Post Office महिला सम्मान बचत योजना 1.60 लाख पोस्ट ऑफिस में है जमा उठाये फायदा

Post Office महिला सम्मान बचत योजना 1.60 लाख पोस्ट ऑफिस में है जमा उठाये फायदा जैसा की आप को पता होंगे की 2023 अपने देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिला निवेशकों के लिए महिला सम्मान बचत योजना (MSSC) का ऐलान किया था। सरकार ने जब बजट को जारी करने के साथ यह स्कीम अब लागू हो गई है।
जैसा की अपने देश के वित्त मंत्रालय का कहना है कि इसे से लागू कर दिया है। यह योजना देश के 1.60 लाख POST OFFIC में जमा करा दी गई है। इसी के साथ अपने देश के मानिय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कि सरकार देश में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है।

इंडिया पोस्ट ऑफिस की तरफ से शुरू की गई महिला सम्मान बचत योजना सबसे अच्छा उदाहरण है। यह सरकारी योजना कम समय में महिलाओं को अच्छा मुनाफा कराये गे । हलाकि इस योजना में सिर्फ महिलाएं ही निवेश कर सकती ।
यह भी पढ़े : Amazon Update माँ को लगाया चुना 5 साल की बेटी ने 2.47 लाख की अमेज़ॉन से खरीदी
आखिर क्या है योजना आइये जानते है
जैसा की आप सब को बता दे की महिला सम्मान बचत योजना एक स्माल सेविंग स्कीम है। इस योजना में महिला मार्च 2025 तक निवेश कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत महिलाएं और इसके साथ ही लड़कियां भी लगभग 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकती हैं। इस योजना में बचत पर 7.5 की दर से ब्याज मिलता है। जैसा की आप को बता दे यही एक सरकारी योजना है

हलाकि कई लोगो को लग रहा होंगे की इसमें जोखिम है परन्तु आप को बता दे की कोई जोखिम नहीं है। इसमें 2 साल तक निवेश किया जा सकता है। इस योजना में सिर्फ एक खाता ही खोला जा सकता है। इस योजना में ब्याज तीन महीने के आधार परआप के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। जैसा की कोई भी महिला खुद अपने नाम पर महिला सम्मान बचत योजना का लाभ ले सकती हैं । वहीं नाबालिग लड़की के नाम पर उसके माता पिता उसका खाता खुला कर इस योजस्ना का लाभ उठा सकते है
यह भी पढ़े : Coronavirus Update : पिछले 24 घंटो में 1800 नए केश तेजी से फेल रहा कोरोना
क्या टैक्स के फायदे है
महिला सम्मान बचत योजना में निवेश करने पर टैक्स का कोई फायदा नहीं मिलेगा। हालांकि सामान्य नियमों के मुताबिक, इस योजना पर ब्याज के जरिए होने वाली जो कमाई होंगी उस पर टैक्स लगेगा। बड़े अधिकारी का कहना है। कि इस योजना के जरिए महिलाओं को अपनी वित्तीय लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़े : Business Idea सरकार ने किसानो को दिया बेहतर मौका जुट की खेती पर किसान कर सकते है मोती कमाई
आखिर क्यों महिला के पास जमा होंगे लाखों रुपये
जैसे की आप इस योजना का लाभ लेना कहते है तो या फिर अगर कोई महिला इस योजना का लाभ लेना छाती है तो उन्हें इस योजना में 2 लाख रुपये निवेश करती है तो उसे 7.5 के दर से ब्याज दिया जाएगा। ये राशि 2 साल के लिए निवेश की जा सकती है। ब्याज की रकम तीन महीने पर खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इस हिसाब से देखा जाए तो महिलाओं के पास दो साल में 2.32 लाख रुपये जमा हो जाएंगे।
यह भी पढ़े : नेशनल पेंशन सिस्टम इन दस्तावेज को दिए बिना नहीं निकाल पाओगे अपनी पेंशन की रकम
POST OFFICE में केंद्र सरकार ने किया SCSS योजना का ऐलान अब मिलेगा ज्यादा ब्याज का फायदा
GDP वर्ल्ड बैंक ने दी चेतावनी 2020 से 2030 में रह सकता है मंदी का दौर क्या कारण जानिए
UPI ट्रांजेक्शन पर देना होंगे एक्स्ट्रा चार्ज क्या पढ़ सकता आम जनता पर इसका असर जानिए