India News

Morena Crime News: पत्नी के मोबाइल पर बात करने से नाराज पति ने उसका गला रेत दिया

मुरैना। पत्नी बार-बार किसी से मोबाइल पर बात करती थी, इस बात से नाराज पति ने पहले हसिए से उसकी हत्या की, फिर खुद को भी चाकू मार लिए। पति को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। मामला अंबाह कस्बे के मिश्र नगर का है। पुलिस ने उस पर हत्या का मुकदमा लिखा है।

भिंड के कृष्णा कालोनी निवासी राजेश करण उम्र 36 साल हलवाई का काम करता है। पत्नी सुनीता व दो बच्चों के साथ तीन माह से अंबाह के मिश्र नगर में राजेंद्र कटारे के मकान में किराए से रह रहा था। 30 साल की सुनीता अंबाह क्षेत्र के ही कच्छपुरा गांव की निवासी थी और वह मोबाइल पर किसी से बात करती थी। इस बात को लेकर सुनीता और राजेश का अक्सर झगड़ा होता था।

 

हसिए से गले पर कई वार किए

 

शनिवार की दोपहर एक बजे के करीब दोनों कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर झगड़ने लगे। कुछ देर बाद सुनीता की बचाओ-बचाओ की चीख सुनी तो मकान मालिक का परिवार आ गया। दरवाजा धक्का देकर देखा तो खून से लथपथ सुनीता जमीन पर पड़ी थी, पास ही हसिया पड़ा था। इसी हसिए से राजेश ने सुनीता के गले व सीने में कई बार वार किए। कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही राजेश ने चाकू उठाकर खुद के पेट में छह-सात वार कर डाले, इसके बाद वह भी सुनीता के पास जमीन पर ही गिर पड़ा।

सुनीता के भाई की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज

मकान मालिक ने तत्काल सूचना पुलिस का दी, पुलिस ने दोनों को अंबाह अस्पताल पहुंचाया, जहां सुनीता को मृत घोषित कर दिया। राजेश की हालत देखकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के बाद डाक्टरों ने बताया राजेश के घाव गहरे नहीं, इसलिए उसकी हालत खतरे से पूरी तरह बाहर है। इस मामले में पुलिस ने मृतका सुनीता के भाई की शिकायत पर राजेश करण के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button