आधार कार्ड को कैसे कर सकते है वोटर आईडी से लिंक आइये जानते है

आधार कार्ड को कैसे कर सकते है वोटर आईडी से लिंक आइये जानते है :आने वाले चुनाव में चुनाव आयोग ने वोटर आईडी को आधार से लिंक करने की शुरू कर दिया है। आने वाले चुनाव आयोग के मुताबिक, इस का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि वोटर लिस्ट में जिनके नाम हैं, वह सही है या गलत । इसके अलावा इससे ये पता चल सकता है कि कोई शख्स एक से अधिक क्षेत्रों में मतदाता या फिर एक ही क्षेत्र से एक से अधिक बार रजिस्टर्ड तो नहीं हैं। दिसंबर 2021 में लोकसभा ने आने वाले चुनाव कानून (संशोधन विधेयक पारित) किया था, परन्तु जिसने आधार को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ने को अधिकृत किया था

यह भी पढ़े : HONDA BIKE भारतीय बाजार में भोकाल मचा ने आई हौंडा की नई दो बाइक जानिए कितनी है कीमत
आधार कार्ड :सरकार ने मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने की अंतिम तिथि को 1 अप्रैल, 2023 से बढ़ाकर 31 मार्च, 2024 कर दिया है।हलाकि यूजर्स आधार को वोटर आईडी से ऑनलाइन(online ) या SMS के माध्यम से लिंक कर सकते हैं। हालांकि, सरकार का कहना है कि यह जरुरी है, अनिवार्य नहीं है।आप को बता दें कि आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। आप का आधार ही आप की पहचान है
यह भी पढ़े : मध्य्प्रदेश के किसानो को मिली राहत गेहू खरीदी रजिस्ट्रेशन फिर से खोला गया
आधार कार्ड को कई जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है, जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस से ट्रेवल टिकट, बैंक अकाउंट खुलवाने, वैक्सीनेशन से लेकर कई महत्वपूर्ण बड़े काम जिस में आप को आधार कार्ड को लगाना जरुरी होता हैं। लेकिन अब आधार को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करना जरूरी हो गया है। हालांकि, यह अनिवार्य नहीं है।

आने वाले चुनाव में चुनाव आयोग ने वोटर आईडी को आधार से लिंक करने की शुरू कर दिया है। आने वाले चुनाव आयोग के मुताबिक, इस का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि वोटर लिस्ट में जिनके नाम हैं, वह सही है या गलत । इसके अलावा इससे ये पता चल सकता है कि कोई शख्स एक से अधिक क्षेत्रों में मतदाता या फिर एक ही क्षेत्र से एक से अधिक बार रजिस्टर्ड तो नहीं हैं। दिसंबर 2021 में लोकसभा ने आने वाले चुनाव कानून (संशोधन विधेयक पारित) किया था, परन्तु जिसने आधार को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ने को अधिकृत किया था
यह भी पढ़े : देश के मशहूर बैंको ने FD पर बढ़ाया ब्याज , ग्राहक होंगे मालामाल जानिए पूरी जानकारी
आइये जानते है घर बैठे आधार कार्ड को वोटर आईडी से ऑनलाइन लिंक करने ये है आसान तरीका
ऐसे कर सकते है लिंकसान तरीका।
1: सबसे पहले नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (NVSP) की आधिकारिक वेबसाइट-n nvsp.iपर जाएं।
2: पोर्टल पर लॉग इन कर ने के बाद होमपेज पर दिख रहे सर्च बटन को दबाये ।
3: आधारकार्ड नंबर को , राज्य, जिला सहित व्यक्तिगत डिटेल्स दर्ज कर सर्च बटन को दबाये ।
4: आधारकार्ड डिटेल्स दर्ज करने के बाद यूजर्स के मोबाइल नंबर या ईमेल पर एक मेसेज के तोर पर OTP आएगा।
5: उस (OTP )दर्ज करें। एक बार हो जाने के बाद, आपका वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।
यह भी पढ़े : Electric Bike देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक बाइक कम्पनी ओला इलेक्ट्रिक एस 1 में आया स्पशेल ऑफर

अपने फोन से भी कर सकते है लिंक( SMS और फोन से ऐसे करें लिंक)
1: < Voter Id Number > < Aadhar Number > को 166 या 51969 नंबर पर मैसेज करें।
2: इसके बाद आधार एवं वोटर आईडी को लिंक करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी
3: जैसे-जैसे विकल्प पूछता है उसकी जानकारी देते रहें और आगे बढ़ें।
3: इस तरीके से आप SMS से भी वोटर आईडी को आधार से लिंक कर सकेंगे।
इसके अलावा हेल्पलाइन 1950 नंबर पर फोन करके भी अपने आधार को वोटर आईडी से लिंक करा सकते हैं।
https://www.mpmandibhav.com/fasal-bima-yojna/
https://www.mpmandibhav.com/rakul-preet-singh/
https://www.mpmandibhav.com/yamaha-rx100-3/