PM KISAAN YOJANA : किसानो का इंतज़ार हुआ खत्म,14 वी क़िस्त इस महीने मिलेगी जल्द चैक करे लिस्ट में अपना नाम

PM KISAAN YOJANA : किसानो का इंतज़ार हुआ खत्म,14 वी क़िस्त इस महीने मिलेगी जल्द चैक करे लिस्ट में अपना नाम : जैसा की किसानो काफी महीनो से इंतज़ार रहा है की कब मिलेगी 14 वी क़िस्त जो की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 14वीं किश्त का इंतजार अब खत्म हुआ जल्द इस महीने मिलेगी क़िस्त । आइये जाते है कैसे करे अपना नाम इस लिस्ट में चैक

PM KISAAN YOJANA की 14 वी क़िस्त कब मिलेगी
PM KISAAN YOJANA हाल ही में किसानो के लिए इस महीने क़िस्त किसानो के खाते में दाल ने की घोषणा की है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किश्त का इंतजार अब खत्म हुआ। किश्त जल्द यानी मई के अंत तक आप के खातों में दाल दी जाएगी 26 से 31 मई के बीच 14वीं किश्त आ सकती है। हालांकि, इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पीएम किसान योजना की पिछली 13वीं किश्त फरवरी में जारी की गई थी।

यह भी पढ़े:MARUTI SUZUKI :SUV 4X4 ने की मार्केट धमाकेदार एंट्री ,बेहतरीन माइलेज और खतरनाक लुक देख कर हो गए लोग फ़िदा
PM KISAAN YOJANA कितने महीने में मिलती है क़िस्त
जैसा की आप को पता होंगे की इस योजना के तहत सभी किसानो को 2,000 रुपये मिलते हैं, जी हां साल में 6,000 रुपये है। पैसा हर साल तीन किश्तों- अप्रैल- जुलाई, अगस्त- नवंबर और दिसंबर- मार्च में दिया जाता है। इस क़िस्त को आप के खातों में सीधे किसानो के खातों में डाले दिया जाता है । यह योजना फरवरी 2019 में शुरू की गई थी लेकिन दिसंबर 2018 से लागू हो गई थी।
यह भी पढ़े:PM KISAAN YOJANA :किसानो की हुई बल्ले बल्ले ट्रैक्टर खरीदने के लिए सरकार दे रही 5 लाख रूपये की सब्सिडी , जानिए कैसे उठाये इस योजना का लाभ

PM KISAAN YOJANA की 14 क़िस्त के लिए कैसे करे आवेदन
सबसे पहले ओफ्फेंसिल साईट पर जाए पर जाएं और Farmers Corner’ पर क्लिक करें। इसके बाद New Farmer Registration’ पर क्लिक करें और अपने आधार नंबर को डाले । इसके बाद आप अपनी डिटेल्स को भरें और ‘Yes’ का बटन दबा दें। अपनी सभी जानकारी एप्लिकेशन में भर दें और प्रिंटआउट निकाल लें
यह भी पढ़े:REALME MOBILE : शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में राज़ करेगा ,200 मेगाफीस्ल का कैमरा क़्वालिटी से आप के होश हुड़ जायेगे
PM KISAAN YOJANA ऐसे चेक करे लिस्ट में नाम
आप अपने नाम को देख न है तो आप सबसे पहले इसकी ओफ्फेंसिल वेबसाइट पर जाएं।उसके बाद Farmers Corner सेक्शन पर जाए। Status पर क्लिक करें। इसके बाद आप होम पेज पर अपना आधार नंबर,डाले उस्ले बाद PM Kisan अकाउंट नंबर और अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालें। इन सभी जानकारी देने के बाद Get Data पर क्लिक करें। स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा। और आप की लिस्ट खुल जाएगी।
यह भी पढ़े:MARUTI: 6 लाख में मिल रही मारुती की कार में BMW के फीचर्स ,आखिर कौन सी है वो कार देखिये पूरी खबर