MUKHTAR ANSARI कोर्ट ने10 साल की सजा सुनाई ,माफिया मामले में दोषी पाया गया

MUKHTAR ANSARI कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई ,माफिया मामले में दोषी पाया गया: जैसा की मुख़्तार अंसारी पर करीब 20 साल पहले हुई घटना पर इसी साल जनवरी 2023 में अंसारी पर मुकदमा चला रहा है हलाकि की अंसारी के खिलाफ गाजीपुर के पीएस मोहम्मदाबाद में (IPC) की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया था

MUKHTAR ANSARI को कितने साल की हुई सजा

यह भी पढ़े:अतीक अहमद 2023: SC ने पूछा शूटर्स को कैसे पता चला, अतीक को मेडिकल जांच के लिए ले जाया जाएगा।
जैसा की मुख़्तार अंसारी पर करीब 20 साल पहले हुई घटना पर इसी साल जनवरी 2023 में अंसारी पर मुकदमा चला रहा है हलाकि की अंसारी के खिलाफ गाजीपुर के पीएस मोहम्मदाबाद में (IPC) की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया था
MUKHTAR ANSARIका मामला कब से शुरू है
आप को बता दे की करीब 18 जनवरी 2023 को इलाहाबाद कोर्ट ने गाजीपुर MP-MLA कोर्ट के दिनांक 15 मार्च के एक आदेश को खारिज कर दिया. जिसमें ( MUKHTAR ANSARI) को बांदा में एक high cetegry की जेल में रखने की अनुमति दी गई थी। साथ ही अंसारी को कुछ नए केश में भी देखा गया उनके भाई अफजल अंसारी को जब सजा सुनाई गई तब जिले में अधिक से अधिक पुलिस को तैनात की गई थी
यह भी पढ़े:PMEGP सरकार दे रही बिज़नेस करने के लिए 25 लाख रूपये ,जानिए कैसे उठाये लाभ
जैसा की अंसारी पर पहले भी कई मुक़दमे चल रहे थे उसी में पिछले साल दिसंबर में ( MUKHTAR ANSARI) और उसके साथी भीम सिंह को गाजीपुर की माफिया कोर्ट ने मर्डर और मर्डर की कोशिश से जुड़े पांच मामलों में 10 साल कैद की सजा सुनाई। थी। इन मामलों में constebl रघुवंश सिंह की हत्या और गाजीपुर के एक एडिशनल SP पर जानलेवा हमला शामिल है।
यह भी पढ़े:ASADUDDIN OWAISI 2023:अतीक के मर्डर पर ओवैसी ने कहा बन्दूक की नोक पर चल रही सरकार
MUKHTAR ANSARI ने तानी जेलर पर बन्दुक

हलाकि इलाहाबाद की हाई कोर्ट ने 21 सितंबर को ANSARI) को जेलर SK AVASTHI को धमकाने और बन्दुक दिखने के आरोप में दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी। हलाकि ये मामला 2003 का है, जब लखनऊ जिला जेल के जेलर SK AVASTHI ने ये बताते हुए FIR दर्ज कराई थी कि उन्हें-जेल में ANSARI से मिलने आए लोगों की तलाशी लेने की धमकी दी गई थी।लखनऊ बेंच ने 23 सितंबर को 1999 में माफिया एक्ट के तहत दर्ज मामले में उसे पांच साल की सजा सुनाई थी।23 साल पुराने इस मामले में कोर्ट ने मुख्तार पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था।
यह भी पढ़े:CRPF2023 इंडियन आर्मी में निकली बम्पर वैकेंसी , जानिए कब तक फॉर्म अप्लाय कर सकते
POST OFFICE 2023 क्या महिला सम्मान बचत प्रमाण पात्र में मिलेगा टेक्स छूट