POST OFFICE में केंद्र सरकार ने किया SCSS योजना का ऐलान अब मिलेगा ज्यादा ब्याज का फायदा

POST OFFICE में केंद्र सरकार ने किया SCSS योजना का ऐलान अब मिलेगा ज्यादा ब्याज का फायदा: जैसा की आप सभी जानते कुछ दिनों से सरकार नई नई योजना को लागु कर रही है जिसका फायदा आम जनता को मिलने वाला है हलाकि केंद्र सरकार ने कुछ दिनों से पोस्ट ऑफिस की SCSS (सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम )पर भी नज़र रखे हुए है जैसा की दिए जाने वाले ब्याज पर सरकार ने भोत सोच समझ कर फैसला किया है जैसा की पोस्ट ऑफिस की ब्याज दर में बढ़ोतरी की है
1 अप्रैल 2023 से ही लागू हो गई हैं।जैसा की ब्याज दर बढ़ाने के बाद इस योजना को अपनाने वाले वरिष्ठ नागरिकों को फायदा मिलेगा । पोस्ट ऑफिस की इस योजना में ब्याज दर में बदलाव के साथ ही साथ जमा की जाने वाली रकम में भी बड़ा बदलाव किया गया है

हमे बता ते हुए बड़े खुसी है की POST OFFICE की SCSS सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम में कुछ बड़ा और अहम बदलाव किया गया है। इस बदलाव का फायदा उन आम नागरिक को होने वाला है जो इस योजना को अपनायेगे हलाकि 1 अप्रैल 2023 से पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ाने का ऐलान किया है, यानी कि अब इस छोटी बचत योजना में निवेश करने वालों को बड़ा फायदा होगा।
यह भी पढ़े : GDP वर्ल्ड बैंक ने दी चेतावनी 2020 से 2030 में रह सकता है मंदी का दौर क्या कारण जानिए

आइये जानते है कितना बढ़ाया गया ब्याज दर
जैसा की मेने को ऊपर ही बता दिया हु की केंद्र सरकार ने POST OFFICE की SCSS (सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम ) योजना पर दिए जाने वाले ब्याज बड़ोतरी कर दी है। बढ़ी हुई यह ब्याज दरें 1 अप्रैल 2023 से ही लागू हो गई हैं। हलाकि आप को बता दे की POST OFFICE (पोस्ट ऑफिस) की SCSS योजना पर ब्याज को 8 फीसदी दर से बढ़ा कर 8.20 प्रतिशत का कर दिया गया है। इसी के साथ SCSS की ब्याज दर में बदलाव के अलावा 1 अप्रैल 2023 से से अधिकतम जमा सीमा राशि को दोगुना कर दिया गया है।

यह भी पढ़े :1 अप्रैल 2023 से बदल जायेगे 7 नियम कितना देना होगा इनकम टैक्स जानिए
हलाकि 1 फरवरी 2023 को अपने केंद्रीय बजट को पेश करने के दौरान इस संबंध में घोषणा की थी। संसद में वित्त विधेयक 2023 के पारित होने के बाद 1 अप्रैल 2023 से बजट प्रस्ताव को इस स्कीम के लिए लागू कर दिया गया है।
SCSS योजना को लागू कब से किया जायेगा
1 अप्रैल 2023 से इस योजना को लागु कर दी है सरकार ने
कितनी रकम जमा कर सकते है
1 फरवरी को जब बजट पेश किया था तब इस योजना में जो रकम जमा कर ने की सिमा को दोगुना करने की घोसना कर ने बाद अपने वित्नि मंत्री निर्मला सीतारमण ने वरिष्ठ नागरिक बचत योजना को 15 लाख रुपये से 30 लाख रुपये के जमा खाते के लिए बढ़ाया जाएगा। आप को बता दू की SCSS सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम योजना पर मिलने वाला 8.20 प्रतिशत का ब्याज दर कई सारी योजनाओं से काफी ज्यादा है

यह भी पढ़े : सहारा इंडिया के निवेशकों को मिलना शुरू हुआ पैसा कैसे करे आवेदन
जिस वजह से यह योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए निवेश का सबसे बेहतर साबित हो सकती है। कोई भी भारतीय व्यक्ति जिसकी उम्र 60 साल या इससे अधिक है वह अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में जाकर इस योजना में अपना अकाउंट ओपन करवा सकता है। जैसा की आप सभी को हम ने जानकारी दी है उस जानकारी से आप संतुष्ट होंगे |
यह भी पढ़े : https://www.mpmandibhav.com/tarak-mehta-ka-ulta-chashma-5/
https://kisandainik.in/kisan-new-update-2023/
https://www.mpmandibhav.com/tata-sumo-supecar/
महिंद्रा थार दस लाख से भी काम में मिल रही है जानिए वजह
Maruti 800 TATA Altroz जैसी 12 फेमस गाड़िया अप्रैल में बंद हो सकती है