Morris Garages:आल्टो 800 को पछाड़ देगी MG की नई कार,जानिए इसके खास फीचर और इसकी कीमत

Morris Garages:आल्टो 800 को पछाड़ देगी MG की नई कार,जानिए इसके खास फीचर और इसकी कीमत: हाल ही में MG (Morris Garages) ने एक छोटी गाड़ी लांच की है हलाकि ये गाड़ी इलेक्टिक है इस गाड़ी को आप कही भी ले जा सकते है MG की ये कार इतनी छोटी है की आप ट्रैफिक में और न ही पार्किंग में पर्सनी नहीं होंगी इस गाड़ी का पूरा नाम MG Comet EV है इसकी मार्किट प्राइस हाल ही में MG ने खुलासा किया है । यह कार कुल 3 वेरिएंट में आई हैं। इसे खास सिटी यूज़ के लिए बनाया गया है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 230 किलोमीटर की रेंज देती है।

Morris Garages:की इलेक्ट्रिक कार की प्राइस
Morris Garages: जैसा की इंडिया में MG कार के काफी दीवाने है ये कंपनी एक ऐसी कंपनी है इनके मोडल पुरे विदेशी कार के जैसा दिखाई देता है इंडिया में हाल ही कार लांच किया है जो की इलेक्ट्रिक कार में आती है MG COMET EV जो की एक इलेक्ट्रिक कार है MG की ये कार अपने ही एक अलग अंदाज में नज़र आ रही है इस कार को देख क्र आप आल्टो जैसी छोटी करो को देख न पसंद नहीं करो गए इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू होती है,
यह भी पढ़े:PMMVY 2023:महिलाओ के लिए बड़ी योजना मिलेंगे 5000 रूपये,आइये जानते है इस योजना के बारे में
हलाकि आप को बता दे की जब इस कार की लांचिंग की गई तब इस कार की कीमत नहीं बताई गई थी लेकिन आज MG लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने सिर्फ इसकी सिर्फ शुरूआती कीमत के बारे में ही बताया था, लेकिन आज MG(Morris Garages)ने अपनी नई कार के जो की MG COMET EV के सभी वेरिएंट की प्राइस का एक बड़ा खुलसा किया है कार कुल 3 वेरिएंट में आई हैं। इसे खास सिटी यूज़ के लिए बनाया गया है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 230 किलोमीटर की रेंज देती है। आइये जानते हैं इसके सभी वेरिएंट्स की कीमतें और वारंटी प्लान के बारे में…

- MG Comet PACE: 7.98 लाख
- MG Comet PLAY: 9.28 लाख
- MG Comet PLUSH: 9.98 लाख
यह भी पढ़े:MAFIYA ATIQ AHMAD:आखिर कहा है अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन,क्या प्रयागराज आई थी 16 अप्रैल को अतीक से मिलने जानिए पूरी खबर
Morris Garagesकी वारंटी और इसकी सर्विस
MG Morris Garages की नई कार MG COMET EV के 3 साल की वारंटी भी दे रही है इसके साथ में 3 साल आप को FREE सर्विस भी दी जाएगी और 8 साल की बैटरी पर वारंटी भी मिल रही है और MG ने इसके साथ अगर आप इस कार को 3 साल इस्तेमाल करके वापस कंपनी को देते हैं तो इसका कुल 60% अमाउंट आपको Buyback प्लान के तहत भी मिलेगा, लेकिन उसमें कुछ कंपनी की कंडीशन भी रहेंगी।

Morris Garages के नई डिजाइन :
जैसा की आप सभी पता है की MG की नई कार के डिजाइन काफी खतरनाक है और वैसे भी MG अपने दीजन के जरिये काफी पॉपुअर है ये कंपनी की ार काफी UNIQ नज़र आती है जैसा की COMET EV में काफी खूबी है इसकी स्टाइलिश डिजाइन है। यह आप को बहार से कार छोटी नज़र आती है पर कार अंदर से काफी अपडेट है और काफी स्पेस भी है । जब आप इस कार में बैठेंगे तो आपको खुद ही अंदाजा लग जाएगा। सबसे बड़ी खास बात यह है कि नई Comet एक प्योर इलेक्ट्रिक कार है
हलाकि ये काफी यह सबसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है। मतलब सुरक्षित होने के साथ यह काफी स्ट्रोंग भी है। इस कार की लबाई 3 मीटर से भी कम है। इस इलेक्ट्रिक कार में कनेक्टिंग एलईइडी डीआरएल, एलईडी हेडलैंप और टर्न इंडिकेटर्स के साथ ही एलईडी टेललैंप भी दिए गए हैं
यह भी पढ़े:अतीक अहमद की कोर्ट में मौत की सजा सुनाई जाती थी,विजय कुमार साहू ने सुनाई 1996 की कहानी
Morris Garages की COMET के फीचर
इस कार में आप वायरलेस ऑटो और एप्पल कार का प्ले का सपोर्ट मिलता है साथ में 10.25 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, यह भी वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है। हलाकि इसको कण्ट्रोल कर ने के लिए आप को ऐस्टेरिंग में ही बाटने मिलती हैं और इनका डिज़ाइन iPad की तरह है। केबिन को कंपनी ने स्पेस ग्रे थीम से सजाया है। सीट्स आरामदायक हैं। लेग रूम के लिए काफी जगह आपको मिलती है।
यह भी पढ़े:PM KUSUM YOJANA खेत में लगाए सोलर पम्प क्या 2023 में मोदी सरकार करेगी आप की मदद जानिए
साथ में आप को इसमें 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, 100 से ज्यादा वॉयस कमांड जैसे फीचर्स हैं। नई MG COMET EV में काफी ज्यादा कहली स्पेस है 5 लोगों के बैठने की जगह है लेकिन 4 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। सेफ्टी के लिए कार में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और डिजिटल ब्लूटूथ Key समेत कई और खूबियां हैं।
यह भी पढ़े:ASARAM BAPU आखिर कैसे मिली आसाराम को जमानत,जबकि 2018 आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी
CRPF2023 इंडियन आर्मी में निकली बम्पर वैकेंसी , जानिए कब तक फॉर्म अप्लाय कर सकते
PMEGP सरकार दे रही बिज़नेस करने के लिए 25 लाख रूपये ,जानिए कैसे उठाये लाभ