Markets

महिंद्रा थार दस लाख से भी काम में मिल रही है जानिए वजह

महिंद्रा थार दस लाख से भी काम में मिल रही है जानिए वजह देश की मशहूर गाड़ी लोगो के दिलो में राज़  कर ने वाली ये एक ऐसी गाड़ी है जिसे हर कोई लेना की ख्वाइस रखता  है महिंद्रा थार अपने सेग्मेंट की सबसे मशहूर एसयूवी में से एक है. फोर व्हील ड्राइव तकनीक से लैस इस एसयूवी को सबसे बेहतर ऑफरोडिंग व्हीकल के तौर पर देखा जाता है .

यह भी पढ़े : सहारा इंडिया के निवेशकों को मिलना शुरू हुआ पैसा कैसे करे आवेदन

maxresdefault 8
महिंद्रा थार दस लाख से भी काम में मिल रही है जानिए वजह

आप सभी को बताते हुए बड़ी खुसी है की Mahindra & Mahindra  ने बुधवार को एलान किया कि उसने 2.5 साल से भी कम समय में लेटेस्ट जेनरेशन थार एसयूवी के लिए लगभग 1,00,000 यूनिट्स के उत्पादन का  हासिल किया है। थार की लैंडमार्क यूनिट को सफेद बॉडी कलर में  थार को आउट किया गया है सफ़ेद कलर में थार की डिमांड काफी काम है । न्यू जेनरेशन के हिसाब से महिंद्रा थार एसयूवी को 2020 के अक्तूबर में इसके लेटेस्ट अवतार देकर काफी सुन्दर लुक देकर इस थार को  लॉन्च किया गया था,

जिसमें पेट्रोल इंजन, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, बाहर की तरफ नए स्टाइलिंग अपडेट और ज्यादा कनेक्टेड और अपमार्केट केबिन जैसे कई अपडेट शामिल थे थार अपने लुक में काफी लोहो के दिलो में बैठी है जिस से लोगो को इसके नई थार के अपडेट को लेकर लोग काफी उतावले है

यह भी पढ़े : केंद्र सरकार ने ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरी दर में किया इज़ाफ़ा जानिए अब कितना मिलेगा पैसा

महिंद्रा एंड महिंद्रा थार के फीचर

 थार को देश में थार  की बढ़ती मांग को जाहिर करती है। इसकी  , फीचर्स की एक लंबी लिस्ट और सभी इलाकों मेंयह गाड़ी  ड्राइव करने के लिए त्यार है   महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, “हम थार को इतनी सारी यादों और यात्राओं का हिस्सा बनते हुए देखकर रोमांचित हैं, चाहे वह कैंपिंग एडवेंचर हो या दोस्तों के साथ वीकेंड गेटअवे।”
images 18
महिंद्रा थार दस लाख से भी काम में मिल रही है जानिए वजह
 आप को पता हींग की अब थार  4×4   और RWD  दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है।  हलाकि थार खरीदारों को ज्यादा ऑप्शंस मिलते हैं। थार के 4×4 वेरिएंट को ऑफ-रोडिंग एडवेंचर की तलाश करने वालों के लिए डिजाइन किया गया है। थार में  एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं।
हलाकि थार के RWD वेरिएंट को उन लोगों के लिए आदर्श माना जाता है जो एक यूनिक डिजाइन और रोजमर्रा की आरामदायक आवाजाही के साथ-साथ हाईवे में ड्राइविंग करना चाहते हैं।
images 20
महिंद्रा थार दस लाख से भी काम में मिल रही है जानिए वजह
देश के लिए बड़ी गोरो की बात है mahindra company  ने हाल ही में 26 मार्च को दिल्ली  चैंपियनशिप में विश्व मुक्केबाजी चैंपियन निखत जरीन के अच्छे परफॉमेंस  के बाद उन्हें एक थार एसयूवी गिफ्ट के तोर पर दी है  उन्होंने   टैम को 5-0 से हराकर अपना दूसरा विश्व चैंपियनशिप खिताब जीता। इससे पहले भी कंपनी ने देश के लिए पुरस्कार जीतने वाले भारतीय एथलीटों को प्रोत्साहित करने के लिए ब्रांड न्यू मॉडल के साथ पुरस्कृत किया है। ताकि थार की ब्रांडिंग के साथ कंपनी अपने नई  कर ने का सोच रही है
हलाकि आप सभी को बता दू थार में 2 लीटर पेट्रोल  टर्बो  इंजन और 2.2 लीटर डीजल इंजन  के साथ नई महिंद्रा थार के आने के बाद काफी डिमांड में आये गई ये नई थार
images 19
महिंद्रा थार दस लाख से भी काम में मिल रही है जानिए वजह
महिंद्रा एंड महिंद्रा कम्पनी ने हाल ही में नई वेरिंत को लांच कर ने  वाली   है जिसे 4×2 के पावर में आये गई जिस की प्राइस 9 लाख 70 हज़ार में एक्स शोरूम प्राइस है अब काफी आसान हो जाये गए थार लोवीर के लिए आसानी से अब थार  ले जाये गे

जानिए थार की कीमत

थार का टॉप मोडल अब सिर्फ 16.49  लाख से स्टार्टिंग है थार के टॉप मोडल में आप उन सभी फीचर का मज़ा ले सकते है जिनका आप ने सोचा था आप इसे उन जगह पर भी ड्राइव कर सकते है जहा आप चाहते है

इसी के साथ थार का सेकंड मॉडल 9lakh 99 हज़ार से सॉर्टिंग है इस थार में आप 4×2 में अपने घर ले जा सकते है

यह भी पढ़े :

https://www.mpmandibhav.com/urfi-javed-dress/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button