति कर सकेंगे |
इस योजना के अंतर्गत कई गिरावट वाले खाद औद्योगिक इकाइयों और बिजली और मोटर वाहन जैसे अन्य क्षेत्रों के नवीनीकरण में सहायता के लिए बहुत सारे फायदे मिल सकते है।

Urja Ganga Gas Pipeline Project PDF

अगर आपको इस योजना के बारे में और भी ज्यादा जानकारी चाहिए तो यहाँ पर उसकी एक PDF File दी गई है | DOWNLOAD HERE

मित्रों हमने आपको यहाँ पर Urja Ganga Gas Pipeline Project In Hindi के बारे में सारी जानकारी देने का प्रयत्न किया है | अगर आपको यह अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए और अगर आपको इस योजना के बारे में और भी ज्यादा जानकारी चहिये या आपको कोई समस्या है तो आप हमें Comment करके बता सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button