PWD अफसरों को धमकी-मुंह काला कर जूतों की माला पहनाएंगे:कांग्रेस बोली-स्वास्थ्य मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट फोरलेन का निर्माण घटिया; अधिकारी ने माना-गड़बड़ी हुई

रायसेन में लोक निर्माण विभाग (PWD) अफसरों को कांग्रेस नेताओं ने खुली धमकी दे डाली। उन्होंने अफसरों से कहा कि आपके मुंह पर कालिख पोतेंगे। जूतों की माला पहना देंगे।
मामला गोपालपुर से सागर रोड के खरगावली तक फोरलेन सड़क का है। ये स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस सड़क का सैंपल लेने बुधवार को PWD अफसर पहुंचे थे। इसी दौरान कांग्रेस के कुछ स्थानीय नेता भी मौके पर आ गए। उन्होंने फोरलेन के घटिया निर्माण कार्य का आरोप लगाया। अफसरों को खरी-खोटी सुनाई। हालांकि, अफसरों ने भी घटिया निर्माणकार्य की बात मानी है।
शहर के गोपालपुर से सागर रोड के खरगावली तक फोरलेन रोड 32 करोड़ रुपए की लागत से बना है। इसे लेकर शहरवासियों और कांग्रेस नेताओं की शिकायत है कि यह बेहद घटिया स्तर का बना है। यह जगह-जगह से उखड़ रहा है।
कांग्रेस ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग
भोपाल से लोक निर्माण विभाग के सचिव आरके मेहरा और अधीक्षण यंत्री योगेंद्र सिंह के साथ जांच दल यहां पहुंचा था। उनके सामने विरोध जताते हुए युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विकास शर्मा ने कहा, ‘हम आपके मुंह पर कालिख पोतेंगे, जूतों की माला पहना देंगे।’
उन्होंने कहा कि आपने पहले भी इस रोड की जांच की थी लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। कांग्रेस ने घटिया काम करने वाले दोषियों पर कार्रवाई और ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की। हंगामा बढ़ता देख एसडीएम मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को समझाइश दी। कहा कि जांच दल को काम करने दो, उसके बाद शांति से आप अपनी बात रखना। इसके बाद ही कांग्रेस नेता माने।