India News

पार्टनर ने बनाया रेप-रूम, कोई मुक्के से मारता:फोन छीन लेता, परिवार-दोस्तों से मिलने नहीं देता; अमीर और कामयाब महिलाएं क्यों पिटती-सहती हैं

The partner made a rape room, someone would hit him with a fist: would snatch the phone, would not allow him to meet family and friends; Why rich and successful women get beaten up

‘स्त्री’, ‘प्रेम कोशम’, और ‘नरसिम्हा नायडू’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी ने अपनी आपबीती में कहा है कि वह एक मशहूर प्रोड्यूसर के साथ एब्यूजिव रिलेशनशिप में थीं।

फ्लोरा ने इसी साल फरवरी में अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि वह व्यक्ति उनके चेहरे और प्राइवेट पार्ट्स को चोट पहुंचाता था।

इंस्टाग्राम पर अपनी आपबीती शेयर करते हुए उन्होंने बताया था कि मैं तो उसके प्यार में थी, मगर जल्द ही सब कुछ बदल गया।

वह मुझे अक्सर बुरी तरह मारता-पीटता। मेरा फोन भी वह अपने पास रख लेता और मुझ पर एक्टिंग छोड़ने का दबाव बनाता। आखिर में एक शाम उसने मुझे पेट पर मुक्का मारा। इसके बाद मैं वहां से भाग गई और अपने माता-पिता के पास आ गई।

ऐसा नहीं है कि कामयाब या अमीर महिलाओं से पार्टनर या पति की मारपीट के ऐसे वाकये सिर्फ भारत जैसे देशों में ही होते हैं। पूरी दुनिया में यह एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है। इसके बाद भी ये कामयाब महिलाएं पिटती और सहती रहती हैं। ऐसे बुरे रिश्ते से जल्दी निकल नहीं पातीं। आइए-कामयाब अमेरिकी एक्ट्रेस रचेल वुड की भी आपबीती जान लेते हैं।

रचेल वुड अमेरिका के मशहूर म्यूजिशियन मर्लिन मैंसन के प्यार में थीं।

एक ब्लॉग में वह कहती हैं कि पार्टनर जब भी उन्हें अब्यूज करता तो वह गाना गाता कि मैं तुम्हें मारना चाहता हूं, तुम्हारी खोपड़ी तोड़ना चाहता हूं।

उन्होंने बताया कि मैंसन अक्सर उनका सेलफोन चेक करता और ऑनलाइन एक्टीविटीज पर भी नजर रखता। वह उन्हें रातभर जगाकर रखता, कुछ खाने नहीं देता।

उसने रचेल को दोस्तों और परिवार से अलग कर दिया और कहता कि ‘तुम्हारी कोई औकात नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button