India News

TRAI के नए नियम 5 दिनों में 10 अंक के नंबर होंगे बंद क्या आप का नंबर इसमें शामिल तो नहीं जानिए पूरी जनकारी

TRAI के नए नियम 5 दिनों में 10 अंक के नंबर होंगे बंद क्या आप का नंबर इसमें शामिल तो नहीं जानिए पूरी जनकारी: हमारी सूचनाए के अंसार जो हमे जानकारी मिली है इंडिया की टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया  ने उन सभी उपद्रियो के लिए कुछ नियमों का उल्लंघन करने वालो के लिए नियम में बदलाव किये है जैसा की सभी के पास 10 अंकों वाले मोबाइल नंबरों  होते है

और TRAI का कहना है की 10 अंको वाले नम्बर को बंद कर दिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 5 दिनों में प्रमोशनल कॉलिंग और मैसेज के लिए इस्तेमाल होने वाले 10 अंकों के मोबाइल नंबर बंद किए जाएंगे।

92919 TRAI
TRAI के नए नियम 5 दिनों में 10 अंक के नंबर होंगे बंद क्या आप का नंबर इसमें शामिल तो नहीं जानिए पूरी जनकारी

दरसल टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया(TRAI )  आप के मोबाइल नंबरों को बंद कर सकता है।  TRAI के नए नियम में  एक नियम यह भी बनाया गया है  उस नियम का  उल्लंघन करने वालो के लिए नियम बनाया गया है आपका 10 अंकों का मोबाइल नंबर बंद किया जा सकता है।

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया(TRAI )ने बदले नियम

हलाकि कुछ टाइम पहले रिपोर्ट में बताया गया की  अब टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया(TRAI ) अनरजिस्टर्ड   मोबाइल नंबरों को बंद कर देगा। इन नंबरों से न तो कॉल की जा सकती है ओर न ही मेसेज भेजे जा सकते हैं। हलाकि   क्या छुपाना आप को हम  बता देते है की  टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया(TRAI )10 अंकों के ऐसे नंबरों पर नकेल कस रहा है। जिनका इस्तेमाल बिजनेस के लिए प्रमोशन कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : Business Idea देश के सबसे महंगी सब्जियों में शामिल है ये सब्जी 30000 रुपए बिकती है देखिये पूरी लिस्ट

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया(TRAI ) के मुताबिक, प्रमोशनल कॉल के लिए अलग से नंबर जारी किए जाते हैं। ऐसे में अगर आप पर्सनल नंबर से प्रमोशनल कॉल करते हैं तो आपका नंबर बंद हो सकता है। ट्राई अब मोबाइल फोन यूजर्स को परेशान करने वाले प्रमोशनल मैसेज भेजने के खिलाफ सख्त हो गई है।

trai requests opinions regarding extension multi system
TRAI के नए नियम 5 दिनों में 10 अंक के नंबर होंगे बंद क्या आप का नंबर इसमें शामिल तो नहीं जानिए पूरी जनकारी

यह भी पढ़े: Post Office महिला सम्मान बचत योजना 1.60 लाख पोस्ट ऑफिस में है जमा उठाये फायदा

नॉर्मल नंबर से प्रमोशनल कॉल करना पढ़ सकता भारी

हलाकि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया(TRAI ) ने एक  नार्मल कॉल और प्रमोशनल कॉल के लिए अगल-अलग तरह के नंबर जारी किए जाते हैं। इस नियम को इसलिए लागु किया है की  जिससे एक नॉर्मल और प्रमोशनल कॉल को पहचाना जा सके। प्रमोशनल कॉल के लिए जो नंबर जारी किए जाते हैं वो 10 अंकों से ज्यादा के होते हैं।

trai initiates discussions on introduction of digital connectivity infrastructure provider authorisation
TRAI के नए नियम 5 दिनों में 10 अंक के नंबर होंगे बंद क्या आप का नंबर इसमें शामिल तो नहीं जानिए पूरी जनकारी

इससे मोबाइल यूजर्स आसानी से पहचान सकते हैं कि उन्हें प्रमोशनल कॉल आ रही है। ऐसे में यूजर्स के ऊपर निर्भर करता है कि वो कॉल को रिसीव करे या नहीं।  टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया(TRAI )ने साफ किया कि टेलीकॉम कंपनियों को प्रमोशनल के लिए भेजे जाने वाले अनरजिस्टर्ड 10 अंक वाले मोबाइल नंबर का इस्तेमाल न किया जाए

यह भी पढ़े : Business Tips क्या आप को एक सफल बिज़नेस मेन बनना है तो इन 5 बातो को रखना होगा ध्यान

 क्या बंद हो जाये गए 5 दिन के अंदर मोबाइल नम्बर

हलाकि कई बार ऐसे बड़ी कम्पन्यिया जो नार्मल लोगो को कॉल करती है तो  ो कॉल नहीं उठा ते है तो ऐसे में TRAI ने  बदला है कई  ऐसे में कंपनियां नॉर्मल नंबरों से कॉल करने लगते हैं। मिली जानाकरी के मुताबिक,  टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया(TRAI )ने इसे रोकने के लिए टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स से भी बात की है।

download 29
TRAI के नए नियम 5 दिनों में 10 अंक के नंबर होंगे बंद क्या आप का नंबर इसमें शामिल तो नहीं जानिए पूरी जनकारी

नियमों के मुताबिक, अगर कोई यूजर किसी नॉर्मल नंबर से प्रमोशनल कॉल करते हुए पाए जाते हैं तो उसके नंबर को 5 दिनों के भीतर बंद किया जा सकता है। ऐसे में टेलीमार्केटिंग कंपनियों में काम करने वाले यूजर्स को पर्सनल मोबाइल नंबर की बजाय कंपनी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से प्रमोशनल कॉलिंग करना चाहिए। हलाकि इस से आम जनता पर कोई दुस्प्र्भाव नहीं पढ़ेगए है अगर कुछ तकनीकी करने से हो सकती है प्रॉब्लम

यह भी पढ़े : Coronavirus Update : पिछले 24 घंटो में 1800 नए केश तेजी से फेल रहा कोरोना

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जारी की बैंक हॉलिडे की लिस्ट 15 दिन बैंक रहेगे बंद देखिये हॉलिडे की पूरी लिस्ट

Business Idea सरकार ने किसानो को दिया बेहतर मौका जुट की खेती पर किसान कर सकते है मोती कमाई

नेशनल पेंशन सिस्टम इन दस्तावेज को दिए बिना नहीं निकाल पाओगे अपनी पेंशन की रकम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button