मनोरंजन

‘ओपेनहाइमर’ ने 3 दिन में बॉक्स ऑफिस पर लगाई हाफ सेंचुरी, ‘बार्बी’ का क्रेज भी कर रहा कमाल!

'Oppenheimer' hits half century at box office in 3 days, 'Barbie' craze is also doing wonders!

इंडिया के सिनेमा फैन्स के लिए हॉलीवुड ने थिएटर्स में सॉलिड एंटरटेनमेंट का बंदोबस्त कर रखा है. दो बड़ी हॉलीवुड फिल्मों का क्लैश इस वीकेंड दुनिया भर में चर्चा में रहा. इस क्लैश की आंच इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी खूब पहुंची और दोनों फिल्मों ने यहां भी दमदार कमाई की.

डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की पिछली फिल्में- बैटमैन ट्राइलॉजी, इंटरस्टेलर और डनकर्क; इंडियन सिनेमा फैन्स की भी फेवरेट फिल्मों की लिस्ट में रहती हैं. उनकी नई फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ के लिए जनता का क्रेज नेक्स्ट लेवल पर रहा और रिलीज से पहले ही कई थिएटर्स में पूरे वीकेंड के लिए फिल्म के शोज सोल्ड-आउट हो गए. इसके साथ ही मार्गो रॉबी स्टारर ‘बार्बी’ भी थिएटर्स में रिलीज हुई. इस फिल्म के लिए भी इंडिया में सॉलिड माहौल नजर आया और एडवांस बुकिंग में इसे जनता से सॉलिड रिस्पॉन्स मिला.

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ‘बार्बी’ की कमाई, ‘ओपेनहाइमर’ से ज्यादा हो रही है. मगर भारत में इसका उल्टा ट्रेंड नजर आया. लेकिन दोनों फिल्मों ने मिलाकर इंडियन थिएटर्स में खूब भीड़ जुटाई. ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि इस वीकेंड दोनों फिल्मों ने इंडिया में जमकर कमाई की है.

‘ओपेनहाइमर’ का इंडिया में भौकाल 
किलियन मर्फी के लीड रोल वाली ‘ओपेनहाइमर’, लेजेंड साइंटिस्ट जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की बायोपिक है. ओपेनहाइमर, दूसरे विश्व युद्ध से जुड़ी सबसे आइकॉनिक शख्सियतों में से एक हैं. उनके सुपरविजन में बने न्यूक्लियर हथियारों का प्रयोग ही अमेरिका ने जापान पर किया, जो दुनिया के इतिहास की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक है. फिल्म में किलियन ओपेनहाइमर का किरदार निभा रहे हैं.

‘ओपेनहाइमर’ ने शुक्रवार को 14.5 करोड़ रुपये कमाए, जो इस साल किसी हॉलीवुड फिल्म की इंडिया में सबसे बड़ी ओपनिंग है. फिल्म ने शनिवार को सॉलिड जंप के साथ 17 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया. अब ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि रविवार को भी फिल्म ने जमकर कमाई की है. अनुमान के हिसाब से तीसरे दिन फिल्म ने 18 करोड़ रुपये की रेंज में कलेक्शन किया है.

हिंदी फिल्मों से कहीं बेहतर ‘ओपेनहाइमर’ की कमाई
नोलन की फिल्म ने इंडियन वीकेंड पर अपने पहले वीकेंड में ही ऑलमोस्ट 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला है. ‘पठान’ को छोड़ दें तो इस साल की हिट हिंदी फिल्में भी पहले वीकेंड में 50 करोड़ नहीं कमा पाई हैं. ‘सत्यप्रेम की कथा’ और ‘द केरल स्टोरी’ ने जहां पहले वीकेंड 40 करोड़ से कम कलेक्शन किया था. वहीं ‘जरा हटके जरा बचके’ का वीकेंड कलेक्शन 23 करोड़ रुपये से थोड़ा कम था.

रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 70 करोड़ से ज्यादा था. लेकिन बुधवार के दिन रिलीज हुई इस फिल्म के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन में 5 दिन की कमाई शामिल है. प्रभास की ‘आदिपुरुष’ और सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने पहले वीकेंड 50 करोड़ से ज्यादा कमाए थे. लेकिन ये दोनों बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में थीं और पहले वीकेंड के बाद इनकी कमाई ऐसी गिरी कि ये हिट ही नहीं हो पाईं.

‘बार्बी’ की भी सॉलिड कमाई
ग्रेटा जर्विग के डायरेक्शन में बनी ‘बार्बी’ का भी रिलीज से पहले ही तगड़ा माहौल था. इंडिया में रिलीज से पहले, नेशनल चेन्स में इसके 90 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बिक चुके थे. इंटरनेशनल मार्किट में तो फिल्म की कमाई ‘ओपेनहाइमर’ से ऑलमोस्ट डबल चल रही है. इंडिया में ‘बार्बी’ भले नोलन की फिल्म से पीछे है, लेकिन इसकी कमाई भी सॉलिड चल रही है.

शुक्रवार को ‘बार्बी’ ने 5 करोड़ रुपये के साथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला. शनिवार को अच्छे जंप के साथ फिल्म ने 6.50 करोड़ कमाए. रिपोर्ट्स में, रविवार को ‘बार्बी’ का इंडिया कलेक्शन 7 करोड़ रुपये से ज्यादा माना जा रहा है. यानी पहले वीकेंड में ‘बार्बी’ ने इंडिया में ऑलमोस्ट 19 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है.

ये आंकड़ा ‘ओपेनहाइमर’ के मुकाबले भले छोटा लगे, लेकिन फिर भी काफी सॉलिड है. ‘बार्बी’ न तो बड़ी हॉलीवुड फ्रैंचाइजी का सीक्वल है और न ही ये सुपरहीरो फिल्म है. ये किसी ऐसे हॉलीवुड डायरेक्टर की फिल्म भी नहीं है जिसका सिनेमा अपने आपमें एक ब्रांड हो और जिसका इंतजार इंडियन जनता टकटकी लगाए करती हो. फिर भी ‘बार्बी’ का वीकेंड कलेक्शन कई चर्चित बॉलीवुड रिलीज से बेहतर रहा.

12 जुलाई को भारत में रिलीज हुई, हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ 100 करोड़ के माइलस्टोन की तरफ बढ़ रही है. लेटेस्ट हॉलीवुड रिलीज ‘ओपेनहाइमर’ और ‘बार्बी’ भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दम दिखा रही हैं. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों हॉलीवुड फिल्मों का भौकाल चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button