जाने हमारे देश भारत में जीरो खर्च में चलने वाले शानदार Electric Bike
Know the great Electric Bike running at zero cost in our country India

Best Electric Bike in 2023. देश का ऑटो सेक्टर ईवी सेगमेंट में तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। कई बाइक मेकर कंपनी अपने-अपने ई-बाइक को पेश और लॉन्च कर रही है। ऐसे में लोग इन बाइक को काफी पसंद कर रहे हैं, यहां पर भारतीय बाजार में मौजूद ई-बाइक सेगमेंट में खास लुक और डिजाइन के साथ आने वाली टॉप 5 इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बता रहे हैं।
दरअसल ईवी सेगमेंट ग्राहकों के लिए नया है, जिससे लोग बड़े सोच समझ कर ही इन बाइको कों खरीदने का सोचते हैं, जिससे यहां पर आप के लिए टॉप 5 इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बता रहे हैं, जो आप के बजट होने पर खरीद सकते हैं। दरअसल आप को बता दें ईवी सेगमेंट ज्यादातर नई कंपनी हैं, जिससे ग्राहकों के लिए अच्छी बात है।

Tork Kratos R ईवी मेकर कंपनी टॉर्क मोटर्स टॉर्क क्रैटॉस आर में बड़ा बैटरी पैक दिया है, जिसको सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 180 किलोमीटर तक की है। वही की धांसू इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल क्रैटॉस आर की एक्स शोरूम प्राइस 1.371 लाख रुपये है।
Hop OXO- जयपुर बेस्ड ईवी स्टार्टअप होप की पॉपुलर इलेक्ट्रिक बाइक ऑक्सो अपने ईवी को खरीदने पर खास ऑफर दे रही है। कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक ऑक्सो को सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 150 किलोमीटर तक की है। जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.65 लाख रुपये से लेकर 1.80 लाख रुपये तक है।

Revolt RV400- भारतीय बाजार में रिवॉल्ट आरवी400 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल है। जिसे एक बार फुल चार्ज होने पर यह 150 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। वही वॉल्ट आरवी400 की एक्स शोरूम प्राइस 1.62 लाख रुपये है।
ये भी पढ़ें-
Matter Aera- मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अपनी नई ई-मोटरसाइकल को लॉन्च किया है, जिसी एक्स शोरूम प्राइस 1.74 लाख रुपये से लेकर 1.84 लाख रुपये तक है, इस बाइक के रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे बार फुल चार्ज होने पर इस बाइक को 125 किलोमीटर तक चला सकते हैं।