Share Market :आज सेंसेक्स 388.76 अंक उछला,निफ्टी 16,000 अंक के हुआ पार

Share Market :बीएसई सेंसेक्स 388.76 अंक उछलकर 56,247.28 और एनएसई निफ्टी 135.50 अंक की बढ़त के साथ 16,793.90 अंक पर बंद हुआ.
रूस और यूक्रेन के बीच जंग के बावजूद बीएसई सेंसेक्स 388.76 अंक उछलकर 56,247.28 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई निफ्टी 135.50 अंक की बढ़त के साथ 16,793.90 अंक पर कारोबार हो रहा था.
हालांकि, आज (सोमवार) निवेशकों की कमजोर भावनाओं के कारण प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में लगभग 870 अंक गिरवाट दर्ज की गई थी. आज बाजार खुलते ही 55,000 के स्तर से नीचे आ गया था. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 869.33 अंक या 1.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,989.19 पर था.
इसी तरह, एनएसई निफ्टी भी 233.80 अंक या 1.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,424.60 पर आ गया था. लेकिन फिर घरेलू शेयर बाजार में हल्का उछाल देखने को मिला.
सेंसेक्स में पावरग्रिड, टाटा स्टील और सन फार्मा को छोड़कर सभी शेयर लाल निशान में थे. इससे पहले शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,328.61 अंक या 2.44 प्रतिशत चढ़कर 55,858.52 पर बंद हुआ था. इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 410.45 अंक या 2.53 प्रतिशत बढ़कर 16,658.40 पर पहुंच गया था. ब्रेंट क्रूड वायदा पांच फीसदी की तेजी के साथ 99.61 डॉलर प्रति बैरल पर था
यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई कर रहा रूस गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. ताजा घटनाक्रम में रूस के सेंट्रल बैंक ने देश की मुद्रा रूबल के गिरते वैल्यू को संभालने के लिए रेट में 20 फीसद तक इजाफा किया है.
रूस के सेंट्रल बैंक (Russia Central Bank) ने गिरते रूबल को संभालने के लिए एक हताशा भरी कोशिश (attempt to shore up the plummeting ruble) के तहत अपनी प्रमुख दर को 9.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया है.
पश्चिमी देशों द्वारा स्विफ्ट वैश्विक भुगतान प्रणाली से रूसी बैंकों को बाहर करने के बाद सोमवार तड़के अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रूबल लगभग 26 प्रतिशत टूट गया था.
पश्चिमी देशों द्वारा रूस के विनिमय योग्य मुद्रा भंडार पर रोक लगाने के बाद मुद्रा की गिरावट थामने के लिए सेंट्रल बैंक ने यह कदम उठाया.
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस रोक से रूस का विनियम योग्य मुद्रा भंडार कितना प्रभावित होगा, लेकिन यूरोपीय अधिकारियों का कहना है कि इससे रूस के 640 अरब अमेरिकी डॉलर के भंडार का आधा हिस्सा प्रभावित होगा. आपको बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच होने वाले युद्ध का असर शेयर मार्केट पर दिखने लगा है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में रूस और यूक्रेन के युद्ध के कारण शेयर मार्केट को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.