MP UPDTAE 2023 : आखिर क्यों पुलिस को खबर कर होंगा माकन किराये से देने के पहले , जानिए क्या है पूरा मामला

MP UPDTAE 2023 : आखिर क्यों पुलिस को खबर कर होंगा माकन किराये से देने के पहले , जानिए क्या है पूरा मामला : जैसा की आज कल काफी अपराध हो रहे है ऐसे में राज्य की शांति भांग होने का खतरा बढ़ते जा रहा है और कई लोग राज्य के बहार के आ कर अपने राज्य में शांति भांग कर ने का काम कर रहे है ऐसे में राज्य सरकार के कुछ फैसले और नई कानून बनाये गए है व्यक्तियों का चरित्र सत्यापन कराए जाने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश पारित किया गया है।
यह भी पढ़े:Madhya Pradesh Update:मोरेना में हुआ गोलीकांड,दिनदहाड़े एक ही परिवार के 6 लोगो को मारा जानिए पूरा मामला
MP UPDTAE में श्री श्यामेन्द्र जायसवाल किया आदेश जारी
जैसा की जिले के मजिस्ट्रट ने आदेश को जारी किया है जैसा की जिले में जितने भी लोग अपने घर को या अपने प्रिवेट प्रॉपर्टी को किसी को भी जब किराये पर देने से पहले आप को पुलिस के पास इनकी इनफार्मेशन देना जरुरी कर दिया है हलाकि इस नियम को लागू कर ने के लिए सरकार को काफी फायदा मिले सकता है और इस से काफी अपराध होने वाले भी काम हो सकते है इस फैसले से काफी लोग खुस है जैसा की जो किराया या फिर जो किराये दार आते है उनका साडी अपडेट आप को पुलिस को देनी होंगी और पुलिस के परमिशन के बाद ही आप उनको माकन और घर किराये से दे सकते है
यह भी पढ़े:DAWOOD IBRAHIM:दाऊद से बड़ा डॉन बनेगा बिश्नोई,2023 में क्या सलमान खान को मार ने का प्लान बनाया है बिश्नोई ने जानिए पूरा मामला
MP UPDTAE 2023 में नई आदेश जारी
इस आदेश की जारी करते है कई माकन मालिक को खबर दे दी है आदेश आम जनता को संबोधित है । अगर आप इस आदेश का पालन नहीं करते है तो आप को अथिक दंड देना होंगे और साथ ही भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
Morris Garages:आल्टो 800 को पछाड़ देगी MG की नई कार,जानिए इसके खास फीचर और इसकी कीमत