मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश मानसून अपडेट:महाकाल मंदिर में घुसा पानी, उज्जैन के स्कूल्स में अवकाश; हरदा में अजनाल उफनी, स्टेट हाईवे बंद

Madhya Pradesh Monsoon Update: Water enters Mahakal temple, holiday in Ujjain schools; Ajnal rises in Harda, state highway closed

मध्यप्रदेश के 13 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट है। उज्जैन में शिप्रा और गंभीर नदियां उफना गई हैं। शुक्रवार देर रात भारी बारिश के बीच महाकाल मंदिर के गणेश और नंदी मंडपम में पानी भर गया। शयन आरती के दौरान मंदिर में पानी झरने की तरह बहा। शनिवार को भी भारी बारिश के अलर्ट पर उज्जैन कलेक्टर ने सरकारी और प्राइवेट स्कूल्स में आज अवकाश घोषित कर दिया।

गंभीर बांध के गेट नंबर-3 को 50 सेंटीमीटर खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। हरदा में अजनाल नदी उफनाने से खंडवा स्टेट हाईवे बंद हो गया। पुल पर से पानी बह रहा है। शहर के जत्रा पड़ाव इलाके में घरों में पानी भर गया। भोपाल में भी रात में तेज पानी गिरा।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि बंगाल की खाड़ी, नॉर्थ आंध्र प्रदेश, साउथ ओडिशा पोस्ट पर सिस्टम एक्टिव हैं। इनका असर मध्यप्रदेश में भी है। साउथ छत्तीसगढ़ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन है। एक मानसून ट्रफ लाइन कोटा, रायसेन, सिवनी, रायपुर, ओडिशा होते हुए गुजर रही है। पूर्वी-पश्चिमी हवाएं भी आपस में मिल रही हैं। इस कारण दक्षिण मध्यप्रदेश से लगे इलाकों में इसका असर है।

24 घंटे में कैसा रहा मानसून

खराब मौसम के कारण शुक्रवार रात दिल्ली – भोपाल की इंडिगो फ्लाइट इंदौर डायवर्ट करनी पड़ी। इस फ्लाइट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भोपाल आ रहे थे। वे दिल्ली से शाम 7.40 बजे इंडिगो की फ्लाइट से भोपाल के लिए रवाना हुए थे। इंदौर पहुंचने पर बाय रोड भोपाल आए।

MP में अब तक 13% बारिश ज्यादा

IMD भोपाल के वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में 1 जून से अब तक कोटे से 13% बारिश ज्यादा हो चुकी है। पूर्वी मध्यप्रदेश में औसत से 4% अधिक हुई है। वहीं, पश्चिमी मध्यप्रदेश में औसत से 22% अधिक बारिश हो चुकी है। सिवनी में सबसे ज्यादा 25 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सबसे कम सतना में 8 इंच से कम बारिश दर्ज की गई है।

  • इन जिलों में 16 से 25 इंच बारिश: सिवनी, इंदौर, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, बालाघाट, डिंडोरी, सागर, बैतूल, बुरहानपुर, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, रतलाम, सीहोर, शाजापुर और विदिशा।
  • इन जिलों में 16 इंच से कम बारिश: सतना, ग्वालियर, खरगोन, मुरैना, मंदसौर, झाबुआ, धार, दतिया, बड़वानी, अशोकनगर, अलीराजपुर, टीकमगढ़, सिंगरौली, सीधी, रीवा और छतरपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button