MAFIA ATIQ AHMED:उमेश कांड में अतीक के तरफ से दिया CBI ने बयान,आखिर क्यों देना पढ़ा बयान जानिए पूरा मामला2023

MAFIA ATIQ AHMED:उमेश कांड में अतीक के तरफ से दिया CBI ने बयान,आखिर क्यों देना पढ़ा बयान जानिए पूरा मामला2023 जैसा की उमेश के अपहरण के केश में एक सीबीआई ऑफिसर ने अतीक के तरफ से बयान दिया है आखिर क्या वजह थी जो सीबीआई अफसर ने इतना बड़ा कदम उठाया हलाकि अब उस ऑफिसर पर सरकार की मार पढ़ रही है .

MAFIA ATIQ AHMED: देश में कई जगह अतीक की खबर शुर्खोयो में नज़र आ रही है जैसा की उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीते कुछ दिनों में बहुत से ऐसे काण्ड हुए है जिसे लोगो के दिलो में दर का माहौल बन गया है उमेश पल की हत्या कांड में काफी लोगो से पूछताझ की है पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के पक्ष में गवाही देने वाले सीबीआई अफसर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.
लोगो का कहना है की MAFIA ATIQ AHMED को बचने के लिए सरकार से CBI अफसर की शिकायत की है ऐसे में CBI अफसर पर मुसीबत बढ़ते आ रही है आपको बता दें सीबीआई के डिप्टी एसपी रहे अमित कुमार के खिलाफ अभियोजन विभाग ने शिकायत की है. फिलहाल, यह मामला प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़े:MAFIYA ATIQ AHMAD:आखिर कहा है अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन,क्या प्रयागराज आई थी 16 अप्रैल को अतीक से मिलने जानिए पूरी खबर
MAFIA ATIQ AHMEDराजू पाल हत्याकांड
हलाकि जानकारी के मुताबिक ATIQ AHMED ने जब राजू पाल का मर्डर कराया तब भी सीबीआई अफसर
ने उमेश पाल अपहरण कांड में अतीक अहमद की तरफ से गवाही दी थी. अमित कुमार ने ट्रायल कोर्ट में उमेश पाल के अपहरण को झूठा बताया था. साथ ही सीबीआई अफसर अमित ने गवाही में कहा था कि उमेश पाल के साथ अन्य गवाहों ने भी झूठी गवाही दी है.

यह भी पढ़े:अतीक अहमद की कोर्ट में मौत की सजा सुनाई जाती थी,विजय कुमार साहू ने सुनाई 1996 की कहानी
MAFIA ATIQ AHMED केश में गवाह नंबर 41

जैसा की आप को पता ही होंगे की जब उमेश पल का गिडनॅप हुआ तब सीबीआई ऑफर से कोर्ट में गवाही के लिए 41 नंबर के गवा के रूप में पेश हुए इन्होने कोर्ट में ATIQ AHMED के तरफ से गवा दी थी और बताया की अभी तक जीतन ने गवा दी है सब झूटी है , राजू पाल मर्डर केस में भी अमित कुमार ने गवाहों की लिस्ट से उमेश पाल का नाम हटाया था. आपको बता दें उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद समेत 3 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है.
यह भी पढ़े:माफिया अतीक अहमद 2023:के साम्राज्य पर हो सकता है कब्ज़ा, पुलिस ने कुछ गेंग के लोगो को धारदबोचा
MUKHTAR ANSARI कोर्ट ने10 साल की सजा सुनाई ,माफिया मामले में दोषी पाया गया
TATA SUMO:महिंद्रा बोलेरो को पछाड़ ने आ रही टाटा की सूमो,खतरनाक लुक में नज़र आएगी टाटा की 4X4