MAFIYA ATIQ AHMAD:आखिर कहा है अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन,क्या प्रयागराज आई थी 16 अप्रैल को अतीक से मिलने जानिए पूरी खबर

MAFIYA ATIQ AHMAD:आखिर कहा है अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन,क्या प्रयागराज आई थी अतीक से मिलने जानिए पूरी खबर:अतीक अहमद का और उसके भाई अशरफ का मर्डर हुआ तब उसकी खबर सुन ने के बाद शाइस्ता परवीन अतीक कोदेख ने प्रयागराज में आने वाली थीअतीक की पत्नी अतीक को लास्ट बार देख न चाहती थी अतीक को जब कब्रिस्तान ले जाया गया तब वो उसे वह देख ने के लिए पहुंची थी, लेकिन पुलिस के सख्त पहरे की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाई. सूत्रों के मुताबिक शाइस्ता के साथ उमेश पाल हत्याकांड का शूटर साबिर भी था. दोनों अतीक को एक बार देखना चाहते थे.

क्या MAFIYA ATIQ AHMAD को उसकी पत्नी मिलने आई थी
हमारे खबरों से पता चला है की सूत्रों का दावा है कि अतीक अहमद की मर्डर के बाद उसकी पत्नी शाइस्ता 16 अप्रैल को प्रयागराज आने वाली थी. बताया जाता है की शाइस्ता यहां खुल्दाबाद इलाके में MAFIYA ATIQ AHMAD के बहुत ही करीबी के घर में रुकी थी अतीक अहमद को जब कब्रिस्तान में ले जाया गया तब अतीक की पत्नी भी वही थी वप अतीक को लास्ट बार देख न चहती थी. हलाकि शाइस्ता परवीन के साथ उमेश पाल शूटआउट केस का शूटर साबिर भी था. दोनों उस दिन कसारी मसारी कब्रिस्तान जाना चाहते थे ताकि वो अतीक अहमद के जनाजे में शामिल हो सके और लास्ट बार उसे देख सके.

यह भी पढ़े:अतीक अहमद की कोर्ट में मौत की सजा सुनाई जाती थी,विजय कुमार साहू ने सुनाई 1996 की कहानी
MAFIYA ATIQ AHMAD की वाइफ ने बदल लिया था इरादा
बताया जा रहा है शाइस्ता परवीन भीड़ में कुछ बुरखे में थी महिलाओ में कही छुपी हुई थी वो भी वही देख रही थी की कब मुझे मौका मिले और में अतीक को एक लास्ट बार देख सकू लेकिन इतने पुलिस को देख ककर अतीक की पत्नी शाइस्ता ने प्लान बना लिया जैसे ही पुलिस को खबर मिली की अतीक की वाइफ भी यही मौजूद है तब पुरे इलाके में छानबीन शुरू कर दी गई जैसे ही शाइस्ता को लगा की मुझे पुलिस पकड़ ने वाली है तब उसके बाद शाइस्ता को अपना इरादा बदलना पड़ा था.
इसके बाद शाइस्ता कब्रिस्तान जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई थी. कब्रिस्तान में दाखिल होने वाले हर शख्स की आईडी चेक की जा रही थी और उसकी तस्वीरें ली जा रही थी, इसी वजह से शाइस्ता और साबिर का प्लान फेल हो गया था.

यह भी पढ़े:PMMVY 2023:महिलाओ के लिए बड़ी योजना मिलेंगे 5000 रूपये,आइये जानते है इस योजना के बारे में
हलाकि हमारे सूचना के मुताबिक जब हमे पता चला की अतीक की वाइफ 16 अपैरल की रात वही अतीक के करीबी के घर रुक गई थी और अगले दिन अतीक की वाइफ और उसके साथ साबिर दोनो ही वाह से चले गए . दो मई को साबिर एक बार फिर से इसी घर में आया था. शाइस्ता ने उसे आर्थिक मदद के लिए यहां भेजा था. 2 मई को भी कुछ देर रुकने के बाद साबिर वापस यहां से चला गया.
यह भी पढ़े:अतीक अहमद 2023: SC ने पूछा शूटर्स को कैसे पता चला, अतीक को मेडिकल जांच के लिए ले जाया जाएगा।
MAFIYA ATIQ AHMAD के मर्डर की खबर सुन के निकली थी शाइस्ता बहार
जैसा की आज भी पुलिस शाइस्ता को पकड़ नहीं पाई है और उसके साथ घूम रहे साबिर को पुरे देश में ढूंढ़ रही है पुलिस पर अब सवाल ये है की जब अतीक के मरने के एक दिन बाद जब शाइस्ता प्रयागराज आई तब पुलिस को भनक तक नहीं लगी शाइस्ता एक रात प्रयागराज आकर रखती है और पुलिस को पता भी नहीं होता है
यह भी पढ़े:ASADUDDIN OWAISI 2023:अतीक के मर्डर पर ओवैसी ने कहा बन्दूक की नोक पर चल रही सरकार
पुलिस को इस बात की जानकारी शाइस्ता परवीन के पुलिस एनकाउंटर में मारे गए बेटे असद अहमद के दोस्त आतिन जफर को हिरासत में लिए जाने के दौरान हुई. पता कला की आतिन जफर के पिता जफर उल्लाह के घर पर ही शाइस्ता परवीन और साबिर 16 अप्रैल को रुके थे. जफर देवरिया जेल कांड में अतीक अहमद के साथ आरोपी है.
PM KUSUM YOJANA खेत में लगाए सोलर पम्प क्या 2023 में मोदी सरकार करेगी आप की मदद जानिए