Share Market Today

Stock Market: बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1491 अंक टूटा

Stock Market :रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले तेज किए जाने से दुनियाभर के बाजारों में बिकवाली है. घरेलू शेयर बाजार में भी जमकर गिरावट आई है. आज निफ्टी 15900 के नीचे चला गया है. वहीं सेंसेक्स भी करीब 1500 अंक टूट गया है. ज्यादातर सेक्टर में आज बिकवाली देखने को मिली है. हालांकि मेटल और आयए एंड गैस सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली. फिलहाल सेंसेक्स में 1491 अंकों की कमजोरी रही है और यह 52,842.75 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 382 अंक टूटकर 15863 के स्तर पर बंद हुआ है.

आज के कारोबार में बैंक शेयरों में जमकर मुनाफा वसूली देखने को मिली. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 4 फीसदी से ज्यादा टूट गए हैं. आटो इंडेक्स में 4 फीसदी गिरावट है. वहीं रियल्टी इंडेक्स में 5 फीसदी गिरावट रही. सिर्फ मेटल इंडेक्स ही हरे निशान में दिख रहा है और इसमें 2 फीसदी से ज्यादा तेजी रही. आईटी, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स 30 के 25 शेयर कमजोर होकर बंद हुए हैं.

मेटल शेयरों में तेजी
बाजार में चौतरफा बिकवाली के बीच मेटल शेयरों में खरीदारी रही है. आज मेटल इंडेक्स निफ्टी पर 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. HINDALCO में 6 फीसदी तेजी रही. COALINDIA में 4 फीसदी से ज्यादा और VEDL में करीब 4 फीसदी बढ़त देखने को मिली है. NMDC और NATIONALUM में करीब 3 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.

Titan Company में गिरावट
Titan Company के शेयरों में आज भी गिरावट देखने को मिल रही है. आज इंट्राडे में यह शेयर 4.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 2330 रुपये के भाव पर आ गया. जबकि शुक्रवार को यह 2441 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि बाद में रिकवर होकर 2400 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है. Titan ने इस साल 7 जनवरी को 2687 रुपये का भाव टच किया था. यह शेयर के लिए अबतक का रिकॉर्ड हाई है. आज इंट्राडे में यह 2330 रुपये पर पहुंच गया. इस लिहाज से शेयर अपने हाई से 13 फीसदी या 357 रुपये कमजोर हो चुका है.

बाजार में नीचे से रिकवरी
बाजार में हल्की रिकवरी देखने को मिल रही है. इंट्राडे में 52543 का लो बनाने के बाद सेंसेक्स 53156 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं 15742 का लो देखने के बाद निफ्टी 15934 के स्तर पर आ गया है. हालांकि सेंसेक्स में अभी भी 1150 अंकों से ज्यादा गिरावट है. जबकि निफ्टी भी 300 अंकों से ज्यादा कमजोर दिख रहा है.

पेंट शेयरों में बिकवाली
आज Asian Paints में 2.5 फीसदी गिरावट है और यह 2672 के लेवल पर है. Berger Paints India में 2 फीसदी से ज्यादा कमजोरी है. Kansai Nerolac Paints में 4 फीसदी की गिरावट है, जबकि Indigo Paints में 6.5 फीसदी गिरावट.

OIl & Gas शेयरों में तेजी
ONGC में आज करीब 4 फीसदी की तेजी है. Oil India Limited में 2.5 फीसदी से ज्यादा तेजी है. GAIL (India) में 2.5 फीसदी तेजी है. Indian Oil Corporation में फ्लैट ट्रेडिंग है और यह 113 रुपये के लेवल पर है. हालांकि RIL का शेयर 2.5 फीसदी कमजोर होकर 2268 रुपये पर है.

डॉलर इंडेक्स 99 के पार
डॉलर इंडेक्स 99 का लेवल पार कर गया है. इस साल जनवरी में यह 94.62 के लेवल पर था, यानी जनवरी से अबतक यह 5 फीसदी चढ़ चुका है. मई 2020 के बाद पहली बार इंडेक्स ने 99 का लेवल क्रॉस किया है. वहीं रुपया फ्यूचर्स पर अप्रैल 2020 के बाद पहली बार 77 प्रति डॉलर के नीचे आ गया है.

बैंक शेयरों में भारी बिकवाली
आज कारोबार में बैंक शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है. निफ्टी पर बैंक इंडेक्स 1,501.20 अंक या 4.36 फीसदी कमजोर हुआ है. RBL BANK और इंडसइंड बैंक में 6 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है. AXISBANK, SBI, FEDERALBNK और ICICIBANK में 5 फीसदी से ज्यादा गिरावट है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button