TKSS UPDATE आखिर किस वजह से बंद हो रहा कपिल शर्मा शो जानिए कब आएगा लास्ट एपिसोड

TKSS update आखिर किस वजह से बंद हो रहा कपिल शर्मा शो जानिए कब आएगा लास्ट एपिसोड पिछले कई सालों से कलर्स चैनल पर The Kapil Sharma Show दिखाया जा रह है लेकिन दर्शको के लिए कपिल ने बुरी खबर दी है है जी हां अब The Kapil Sharma Show कुछ टाइम के लिए बंद होने वाला है।
जैसा की इस शो का आखिरी एपिसोड जून में दिखयाया जाये गा। कपिल के शो से जुड़े लोगों का कहना है कि कुछ रचनात्मक कलाकारों को बदल कर कपिल अपने शो को वापसी कर सकते है The Kapil Sharma Show जैसा की कपिल ने अपनी कॉमेडी के दम पर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना रखी है

यह भी पढ़े: Coronavirus देश में नहीं रुक रहा कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ रहे कोरोना के केस
कपिल का शो कुछ टाइम के लिए बंद होने वाला है। जैसा की The Kapil Sharma Show शो काफी पॉपुलर हैं। इसके हर एपिसोड में कपिल शर्मा के साथ बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के बड़े स्टार्स शामिल होते हैं। बताया जा रहा है की कपिल अपने परिवार के साथ टाइम बिताने के लिए कपिल शर्मा शो से ब्रेक लेना चाहते हैं।
जिसके वजह से The Kapil Sharma Show बंद हो सकता है। हलाकि बताया जा रहा है की जून में इस सीजन का आखिरी एपिसोड शूट होगा। इसके बाद फिर से इस शो की वापसी होगी।

यह भी पढ़े: पेट्रोलियम कंपनी घर बैठे वाट्सप से गैस सिलेंडर बुक करे जानिए पूरी प्रोसेस
कपिल का कहना है की अगर हम शो को कुछ दिन बंद क्र दे तो कलाकारों को ब्रेक मिल जाये गा कई कारणों से कपिल ने बताया है की शो क्व मेंबर ने कभी छूटी नहीं काटी और कपिल का ने कहा की इससे शो में कुछ नया बदलाव भी किया जा सकता है।
कपिल शर्मा खुद अपने शो को होस्ट करते है और अपने कलाकारों के साथ नए नए टीम के साथ और नई एपिसोड के साथ शो को चलते है और इस शो से कपिल ने कई लोगो के दिलो में भी जगह बना रखी है

जैसा की खबर के अनुसार कपिल के इस ब्रेक लेने से शो को काफी फायदा हो सकता है जिस से कपिल को नई नई चीज़ो के बारे में सोचने का मौका मिले गए जिस से कपिल अपने आने वाले शो में कुछ अच्छा कर सके गए और नई नई कॉमेडियन को अपने सौ में लेन का भी सोच रहे है जैसा की कॉमेडियन अपने आप में भोत कठिन है
The Kapil Sharma Showशो के लिए नया फॉर्मेट भी तय किया जा सकता है। कपिल का कहना है कि अभी तक शो की लास्ट डेट फाइनल नहीं हुई है। लेकिन मई तक शूटिंग पूरी करने की कोशिश की जाएगी। जून में शो का आखिरी एपिसोड देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़े: PM किसान सम्मान निधि योजना क्या इसका लाभ पति पत्नी दोनों को मिलेगा जानिए पूरी जानकारी
क्या देश से बाहर जाएंगे कपिल शर्मा
जैसा की बताया जा रहा है की कपिल शर्मा के कई इंटरनेशनल टूर अभी बाकि है।जिस से की ो अपने फेमली को साथ ले जाने का सोच रहे है और बताया जा रहा है की उनका शेड्यूल काफी टाइट है। ऐसे में उन्हें भी एक ब्रेक की सख्त जरूरत है। जिससे वो अपनी दूसरी कमिटमेंट्स को पूरा कर सकें। फिलहाल The Kapil Sharma Show का नया सीजन कब आएगा। इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई हे ।
यह भी पढ़े: दसवीं पास के लिए सुनहरा मौका CRPF में 1.30 लाख कॉन्स्टेबल पद पर होगी भर्ती जल्द करे अप्लाई

क्या कपिल ने पहले भी ले चुके हैं ब्रेक
जैसा की इससे पहले साल 2021 और 2022 में भी कपिल शर्मा ने लंबा ब्रेक लिया था। करीब 6 महीने के ब्रेक के बाद नए कास्ट मेंबर्स के साथ कपिल अपने शो पर वापस लौटे थे। हलाकि The Kapil Sharma Show नए नए मेंबर और नए सीजन की शुरवात का कोई खबर नहीं आयी है
यह भी पढ़े : AUTO MOBILE महिंद्रा थार को टक्कर देने आ रही है मारुती की 4X4 जानिए कब होंगी ये लांच
Amazon Update माँ को लगाया चुना 5 साल की बेटी ने 2.47 लाख की अमेज़ॉन से खरीदी
Post Office महिला सम्मान बचत योजना 1.60 लाख पोस्ट ऑफिस में है जमा उठाये फायदा