Daily Mail रुपर्ट मर्डोक 92 साल की उम्र में पांचवीं शादी करने जा रहे थे एक बार फिर सिंगल हो गए

Daily Mail रुपर्ट मर्डोक 92 साल की उम्र में पांचवीं शादी करने जा रहे थे एक बार फिर सिंगल हो गए: हमारी जानकारी के मुताबिक रुपर्ट मर्डोक एक बार फिर सिंगल हो गए हैं। जी हां आप को बता दे की मीडिया बेरन को बताया कि ऐन लेस्ली स्मिथ साथ उनकी सगाई की होना था परन्तु कुछ हफ्ते बाद ही ये रिश्ता टूट गया।
रुपर्ट मर्डोक 92 साल के उम्र में इन की शादी इन गर्मियों में पूर्व मॉडल और कंजरवेटिव रेडियो टॉक शो होस्ट स्मिथ से होने वाली थी। रुपर्ट मर्डोक ने इससे कुछ महीनों पहले ही अपनी चौथी पत्नी जेरी हॉल को तलाक दे दिया था। और कुछ दिन बाद ही इन्होने सगाई कर हलाकि इनकी सगाई टूट गई अब फिर से 92 की उम्र में रुपर्ट मर्डोक सिंगल हो गए

यह भी पढ़े : TRAI के नए नियम 5 दिनों में 10 अंक के नंबर होंगे बंद क्या आप का नंबर इसमें शामिल तो नहीं जानिए पूरी जनकारी
जैसा की Daily Mail ने एक रिपोर्ट में बताया की रुपर्ट मर्डोक ने स्मिथ को 11 कैरेट डायमंड रिंग के साथ प्रपोज किया था। अगर आप इसकी प्राइस देख न चाओ तो अंगूठी कीमत 2.5 अरब डॉलर बताई जा रही है इंडिया के रुपए के हिसाब से अंदाजा भी नहीं लगा सकते हो । हालांकि, उनकी शादी के पहले ये खबर आई है । ऐसा बताया जा रहा है कि रुपर्ट मर्डोक तौर पर स्मिथ के कुछ ज्यादा ही खुले विचारों से पेश आ रहे थे
आप को बता दे की इसी जोड़ी को कुछ दिनों पहले पहली बार इस जनवरी में बारबाडोस में एक साथ देखा गया था। फरवरी में, द वॉल स्ट्रीट जर्नलने बताया कि उनके पास इतना पैसा होने के बावजूद और भी घर खरीद ने का प्लान बना रहे थे जी है उन्होंने वह सेंट्रल पार्क साउथ में 6.500 स्क्वायर फीट का एक घर खरीदने की तैयारी कर रहे थे।

यह भी पढ़े: Business Idea देश के सबसे महंगी सब्जियों में शामिल है ये सब्जी 30000 रुपए बिकती है देखिये पूरी लिस्ट
इस घर की कीमत तीन करोड़ डॉलर बताई गई थी। ऐसा माना जा रहा था कि रुपर्ट मर्डोक ये घर अपने और स्मिथ के रहने के लिए खरीद रहे थे। बता दे कि द वॉल स्ट्रीट जर्नल के मालिक भी रुपर्ट मर्डोक ही है।
हलाकि आप को बता ते हुए आगे बढ़ते है इसके अगले महीने न्यूयॉर्क टाइम्स के गॉसिप कॉलमिस्ट सिंडी एडम्स के साथ एक इंटरव्यू में रुपर्ट मर्डोक ने कहा, “मैं बहुत घबराया हुआ था।

यह भी पढ़े : Business Tips क्या आप को एक सफल बिज़नेस मेन बनना है तो इन 5 बातो को रखना होगा ध्यान
में प्यार में पड़ने से डरता था, लेकिन मुझे पता था कि ये मेरा आखिरी बार होगा। ये बेहतर होगा । में खुश हूं।” और उनका कहना था की में इस सगाई क्र ने से खुस हु हलाकि कुछ दिन बाद इनकी सगाई टूट गई और अब रुपर्ट मर्डोक सिंगल हो गए
यह भी पढ़े : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जारी की बैंक हॉलिडे की लिस्ट 15 दिन बैंक रहेगे बंद देखिये हॉलिडे की पूरी लिस्ट
POST OFFICE में केंद्र सरकार ने किया SCSS योजना का ऐलान अब मिलेगा ज्यादा ब्याज का फायदा
1 अप्रैल 2023 से बदल जायेगे 7 नियम कितना देना होगा इनकम टैक्स जानिए
सहारा इंडिया के निवेशकों को मिलना शुरू हुआ पैसा कैसे करे आवेदन