महिंद्रा थार दस लाख से भी काम में मिल रही है जानिए वजह

महिंद्रा थार दस लाख से भी काम में मिल रही है जानिए वजह देश की मशहूर गाड़ी लोगो के दिलो में राज़ कर ने वाली ये एक ऐसी गाड़ी है जिसे हर कोई लेना की ख्वाइस रखता है महिंद्रा थार अपने सेग्मेंट की सबसे मशहूर एसयूवी में से एक है. फोर व्हील ड्राइव तकनीक से लैस इस एसयूवी को सबसे बेहतर ऑफरोडिंग व्हीकल के तौर पर देखा जाता है .
यह भी पढ़े : सहारा इंडिया के निवेशकों को मिलना शुरू हुआ पैसा कैसे करे आवेदन

आप सभी को बताते हुए बड़ी खुसी है की Mahindra & Mahindra ने बुधवार को एलान किया कि उसने 2.5 साल से भी कम समय में लेटेस्ट जेनरेशन थार एसयूवी के लिए लगभग 1,00,000 यूनिट्स के उत्पादन का हासिल किया है। थार की लैंडमार्क यूनिट को सफेद बॉडी कलर में थार को आउट किया गया है सफ़ेद कलर में थार की डिमांड काफी काम है । न्यू जेनरेशन के हिसाब से महिंद्रा थार एसयूवी को 2020 के अक्तूबर में इसके लेटेस्ट अवतार देकर काफी सुन्दर लुक देकर इस थार को लॉन्च किया गया था,
जिसमें पेट्रोल इंजन, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, बाहर की तरफ नए स्टाइलिंग अपडेट और ज्यादा कनेक्टेड और अपमार्केट केबिन जैसे कई अपडेट शामिल थे थार अपने लुक में काफी लोहो के दिलो में बैठी है जिस से लोगो को इसके नई थार के अपडेट को लेकर लोग काफी उतावले है
यह भी पढ़े : केंद्र सरकार ने ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरी दर में किया इज़ाफ़ा जानिए अब कितना मिलेगा पैसा
महिंद्रा एंड महिंद्रा थार के फीचर



जानिए थार की कीमत
थार का टॉप मोडल अब सिर्फ 16.49 लाख से स्टार्टिंग है थार के टॉप मोडल में आप उन सभी फीचर का मज़ा ले सकते है जिनका आप ने सोचा था आप इसे उन जगह पर भी ड्राइव कर सकते है जहा आप चाहते है
इसी के साथ थार का सेकंड मॉडल 9lakh 99 हज़ार से सॉर्टिंग है इस थार में आप 4×2 में अपने घर ले जा सकते है
यह भी पढ़े :