मध्यप्रदेशjbalpur

पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी में टोना-टुटका: एमडी की टेबिल में बिखरी हुई मिली भभूत

इंदौर। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पोलोग्राउंड स्थित मुख्यालय में टोने-टोटके किए जा रहे हैं। हैरानी यह कि पढ़े-लिखे और तकनीकी दक्ष इंजीनियर पर ऐसा करने के आरोप लग रहे हैं। सोमवार सुबह बिजली कंपनी के एमडी अमित तोमर की टेबल और उनके चैंबर के भीतर भभूत और संदिग्ध सामग्री मिली। बाद में कैंपस में खबर फैली कि सीजीएम रिंकेश वैश्य के दरवाजे पर भी पूजा सामग्री की पुडिय़ा पाई गई है।

चैंबर में बिना अनुमति प्रवेश पर मांगा जवाब

सीसीटीवी के फुटेज जांचे गए और शाम तक बिजली कंपनी की ओर से अधीक्षण यंत्री (मेंटेनेंस) गजेंद्र कुमार को शाम को नोटिस जारी हुआ। नोटिस में एमडी के चैंबर में अनधिकृत प्रवेश पर आपत्ति लेते हुए जवाब मांगा गया है। बिजली कंपनी में चटखारे लेकर घटना पर अधिकारियों में चर्चा होने लगी।
मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि टोने-टोटके के खिलाफ तो कंपनी में कोई लिखित नियम-कायदे या आचरण संहिता स्पष्ट नहीं है। ऐसे में कंपनी अनधिकृत प्रवेश को ही कारण बताकर नोटिस जारी कर सकती है।

एमडी बोले, ऐसी बातों में विश्वास नहीं करता

कंपनी में पहली बार ऐसे अनोखा घटनाक्रम सामने आया है। दरअसल, अधीक्षण यंत्री कुमार सुबह करीब 9.30 बजे एमडी दफ्तर में प्रवेश करते सीसीटीवी फुटेज में नजर आए थे। बिजली कंपनी के एमडी अमित तोमर ने नईदुनिया से कहा कि मैं ऐसी बातों में विश्वास नहीं करता। प्रशासनिक अनुशासन को लेकर नोटिस जारी हुआ है। मेरे चैंबर में कई गोपनीय और महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे होते हैं। ऐसे में अनधिकृत प्रवेश को लेकर चिंता जायज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button