Toyota Fortuner को टक्कर देने आ गई TATA TYSON SUV , किल्लर फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ जानिए कब होंगी लांच 2023 में

Toyota Fortuner को टक्कर देने आ गई TATA TYSON SUV , किल्लर फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ जानिए कब होंगी लांच 2023 में: जैसा की आने दिनों में टाटा अपने नई कार को लांच ने कर ने वाली है आपको बता दें की की मीडिया की एक रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है की TATA TYSON SUVपर काम कर रही है। कंपनी इस SUV को नए प्लेटफॉर्म पर बनाएगी। इस SUV को Toyota Fortuner के टक्कर में लॉन्च किया जाएगा। फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक में ये कार बेहद ही दमदार हो सकता है

TATA TYSON SUV के खास फीचर्स
जैसा की TATA TYSON SUV के खास फीचर्स की बात करे तो आप को उनके बारे में ही बताने जा रहे हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो ये कार Tata Harrier के कुछ फीचर्स लेकर आ सकती है, ऐसे में अगर हम harrier के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को जान लें तो Tata Tyson के बारे में अनुमान लगाना आसान हो जाएगा।
यह भी पढ़े:BOLLYWOOD UPDATE: 51 साल तक नहीं की इस हीरोइन ने शादी , आखिर क्या है वजह शादी नहीं करने की जानिए पूरी खबर
TATA TYSON SUV का फ्यूल टैंक
जैसा की आप को बता दे की 500 लीटर का बड़ा बूटस्पेस लेकर आने वाली इस 5 सीटर कार में 50 लीटर का फ्यूल टैंक आप को इस कार में मिल जाता है,इतने बड़े फ्यूल टैंक से आप को काफी सुख सुविधा मिलने वाली है । Harrier में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 6 गियरबॉक्स दिए जाते हैं, जबकि Tyson में इतने ही गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक और मैन्युअल दोनों ही ट्रांसमिशन देने की प्लानिंग चल रही है।

यह भी पढ़े:GOLD PRICE UPDATE 2023: सोने के भाव में लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट , जल्द जानिए अपने शहर का 10 ग्राम सोने का भाव
TATA TYSON SUV पॉवरफुल इंजन
आप सब्बि को इस कार के बारे में बता दे की 1956cc के 2.0 L Turbocharged डीजल इंजन के साथ आने वाली Harrier में 167.67bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है, हालांकि TTATA TYSON SUV के पावर और टॉर्क के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है, लेकिन एक बात तय है की ये कार डीजल से न चलकर पेट्रोल से चलने वाली है। इससे न सिर्फ प्रदुषण को कम करने में मदद मिलेगी, बल्कि कार की परफॉरमेंस में भी सुधार होगा।

यह भी पढ़े:HERO XPULSE 200 : मार्केट में धूम मचाने आ गई सस्ती एडवेंचर बाइक, दमदार इंजन और शानदार लुक के साथ ओर भी सस्ती बाइक
TATA TYSON SUV की प्राइस
जैसा की इस कार की सेफ्टी के बात करे तो आप को इस कार में आप को काफी सेफ्टी मिल ने वाली है जैसा की TATA TYSON SUV में Harrier की ही तरह फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया जाना है। इसके साथ क्रूज कंट्रोल, पावर डोर लॉक, फ्रंट सीट बेल्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, पार्किंग सेंसर, कैमरा, अडजस्टेबल सीट्स, वेन्टीलेटेड सीट्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, एंटी थेफ़्ट अलार्म और कम से कम 6 एयरबैग्स दिए जा सकते हैं। कार की कीमत के बारे में जैसे ही कोई जानकारी सामने आती है, आपके साथ साझा की जाएगी।