BOLLYWOOD UPDATE: 51 साल तक नहीं की इस हीरोइन ने शादी , आखिर क्या है वजह शादी नहीं करने की जानिए पूरी खबर

BOLLYWOOD UPDATE: 51 साल तक नहीं की इस हीरोइन ने शादी , आखिर क्या है वजह शादी नहीं करने की जानिए पूरी खबर जैसा की आप सभी जानते है की फिल्म की दुनिआ की एक जानी मानी हीरोइन जिन्होंने 51 साल तक शादी नहीं की . साल 2022 में तो तब्बू को सबसे लकी एक्ट्रेस कहा गया, क्योंकि इस साल हिंदी सिनेमा की दो सबसे सफल फिल्मों ‘भूल भुलैया 2’ और ‘दृश्यम 2’ दोनों में ही तब्बू थीं. तब्बू ने अपने 30 साल से भी ज्यादा सालों के करियर में 1982 में आई फिल्म ‘बंजर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी.

BOLLYWOOD UPDATE क्या 10 साल तक लिवइन में रहीं तब्बू
जैसा की आप सभी ने इसकी बाद के फिल्म की दुनिया में काफी फिल्म कर चुकी है तब्बू 51 साल की उम्र में भी बिना शादी से जिंदगी में काफी खुश हैं. तब्बू के करियर के दौरान उन्हें खूब प्यार मिला. इतना ही नहीं तब्बू 10 साल तक सुपरस्टार के साथ लिवइन में भी रहीं. लेकिन आखिरकार उन्होंने शादी न करने का फैसला लिया. आज तब्बू अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती हैं और फिल्मों में लगातार काम कर रही हैं.
यह भी पढ़े:GOLD PRICE UPDATE 2023: सोने के भाव में लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट , जल्द जानिए अपने शहर का 10 ग्राम सोने का भाव
BOLLYWOOD UPDATE ये शादी नहीं कर ने की वजह
तब्बू और अजय देवगन भी कई साल पुराने दोस्त हैं. दोनों ने फिल्मों में साथ में स्ट्रगल किया और अपनी मेहनत के दम पर नाम कमाया. दोनों करीब 3 दशक से दोस्त हैं. बीते दिनों तब्बू ने अपनी फिल्म दृश्यम के प्रमोशन के दौरान शादी न करने की वजह का भी खुलासा किया था. तब्बू ने अजय के साथ इंटरव्यू देते हुए बताया था कि मेरी शादी न होने के पीछे अजय देवगन का बड़ा हाथ है. हालांकि तब्बू ने ये सब मजाक में कहा था और यंग एज के किस्से भी सुनाए थे.

यह भी पढ़े :THE KERALA STORY की हेरोइन अदा शर्मा के राज़ से पर्दा उठा , आखिर क्या है अदा शर्मा का वो राज़ जानिए पूरी खबर 2023
BOLLYWOOD UPDATE इस कारण नहीं की शादी!
साल 2017 में Mumbai Mirror को दिए इंटरव्यू में तब्बू ने बताया था, ‘मैं और अजय करीब 25 सालों से दोस्त हैं. अजय मेरे कजिन समीर आर्या के पड़ोसी और करीबी दोस्त हुआ करते थे. इसी नाते अजय और मेरी भी दोस्ती हो गई. जब मैं यंग थी तो अजय और समीर दोनों मिलकर मेरी जासूसी किया करते थे. .

यह भी पढ़े:HERO XPULSE 200 : मार्केट में धूम मचाने आ गई सस्ती एडवेंचर बाइक, दमदार इंजन और शानदार लुक के साथ ओर भी सस्ती बाइक
इतना ही नहीं जो भी लड़का मुझसे बात करते हुए दिख जाता था ये दोनों लोग उसे धमकाते थे और पिटाई भी लगा देते थे. दोनों उस दौर में दबंग हुआ करते थे. आज मैं सिंगल हूं तो उसकी वजह अजय देवगन है. मैं उम्मीद करती हूं कि उन्हें इस बात का अहसास होगा कि उन्होंने क्या किया है.’ तब्बू की इस बात पर अजय देवगन भी मुस्कुराते नजर आए थे