Sarkari Yojana

PM किसान सम्मान निधि योजना क्या इसका लाभ पति पत्नी दोनों को मिलेगा जानिए पूरी जानकारी

PM किसान सम्मान निधि योजना क्या इसका लाभ पति पत्नी दोनों को मिलेगा जानिए पूरी जानकारी:  जी हां आप ने सही सुना है पीएम किसान सामान निधि योजना एक ऐसी योजना है जीसका लाभ पति पत्नी दोनों को हो सकता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम-किसान योजना की 13वीं किस्त के रूप में इसी साल 27 फरवरी को 8 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक अकाउंट में 16,800 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की थी।

now both husband and wife will get the benefit of pm kisan
PM किसान सामान निधि योजना क्या इसका लाभ पति पत्नी दोनों को मिलेगा जानिए पूरी जानकारी

हलाकि अपने देश के प्रधानमंत्री  जी ने किसानो के लिए किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा की थी जिसका फायदा  ग्रामीण इलाकों के गरीब किसानों को होने वाला है ।

यह भी पढ़े: PM MUDRA YOJANA युवाओ के लिए सुनहरा अवसर अब PM मुद्रा योजना के तहत बिज़नेस करना हुआ आसान

 PM किसान सामान निधि योजना

इस योजना के अनुसार किसानों  के खातों में हर महीने 2000 – 2000 रपए की तीन किस इनके खातों में डाली जायगी हलाकि हर साल 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ दिया जाता है। यह राशि सीधे लाभार्थियों. के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है। योजना फरवरी, 2019 में लॉन्च की गई थी, लेकिन इसे दिसंबर 2018 से प्रभावी माना गया था।

farmer 10
PM किसान सामान निधि योजना क्या इसका लाभ पति पत्नी दोनों को मिलेगा जानिए पूरी जानकारी

यह भी पढ़े: दसवीं पास के लिए सुनहरा मौका CRPF में 1.30 लाख कॉन्स्टेबल पद पर होगी भर्ती जल्द करे अप्लाई

इस योजना में अब तक कितना लाख करोड़ रुपये की राशि जारी

हमारी जानकारी के मुताबिक  पीएम किसान सामान निधि योजना के अनुसार अब तक पुरे देश के   15 करोड़ से अधिक किसानों को कुल 2.25 लाख करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है।  इसके साथ सरकार ने किसानो को कोरोना काल में 2,000 रुपये की ये आर्थिक मदद की जिस से देश के 15 करोड़  किसानों के लिए बहुत बड़ा  सहारा मिला है

images 52
PM किसान सामान निधि योजना क्या इसका लाभ पति पत्नी दोनों को मिलेगा जानिए पूरी जानकारी

यह भी पढ़े: Business Idea सरकार ने किसानो को दिया बेहतर मौका जुट की खेती पर किसान कर सकते है मोती कमाई

आइये जानते है क्या पति-पत्नी दोनों उठा सकते हैं स्कीम का लाभ?

PM KISAAN SAMAAN NIDHI योजना  आर्थिक रूप से कमजोर किसान भाइयो को इसका लाभ दिया जाये गए हलाकि ये योजना उन  लोगों के लिए शुरू की गई । इस बीच,  कुछ  हमारी साईट पर इसके सवाल पूछे जा रहे है कि क्या पति-पत्नी दोनों एक साथ पीएम किसान स्कीम का लाभ उठा सकते हैं? इस सवाल का जवाब है. नहीं।

images 53
PM किसान सामान निधि योजना क्या इसका लाभ पति पत्नी दोनों को मिलेगा जानिए पूरी जानकारी

  यह भी पढ़े: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जारी की बैंक हॉलिडे की लिस्ट 15 दिन बैंक रहेगे बंद देखिये हॉलिडे की पूरी लिस्ट

हलाकि इस योजना का लाभ वही लोग उठा सकते है जिसका नाम सरकार के लिस्ट में शामिल हो दरसल इस नियमों के मुताबिक,  इस योजना का लाभ लेने के लिए एक परिवार से सिर्फ एक ही  सदस्य  आवेदन कर सकता है। यदि एक ही परिवार के एक से अधिक लोग  आवेदन करते  हैं तो  उसका नाम सरकार उन लिस्ट में से ख़ारिज कर देती है  अगर फर्जीवाड़ा कर इस योजना  का लाभ एक ही परिवार के दो सदस्य लाभ ले रहे हैं तो सरकार उन किसान भाइयो को कभी इस योजना का लाभ नहीं उठाने देगी

यह भी पढ़े: POST OFFICE में केंद्र सरकार ने किया SCSS योजना का ऐलान अब मिलेगा ज्यादा ब्याज का फायदा

ISRAEL-PALESTIN अल अक्सा मस्जिद में खुस कर इसराइल पुलिस ने किया नमाजियों को घायल

CNG UPDATE सरकार ने किया बड़ा फैसला CNG गैस के घटाए दाम जानिए अब कितनी होंगी CNG की कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button