Automobail

कम बजट के साथ लॉंच होगी Tata Punch CNG, मिलेगा लो बजट के साथ शानदार फ़ीचर्स

Tata Punch CNG will be launched with low budget, will get great features with low budget

हाल के दिनों में देखा गया है कि कार मेकर कंपनियों अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने में होड़ सी लगी है। जिससे लगभग इस समय इलेक्ट्रिक कार और सीएनजी कार को ला रही है, जिससे ग्राहकों को माइलेज के मामले में धांसू गाड़ियों मिल रही है। इस कढ़ी टाटा मोटर्स अपने माइक्रो एसयूवी टाटा पंच का सीएनजी अवतार ला रही है। जिसकी चर्चा जोरों पर है।

मार्केट में जल्द ही टाटा पंच का सीएनजी अवतार लॉन्च होने वाला है, जिससे कंपनियों में हलचल बढ़ गई है, क्योंकि टाटा की ये गाड़ी सस्ती होने के वजह से फुल फीचर्स लोडेड में आती है। टाटा पंच सीएनजी (Tata Punch CNG) जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस एसयूवी का उत्पादन शुरू हो गया है। कंपनी इसमें चुनचुन कर खासियतें देने वाली है और माइलेज के मामले में औऱ धांसू होने वाली है।

कंपनी का पंच सीएनजी कार टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज के बाद चौथा प्रोडक्ट होगा। वही खास बात ये हैं कि इसमें अल्ट्रोज सीएनजी की तरह माइक्रो एसयूवी को भी कार निर्माता का बेहतरीन डुअल-सिलेंडर सेटअप मिलेगा, जिससे बूट स्पेस में कोई कमी नहीं आएगी। वही कंपनी इसके कीमत में ज्यादा अपडेट नहीं करने वाली है।

maxresdefault 53 1

इस दमदार पावरट्रेन में आ रही टाटा पंच सीएनजी

पंच सीएनजी में 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर इंजन मिलने वाला है, जो पेट्रोल से चलने वाले पंच में मौजूद है। यह पूरी तरह से 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगी। यह इंजन पेट्रोल के साथ 86hp और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और CNG के साथ यह 77hp और 97Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। आप को बता दें कि पंच का एक्सटर सीएनजी से कढ़ा मुकाबला होने वाला है।

वही कंपनी इस गाड़ी के फीचर्स में कोई कमी नहीं रखने वाली है। जिसमें 7.0-इंच टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 16-इंच का अलॉय व्हील, एक इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button