World’s Wealthiest City दुनिया के टॉप 10 में अमीर शहरो में भारत का भी आया नाम जानिए कोन से शहर है लिस्ट में

World’s Wealthiest City: जैसा की हर साल की तरह इस साल भी दुनिया के सब से अमीर शहर (city ) की लिस्ट निकली जिसमे अमेरिका के करीबन 4 शहर है जी हां दुनिया का सबसे बड़ी कंट्री के 4 शहर है टॉप-10 की लिस्ट में अमेरिका के साथ साथ न्यूयॉर्क शहर, बे एरिया, लॉस एंजेलेस और शिकागो को भी जगह मिली है। हलाकि चीन के 2 शहर बीजिंग और शंघाई को भी इस लिस्ट में रखा है।

World’s Wealthiest City: जैसा की पूरी दुनिया का सबसे अमीर शहर के लिस्ट इस तरह है टॉप 10 की लिस्ट में अमेरिका का न्यूयॉर्क है। कुछ बड़े लोगो के हिसाब से अमेरिका का शहर new yark है इस शहर में 58 अरबपति रहते हैं। हलाकि इस शहर के बाद अमीर शहरों की सूची में जापान के टोक्यो (Tokyo) उसके साथ फिर US के कैलिफोर्निया में सैन फ्रांसिस्को बे एरिया का नाम आता है। बताया जा रहा है की इस लिस्ट में कम से कम 10 लाख डॉलर से अधिक निवेश पूंजी की हैसियत वाले अमीरों (हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स- HNWIs) को आधार बनाया गया है।
यह भी पढ़े : Porn Hub आखिर कौन है दुनिया की सबसे छोटी पोर्न स्टार हॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी इसके सामने फीकी है
क्या भारत भी है World’s Wealthiest City लिस्ट में
World’s Wealthiest City जैसा के अरबपति शहरों बिलिनेर्स की CITY की इस लिस्ट में इंडिया के भी कुछ शहर हैं। इस लिस्ट के हिसाब से मुंबई में 59400 HNWIs और 29 अरबपति हैं। इसके बाद दिल्ली का नंबर आता है और यहां 16 बिलेनियर्स हैं। अगला नंबर बेंगलूरु में 8 बिलेनियर्स, हैदराबाद में 5 और कोलकाता में 7 बिलेनियर्स हैं।

हलाकि टॉप-10 में अमेरिका के शहर (CITY )है
अमीर लोगो की गिनती के हिसाब से Bay Area टॉप पर
World’s Wealthiest City: जैसा की टॉप पर अमेरिका (US)का नई यॉर्क शहर नम्बर 1 पर है। हालांकि अगर अमीर लोगो की गिनती के हिसाब से देखें तो कैलिफोर्निया का बे एरिया टॉप पर है। यहां 63 बिलेनियर्स यानि अरबपति हैं। इसके बाद न्यूयॉर्क, लॉस एंजेलेस और शंघाई का स्थान आता है।

यह भी पढ़े: माफिया अतीक अहमद और अशरफ को मारने के लिए आखिर कहा से आई तुर्की मेड बन्दुक जानिए पूरा मामला
चीन में सबसे जल्दी अमीर बने लोग World’s Wealthiest City
World’s Wealthiest City: जैसा की अमेरो के हिसाब से अमेरिका का शहर न्यूयॉर्क दुनिया में टॉप पर है। यहां हाई नेटवर्थ वाले अमीरों की संख्या 2012-22 में 40 फीसदी बढ़ी। हलाकि न्यूयोर्क सिंगापुर के बराबर ही है परन्तु शंघाई, हटसन, दुबई और मुंबई में इससे भी तेज अमीर लोगो की संख्या बड़ी है । सबसे तेज की बात करें तो दस साल में चीन के हांगझू (Hangzhou) में 105 फीसदी हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स बढ़े।

यह भी पढ़े: IPL Update अब फ्री में नहीं देख पाएंगे जिओ सिनेमा पर आईपीएल कितने देने होंगे अब चार्ज के पैसे जानिए पूरी जानकारी
हलाकि बताया जाता है की इसके बाद टेक्सास के ऑस्टिव में यह नम्बर 102 फीसदी, फ्लोरिडा के वेस्ट पॉम बीच में 90 फीसदी और मियामी में 75 फीसदी का रहा। अगर हम बड़े कंट्री के बात करे तो रुस और यूक्रेन से लड़ाई ने मॉस्को को को भोत बड़ा नुक्सान दिया है और यहां दस साल यानी 2012-22 में हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स की संख्या 44 फीसदी गिर गई और सेंट पीट्सबर्ग में 38 फीसदी।
यह भी पढ़े: Coronavirus देश में नहीं रुक रहा कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ रहे कोरोना के केस
पेट्रोलियम कंपनी घर बैठे वाट्सप से गैस सिलेंडर बुक करे जानिए पूरी प्रोसेस
TVS BIKE पेट्रोल ख़त्म होने पर भी आप को पेट्रोल पंप तक ले जायगी ये बाइक जानिए इस बाइक 3 खास फीचर