Share Market Today

STOCK MARKET NEWS : 11 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल, जल्द नज़र दाले इन लेवल पर

STOCK MARKET NEWS : 11 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल, जल्द नज़र दाले इन लेवल पर:  बाजार ने दिन की शुरुआत बढ़त के साथ की और दिन चढ़ने के साथ तेजी भी बढ़ती गई। लेकिन दोपहर के बाद आई मुनाफावसूली ने सारी बढ़त को खत्म कर दिया Reliance Industries के शेयरों ने आज 2755 रुपये पर स्थित 52 वीक हाई को छू लिया। आज इस स्टॉक में लगभग 4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली

images 13
STOCK MARKET NEWS : 11 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल, जल्द नज़र दाले इन लेवल पर

STOCK MARKET NEWS  मेटल्स को छोड़कर आज के कारोबार में सभी सेक्टरों में बिकवाली आई।   देश की दिग्गज कंपनी  Reliance Industriesके सपोर्ट से बाजार अपने को संभाले रहने में कामयाब रहा। 10 जुलाई को उतार चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय इकिटी बेंचमार्क इंडेक्स मामूली बढ़त पर बंद हुए है। अंत में, सेंसेक्स 63.72 अंक या 0.10 फीसदी चढ़कर 65344.17 पर बंद हुआ और निफ्टी 24.10 अंक या 0.12 फीसदी का बढ़त लेकर 19355.90 पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़े:POST OFFICE YOJANA 2023 : सरकार की इस योजना से लोगो के पैसे होंगे 5 महीने में डबल , जानिए कैसे ले सकते है योजना का लाभ

STOCK MARKET NEWS विक लेवल

वित्तीय इकाई के विलय के लिए रिकॉर्ड तिथि 20 जुलाई तप करने और  Reliance Strategic Investments के शेयर हासिल करने के हकदार इक्विटी शेयरधारकों का नाम तय करने के बाद  Reliance Industries के शेयरों ने आज 2755 रुपये पर स्थित 52 वीक हाई को छू लिया। आज इस स्टॉक में लगभग 4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

Reliance Industries, Tata Steel, JSW Steel, HDFC Life on Nifty और भारती एयरटेल टॉप गेनर रहे हैं, जबकि एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाइटन कंपनी, पावर ग्रिड कॉर्पोरशन, टीसीएस और एचयूएल टॉप लूजर रहे है। मेटल (1.8 फीसदी ऊपर) को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं।  BSE Midcap Index Q.45 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी गिरे है।

pexels pixabay 534216
STOCK MARKET NEWS : 11 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल, जल्द नज़र दाले इन लेवल पर

यह भी पढ़े:PM KISAN YOJANA 2023 : 14 वी किश्त का फायदा उठाने के लिए 2 काम करना बेहद जरूरी है , जल्द कर ले अपने कागज तैयार

STOCK MARKET NEWS अलग अलग स्टॉक्स में इन्वेस्ट

Reliance Industries, ICICI Prudential Life Insurance Company और सेल इंडिया में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, आरती इंडस्ट्रीज और दीपक नाइट्राइट में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। अलग अलग स्टॉक्स की बात करें तो आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज

यह भी पढ़े:GOVERNMENT JOB 2023: राजस्थान में निकली बम्पर वेकेंसी ,जानिए कौन कौन से पद पर निकली है वेकेंसी ओर कैसे कर सकते है आवेदन

जेएसडब्ल्यू स्टील के वॉल्यूम में 200 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। बजाज ऑटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, गेलेंट इस्पात, डीबी कॉर्प, हेरिटेज फूड्स, इंडियन ऑयलकॉर्पोरेशन, जेएसडब्ल्यू स्टील, पंजाब नेशनल बैंक, साउथ इंडियन बैंक, वेलस्पन कॉर्प ने बीएसई पर अपना 52चीक हाई हिट किया।

96583026
STOCK MARKET NEWS : 11 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल, जल्द नज़र दाले इन लेवल पर

यह भी पढ़े:NPS योजना 2023 : प्राइवेट नौकरी वालो को भी मिलेगी पेंशन ,जानिए क्या करना होगा पेंशन पाने के लिए

STOCK MARKET NEWS 11 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

अंतिम हिस्से में आई मुनाफावसूली ने अधिकांश शुरुआती बढ़त को खत्म कर दिया। उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में  Sensex-Nifty मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। इस महीने के अंत में अमेरिकी में फेड की नीति बैठक से पहले बाजार हिचकोले खा रहा है। हालांकि इस बात के पर्याप्त संकेत है कि महंगाई को नियंत्रण में रखने के लिए फेड इस महीने दरों में बढ़ोतरी करेगा।

यह भी पढ़े:BUSINESS IDEA 2023 :बारिश के मौसम में घर बैठे करे शानदार बिज़नेस , हर महीने होंगी 1 लाख रूपये की बचत जानिए कैसे कर सकते है इसकी शुरुआत

images 14
STOCK MARKET NEWS : 11 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल, जल्द नज़र दाले इन लेवल पर
STOCK MARKET NEWS तकनीकी  लेवल

technology नजरिए से देखें तो निफ्टी को 19435 के पास प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। जबकि 19330 ने सपोर्ट का काम किया। ट्रेडर्स के लिए, 19435 के ब्रेकआउट के बाद ही नई तेजी संभव है। ये बाधा पार करने को बाद निफ्टी 19500-19525 तक की तेजी दिखा सकता है। दूसरी ओर, 19330 के नीचे फिसलने की स्थिति में नई बिकवाली देखने को मिल सकती है। इसके नीचे निफ्टी 19250-19200 तक सरक सकता है।

यह भी पढ़े:PETROL PRICE TODAY 2023 : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दिखी गिरावट, जानिए आज देशभर के पेट्रोल का भाव

BUSINESS IDEA 2023: जिंदगी में सिर्फ एक बार पैसा लगाओ, और पूरी जिंदगी डबल पैसा कमाओ जानिए पूरा बिज़नेस प्लान

STOCK MARKET 2023 :अगले हफ्ते अदाणी एंटरप्राइज के अलावा जानिए कौन सी कंपनियां इस हफ्ते होंगी एक्स-डिविडेंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button