India News

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जारी की बैंक हॉलिडे की लिस्ट 15 दिन बैंक रहेगे बंद देखिये हॉलिडे की पूरी लिस्ट

 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जारी की बैंक हॉलिडे की लिस्ट 15 दिन बैंक रहेगे बंद देखिये हॉलिडे की पूरी लिस्ट: 

जैसा की आप सभी को पता है अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है।जिस के चलते में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया  ने अप्रैल 2023 में पड़ने वाली बैंको की छुटियो की लिस्ट  जारी कर दी है। इन छुट्टियों में वे सभी छुट्टियां शामिल हैं। जो की राष्टीय और धार्मिक छुटिया है यह  बैंको की छुटया   अलग अलग दिनों में होने वाली है ।जिस के चलते  सभी बैंक ग्राहकों के लिए  बैंको की छुटिया और  उसकी  लिस्ट  का पता होना बहोत जरुरी हो जाता  है।  

BANK HOLIDAYS 1024x683 1
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जारी की बैंक हॉलिडे की लिस्ट 15 दिन बैंक रहेगे बंद देखिये हॉलिडे की पूरी लिस्ट

जैसा की आप को पता होंगे हर रविवार के साथ चौथे शनिवार को भी बंद रहता है बैंक

हमारी जानकारी के मुताबिक बता दें कि हर रविवार के साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद होते हैं।और  1 अप्रैल को बैंकों की सालाना बंदी के चलते  बैंक बंद रहे थे । हलाकि  2 अप्रैल को रविवार के चलते भी बैंकों में  की छुटिया थी ।  आने वाली बैंक की छुटिया  महावीर जयंती के अवसर पर हमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलोर, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर और रांची जीन के बैंक बंद रहेंगे। इन बेंको की छुटियो के कारण ग्राहक को बड़ी मुश्किल का सामना करना पढ़ सकता है

 यह भी पढ़े : Business Idea सरकार ने किसानो को दिया बेहतर मौका जुट की खेती पर किसान कर सकते है मोती कमाई

Bank Holiday 1 637x435 1
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जारी की बैंक हॉलिडे की लिस्ट 15 दिन बैंक रहेगे बंद देखिये हॉलिडे की पूरी लिस्ट

 बैंको की छुटिया इन तारीख पर भी ध्यान दे

जैसा आप को पता आने वाली 5 अप्रैल  को  जगजीवन राम जयंती है जिस के चलते मौके पर हैदराबाद के आसपास के जोन के बैंक बंद रहेंगे। और उधर 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे के मौके पर बैंकों की छुटिया होने से  पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे। 8 अप्रैल को महीने का दूसरा शनिवार है जिस वजह से उस दिन देश भर के बैंकों में काम काज नहीं होगा। 9 अप्रैल को रविवार की कों वजह से देश भर के बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मौके पर कुछ शहर को छोड़ के जैसे भोपाल, नई दिल्ली, रायपुर, शिलांग और शिमला को छोड़कर पूरे भारत में बैंक बंद रहने वाले है

यह भी पढ़े : Coronavirus update :फिर दी देश में कोरोना ने दस्तक एक दिन में 3800 नए केस

और इसी के साथ  15 अप्रैल को विशु, बोहाग, बिहू, हिमाचल दिवस, बंगाली नव वर्ष के मोके पर अगरतला, गुवाहाटी, कोच्चि, कोलकाता, शिमला और तिरुवनंतपुरम में बैंक अवकाश रहेगा।

3bgp9me8 banks 625x300 14 December 22
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जारी की बैंक हॉलिडे की लिस्ट 15 दिन बैंक रहेगे बंद देखिये हॉलिडे की पूरी लिस्ट

 

यह भी पढ़े : नेशनल पेंशन सिस्टम इन दस्तावेज को दिए बिना नहीं निकाल पाओगे अपनी पेंशन की रकम

इस अप्रैल 16 से 22 अप्रैल के बीच भी रहेगी छुट्टी

जैसा की हर संडे के आते ही बैंको की छुटिया होती है और उधर 16 अप्रैल को रविवार की वजह से पूरे देश भर के बैंकों में छुट्टी रहेगी। और इसी के साथ मुस्लिम समाज के त्यौहार को देख ते हुए 18 अप्रैल को शब-ए-कद्र के मोके पर जम्मू-कश्मीर में बेंक बंद रहेंगा।  और उसी के साथ  21 अप्रैल को ईद उल फितर के मौके पर त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर और केरल  के बैंक की छुटिया रहेगी । 22 अप्रैल को महीने के चौथे सोमवार के चलते देश भर के बैंकों में काम काज नहीं होगा।

1506700 bank holiday
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जारी की बैंक हॉलिडे की लिस्ट 15 दिन बैंक रहेगे बंद देखिये हॉलिडे की पूरी लिस्ट

यह भी पढ़े : GDP वर्ल्ड बैंक ने दी चेतावनी 2020 से 2030 में रह सकता है मंदी का दौर क्या कारण जानिए

UPI ट्रांजेक्शन पर देना होंगे एक्स्ट्रा चार्ज क्या पढ़ सकता आम जनता पर इसका असर जानिए

सहारा इंडिया के निवेशकों को मिलना शुरू हुआ पैसा कैसे करे आवेदन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button