ODISHA RAIL ACCIDENT 2023: फिर एक और हुआ ट्रैन हादसा, मालगाड़ी की कई बोगियां पटरी से उत्तरे जानिए पूरी खबर

ODISHA RAIL ACCIDENT 2023: फिर एक और हुआ ट्रैन हादसा, मालगाड़ी की कई बोगियां पटरी से उत्तरे जानिए पूरी खबर “बारगढ़ जिले के मेंधापाली के पास एक निजी सीमेंट फैक्ट्री द्वारा संचालित मालगाड़ी के कुछ डिब्बे फैक्ट्री परिसर के अंदर पटरी से उतर गए। इस मामले में रेलवे की कोई भूमिका नहीं है।”

ODISHA RAIL ACCIDENT 2023 हमारे सुचना में एक और ट्रेन हादसे की खबर आ रही है। जैसा की आज यानि सोमवार को एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। हमे बताया जा रहा है कि मालगाड़ी की बोगियां पटरी से उतरे है। परन्तु , इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल, बचाव कार्य जारी है।

यह भी पढ़े :INDIAN RAILWAY 2023 का बड़ा ऐलान हादसे में मर्त लोगो के परिजन को आर्थिक सहायता देने की घोषणा जानिए कितना मिलेगा पैसा
आप को बता दे की हम इ सुचना के अनुसार जो खबर मिली है बालासोर में दो जून की शाम भीषण ट्रेन हादसा हो गया था. जिसमें 300 लोगों की मौत हो गई और 1,000 से अधिक लोग घायत है। परन्तु ओडिशा के बालासोर रेल हादसे के 55 घंटे बाद पटरियों पर एक बार फिर गाड़ी दौड़ने लगी है। ट्रेन दुर्घटना बालासोर जिले में बहनागा बाजार स्टेशन के पास हुई।
ODISHA RAIL ACCIDENT 2023 में क्या रेलवे की कोई भूमिका है
जैसा की आप को बता दे की ओडिशा में हादसे वाली जगह पर सोमवार सुबह से रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई। है। रविवार देर रात मालगाड़ी का ट्रायल किया गया था। इस मौके पर खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद थे। उन्होंने मालगाड़ी को हाथ जोड़कर रवाना किया। इस दौरान वह मृतकों के परिवारों का जिक्र कर रोने लगे। और माल गाड़ी जो पटरी से उत्तरी उसक कोई रेलवे की भूमिका नहीं है

यह भी पढ़े:Toyota Fortuner को टक्कर देने आ गई TATA TYSON SUV , किल्लर फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ जानिए कब होंगी लांच 2023 में
हमारे सुचना के मुताबिक ईस्ट कोस्ट रेलवे ने एक बयान जारी कर कहा, बारगढ़ जिले के मैथापाली केपास एक निजी सीमेंट फैक्ट्री द्वारा संचालित मालगाड़ी के कुछ डिब्बे फैक्ट्री परिसर के अंदर पटरी से उतर गए।
ODISHA RAIL ACCIDENT 2023 में कितने हुए घायल
जैसा की खबर के अनुसार आप को बता दे की ये माल गाड़ी एक निजी कंपनी के अंदर आती है इस मामले में रेलवे की कोई भूमिका नहीं है। जो की एक निजी सीमेंट की कंपनी कंपनी द्वारा रोलिंग स्टॉक, इंजन वेगन ट्रेन ट्रैक (नेरो गेज सहित सभी बुनियादी ढाँचे का रखरखाव किया जा रहा है।
रेलवे ने ओडिशा ट्रेन हादसे में रविवार को कोई घायल और न ही कोई मारा है ऐसे हादसा में कोई भी घायल नहीं हुआ है एक तरह से चालक की गलती और सिस्टम की खराबी की संभावना से इनकार किया। साथ ही संभावित तोड़फोड़ और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम से उड़ा का कित दिया।

यह भी पढ़े:YAMAHA RX 100: ऑटोसेक्टर में तबाही मचाएगी RX 100 , शानदार फीचर्स और पावरफुल इंजन से करेगी लोगो के दिलो पर राज़
ODISHA RAIL ACCIDENT 2023 बालासोर जिले में दुर्घटनास्थल
पत्रकारों से कहा, यह (हादसा) इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग और प्वाईंट मशीन में किए गए। बदलाव के कारण हुआ। बता दे कि कोरोमंडल एक्सप्रेस दो मई की शाम करीब 7 बजे एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे इसके अधिकतर डिब्बे पटरी से उतर गए।
यह भी पढ़े:HERO XPULSE 200 : मार्केट में धूम मचाने आ गई सस्ती एडवेंचर बाइक, दमदार इंजन और शानदार लुक के साथ ओर भी सस्ती बाइक
कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे उसी समय वहां से गुजर रही बेंगलुरु – ODISHA RAIL ACCIDENT 2023 हावड़ा एक्सप्रेस के कुछ पिछले डिब्बों पर पलट गए। रेलवे की शुरुआती जांच में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम में गड़बड़ी को हादसे की वजह बताया गया। ODISHA RAIL ACCIDENT 2023 इस गड़बड़ी की वजह से कोरोमंडल एक्सप्रेस मेन लाइन के बजाय लूप लाइन में चली गई। बाद में रेलवे की तरफ से ट्रेन हादसे में लोको पायलट की गलती और सिस्टम की खराबी की संभावना से इनकार किया
KTM 390 ADVENTURE : KTM बाइक लवर के लिए बड़ा अपडेट , और भी तेज़ रफ़्तार में सड़को पर दौड़ेगी KTM बाइक
INDIA PAKISTAN : पाकिस्तान से भारत आता है घरो में उपयोग होने वाली 10 चीज़ , देखिये क्या है वो 10 चीज़