International

PAKISTAN 2023 आतंकियों ने किया पुलिस स्टेशन में बम धमाका काफी सेकड़ो लोग हुए घायल

PAKISTAN 2023 आतंकियों ने किया पुलिस स्टेशन में बम धमाका काफी सेकड़ो लोग हुए घायल   जैसा की आतंकियों से घिरा पकिस्तान के पुलिस स्टेशन पर कुछ उपद्रियो ने बम बरी कर दी जिस से पुलिस स्टेशन पूरी तरह से नष्ट हो गया है वाह की एक भी दिवार नहीं बची है   स्वात जिले के कबाल पुलिस स्टेशन में बम धमाके की खबर सामने आई है। हलाकि पुलिस कर्मी का कहना की स्टेशनपर करीब दो बम फेके गए जिस के वजह से इतना नाश हुआ हैं। इससे इमारतें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। पूरे प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट कर दिया गया है

download 45
PAKISTAN 2023 आतंकियों ने किया पुलिस स्टेशन में बम धमाका काफी सेकड़ो लोग हुए घायल

PAKISTAN 2023  पाकिस्तान इस बम हमले से काफी दहल गया है जैसा की पकिस्तान के स्वात जिले में एक पुलिस स्टेशन पर बम धमाका किया गया जिस धमाके में करीब 14 लोगो की मोत भी हो गई है और वही देखा गया की करीब 20लोग भी घायल हुए है      धमाका स्वात जिले के कबाल में  ( CTD) में हुआ। बताया जा रहा है की इस हमले के पीछे आतंकियों का हाथ है इस विस्फोट के कारण इमारत पूरी तरह से नष्ट हो गई है। फिलहाल हमले की तुरंत किसी ने अभी तक जिम्मेदारी नहीं ली है।

यह भी पढ़े – GOLD PRICE UPDATE 2023 आज बजार खुलते ही पहले दिन में सोने के भाव में गिरावट आई है

PAKISTAN 2023 प्रदेश के पुलिस प्रमुख अख्तर यान ने क्या कहा 

उनका कहना है की बम  के धमाके में पुलिस स्टेशन की एक भी दिवार नहीं बची है पूराPAKISTAN 2023 स्टेशन टूट कर भिखर गया है हलाकि इनमे दुख की बात ये है की 14 लोग मारे गए इस बेम धमाके के पीछे कोण है इसका पता लगे जाये गए हलाकि अभी कुछ नहीं बताया जा सकता की इसके पीछे कौन था हो सकता है आतंकियों का हाथ हो

download 44
PAKISTAN 2023 आतंकियों ने किया पुलिस स्टेशन में बम धमाका काफी सेकड़ो लोग हुए घायल

PAKISTAN 2023 जैसा की जितने लोग घायल हुए थे सर्कार उनका इलाज अचे से करा रही है और हलाकि खबर ये भी आई की धमाके के बाद कुछ अस्पताल में इमरजेंसी भी बता दिया गया है  पूरे प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट कर दिया गया है। धमाके के  बाद पुलिस स्टेशन में आग लग गई थी। जिसमें पुलिसकर्मियों की आग से जल कर  मौत हो गई। हमले के बाद खैबर पख्तूनख्वा में हाई अलर्ट है।

जैसे की कुछ लोग वही मोके पर खड़े थे उनका कहना है की पुलिस स्टेशन की छत गिर गई थी जिस से कई लोग उसके  निचे डाब कर मर गए  पाकिस्तान आर्मी इलाके में कई दिनों से आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है।

यह भी पढ़े –  अतीक अहमद 2023 up के मंत्री ने बोले अतीक जिन्दा होता तो कई बड़े लोगो की पोल खुल जाती

PAKISTAN 2023आखिर पुलिस स्टेशन पर ही क्यों हुआ बम धमाका

download 46
PAKISTAN 2023 आतंकियों ने किया पुलिस स्टेशन में बम धमाका काफी सेकड़ो लोग हुए घायल

हलाकि इस बम धमाके के बाद पुलिस का बयान आया और बताया गया की   शायद बिजली शार्ट सर्किट की वजह से थमाव हुआ होगा। जैसा की अभी तक भर से कोई भी सबूत नहीं मिला है प्रवक्ता ने कहा कि विस्फोट क्यों हुआ?  पुलिस का कहना है की हमइसपर जांच कर रहे है। वहीं पाकिस्तान के pm  शहवाज शरीफ ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने  मरने वालो के लिए शोक जताया। शरीफ ने घायलों को जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की। इसक साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों से घटना की रिपोर्ट मांगी है।

यह भी पढ़े – माफिया अतीक अहमद को पुलिस ने 2008 में कैसे पकड़ा था जानिए पूरी खबर

क्या सच में स्वात इस्लामिक PAKISTAN 2023आतंकवादियों का गढ़ थी

bomb blast
PAKISTAN 2023 आतंकियों ने किया पुलिस स्टेशन में बम धमाका काफी सेकड़ो लोग हुए घायल

जी हां कभी पाकिस्तान 2023 का ये स्वात इस्लामिक अतंगवादी का गढ़ हुआ करता था यह पर सरिया का या इस्लामी शासन लागु किया गया था हलाकि पाकिस्तान की सेना ने काफी लड़ाई के बाद इसे खली कराया था  पाकिस्तानी तालिवान जसे औपचारिक रूप से तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान  के रूप में जाना जाता है। अफगान तालिबान से अलग समूह है. लेकिन उनसे जुड़ा है।

यह भी पढ़े – अतीक अहमद 2023 किसान महिला ने 35 साल तक किया गुंडा गर्दी का सामना

Porn Hub आखिर कौन है दुनिया की सबसे छोटी पोर्न स्टार हॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी इसके सामने फीकी है

India Happiest State भारत में आखिर कौन सा राज्य खुसाल है किस वजह से मिला उसे पहला स्थान

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button