Share Market Today

Stock Market:बाजार में बिकवाली हावी,सेंसेक्स 769 अंक टूटकर बंद,निफ्टी 16250 के नीचे गिरा

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत बेहद कमजोर रहे हैं. रूस द्वारा यूक्रेन के न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमला किया गया. वहीं रूसी सेना का एक्शन यूक्रेन की राजधानी कीव समेत पूरे देश में तेज हुआ है. इसके चलते आज सेंटीमेंट और कमजोर हुए हैं.

घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा टूट गया है. जबकि निफ्टी 16250 के करीब आ गया है. आज कारोबार में चौतरफा बिकवाली रही है. आटो, मेटल और रियल्टी शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली है. निफ्टी पर तीनों इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं.

बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स भी कमजोर हुए. हालांकि आईटी इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ है. फिलहाल सेंसेक्स में 1104 अंकों की गिरावट रही है और यह 53,998 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 336 अंक टूटकर 16162 के स्तर पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 30 के 22 शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है.

TITAN, MARUTI, ASIANPAINT, M&M, HINDUNILVR और AXISBANK आज के टॉप लूजर्स में शामिल हैं. जबकि DRREDDY, ITC, TECHM और SUNPHARMA आज के टॉप गेनर्स रहे हैं.

Stock Market :Auto Stocks में भारी बिकवाली-

आज के कारोबार में AUTO शेयरों में बिकवाली सबसे ज्यादा है. निफ्टी पर इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा टूट गया है.

TVSMOTOR, MARUTI, HEROMOTOCO और TATAMOTORS में 4 से 5 फीसदी गिरावट दर्ज हुई है. M&M और ASHOKLEY में भी 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट है.

शेयर बाजार में फिर बढ़ी गिरावट
शेयर बाजार में फिर बिकवाली हावी हो गई है. सकेंसेक्स 824 अंक टूटकर 54279 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 265 अंक टूटकर 16233 के स्तर पर है.

सेंसेक्स 30 के 23 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. जबकि 7 में तेजी है. DRREDDY और ITC टॉप गेनर्स हैं तो TITAN और MARUTI टॉप लूजर्स हैं.

MD-CEO के लिए मांगे आवेदन-

NSE ने मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पद के लिए आवेदनक मांगे हैं. IPO लाने का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी.

यह आवेदन 25 मार्च से पहले करना होगा. बता दें कि NSE खुद पब्लिक इश्यू लाने की तैयारी में है. जून में मौजूदा एमडी और सीईओ विक्रम लिमये का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है.

Gold, Silver Prices
रूस और यूक्रेन संकट के चलते सोने और चांदी में तेजी बनी हुई है. MCX पर गोल्ड फ्यूचर्स 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 52,012 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

वहीं सिल्वर फ्यूचर्स 0.6 फीसदी मजबूत होकर 68,296 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेड कर रहा है. ग्लोबल मार्केट में सोना 1,950 डॉलर के पार चला गया, जो 14 महीने का हाई है.

Vodafone Idea में गिरावट
टेलिकॉम कंपनी Vodafone Idea के शेयरों में आज गिरावट है. कंपनी का शेयर करीब 5 फीसदी की गिरावट के साथ आज 10.50 रुपये के भाव पर आ गया है. कंपनी के बोर्ड ने ने अपने प्रमोटर्स के जरिए प्रीफरेंशियल बेसिस पर 4,500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है.

एक्सपट्र और ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि फंडरेजिंग के जरिए कंपनी अपने ड्यू कम कर सकेगी. लेकिन यह कंपनी के ग्रोथ के लिए पर्याप्त नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button