India NewsShare Market Today

पुराने Mobile कैसे बेचे-How to Sell Old Mobile Phones 2022

Purane Mobile Kaise Beche

नमस्कार दोस्तों आज मै इस आर्टिकल के जरिये आप लोगों के साथ पुराने मोबाइल कैसे बेचे-How to sell old mobile phones को आपके साथ शेयर करने जा रहे है।

Friends, आजकल लोग किसी भी एक Phone को ज्यादा से ज्यादा 1 Year तक ही चलाते है, इसीलिए कई लोगों के पास कई old Mobile या कोई भी Gadgets हो तो आप उसे अच्छे Price में बेच सकते है।

मैं एक ऐसी Application के बारे में बताने जा रहा हूँ जहाँ पर आप अपना पुराना Mobile, पुराना laptop बेच सकते हैं, कोई भी पुराना Electronic सामान बेच सकते हैं और ढेर सारा पैसा प्राप्त कर सकते हैं, तो आपसे मैं अनुरोध करता हु कि आप इस पोस्ट Purane Mobile Kaise Beche | How to Sell Old Mobile Phones in Hindi को शुरू से अंत तक पढ़ें।

पुराने Mobile कैसे बेचे-How to Sell Old Mobile Phones

Purane Mobile को बेचने से पहले इन बातों का रखे ध्यान

अपना कोई भी पुराना स्मार्ट फ़ोन बेचने से पहले आप लोगों को कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी होता है। अगर आप Purane Mobile को बेचने से पहले इन बातों का ध्यान नहीं रखते तो आपको बाद में कई परेशानियों का सामना करना पड सकता है। तो चलिए जानते है :-

1.Phone Backup

पुराना मोबाइल बेचने से पहले आपको अपने पुराने मोबाइल का Full Backup लेना चाहिए। इस Backup में आप अपने Contacts, Images, documents, Call recording को भी ले सकते है। हम Purane Mobile को बेच तो देते है लेकिन बाद में हमे Data Transfer करने में बहुत कठिनाई आती है इसी दिक्कत के लिए हमने इस बात को आपके सामने रखा है।

2.Sim Card और Memory Card

Purane Mobile को बेचने से पहले अपनी Sim Card और Memory Card को निकाल लीजियेगा क्योकि अगर आप Sim Card और Memory Card को नहीं निकलते है तो दूसरा व्यक्ति आपकी इन चीजो का गलत इस्तेमाल कर सकता है। Sim Card और Memory Card में आपकी निजी चीजे और खास नम्बर हो सकते है।

3.फ़ोन डेटा एन्क्रिप्ट करें

दोस्तों आजकल के स्मार्ट Phones में एक Data Encryption का option मिलता है। यह option बहुत काम का है, जब आप किसी पुराने मोबाइल का डाटा खतम करने के लिए factory Reset करते है factory Reset करने के बाद भी पुराने मोबाइल का डाटा पूरी तरह ख़तम नहीं होता है इसीलिए factory Reset करने से पहले Data Encryption कर ले।

इससे आपको यह फायदा है की जब भी कोई दूसरा व्यक्ति आपके फ़ोन के डाटा को Restore करने की कोशिश करेगा तो उसको ऐसा करने के लिए उसको key की जरुरत पड़ेगी जो उसके नहीं है।

4.Factory रिसेट

अब सबसे आखिरी काम जो की factory Reset है। अगर आपको अपने मोबाइल का पूरा डाटा डिलीट करना है तो factory Reset से अच्छा कोई भी option आपके लिए नहीं है। पुराने फ़ोन को बेचने से पहले सबसे अहम् काम factory Reset होता है।

factory Reset करने से आपको दुगुना फायदा है क्योकि एक तो ऐसा करने से आपका सारा जरुरी और निजी डाटा ख़तम हो जाता है दूसरा आपका पुराना फ़ोन एकदम नया हो जाता है जिससे फ़ोन लेने वाले को फ़ोन बिलकुल नया लगता है।

Purane Mobile कंहा बेचे?

पुराने Mobile कैसे बेचे-How to Sell Old Mobile Phones
Image Source-canva
पुराने Mobile कैसे बेचे-How to Sell Old Mobile Phones
image Source-canva

दोस्तों सबसे पहले आपको यह सवाल बहुत परेशान करता होगा की पुराना मोबाइल कंहा बेचे तो इसी सवाल का जवाब हम लेकर आये है दोस्तों Cashify आपके लिए सबसे बेस्ट App है जिस पर जाकर आप अपने पुराने फ़ोन को अच्छी कीमत में बेच सकते है और पैसे भी आपको बहुत जल्दी मिल जाते है।

Cashify app क्या है?-cashify Kya Hai

Cashify: Sell Old Phone Online
Cashify: Sell Old Phone Online

Cashify एक ऐसा Platform है जिसकी मदद से आप अपना पुराना फ़ोन, पुराना लैपटॉप या कोई भी Electronic Gadgets की असली कीमत जान सकते हैं और अगर आपको अच्छा लगे तो आप यहां अपना मोबाइल बेच सकते हैं। Cashify की अपनी वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन भी है।

सबसे पहले आप आपके Phone के बारे में पूरी जानकारी इसके App या Website में डालनी पड़ेगी जैसे कि आपका मोबाइल कैसा है, कौन सी कंपनी है, कौन सा मॉडल है, आपको बस इसमें चुनना है, उसके बाद आपको अपने मोबाइल की सही कीमत इसके अंदर देखने को मिल जाएगी।

Purane Mobile Kaise Beche

पुराने मोबाइल को Cashify पर कैसे बेचें?

इस Platform पर पुराने Phone को बेचने के दो तरीके हैं, या तो आप इसकी Website पर अपना मोबाइल बेच सकते हैं या फिर इसके Application पर अपना मोबाइल बेच सकते हैं। आपके लिए मेरी एक सलाह है की अगर आपको पुराना मोबाइल बेचना है तो आप Cashify Application इंस्टॉल कर सकते है क्योकि App पर मोबाइल बेचने की विधि बहुत आसान है।

अपना पुराना फ़ोन Cashify पर बेचने के लिए इन Steps को Follow करे!

Cashify: Sell Old & Used Mobile Phones Online in India
Cashify: Sell Old & Used Mobile Phones Online in India
  • सबसे पहले आप इस Install Application पर जाकर Application को डाउनलोड करे.
    Application डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें Account ओपन करना है.
    Account ओपन करने के लिए आपको इसमें अपना नंबर डालना पड़ेगा.
    अकाउंट Open होने के बाद आपको इस App के home पर जाना होगा.
    home पर आने के बाद आपको “What would you like to sell today”? Option से Mobile icon पर क्लिक करना होगा.
    अंदर आने के बाद इसमें आपको मोबाइल का Brand को चुनना होगा.
    ब्रांड Select करने के बाद इसमें आपको मोबाइल Model को चुनना पड़ेगा.
    Model का चयन करने के बाद आपके सामने आपके पुराने मोबाइल का price आजायेगा.
    इसके बाद आपके सामने कुछ सवाल आयेंगे जिसका आपको जवाब देना होगा.
    जैसे आपके पास मोबाइल का Original Charger है या नहीं, मोबाइल का असली Bill है या नहीं.
    आपका Mobile Warranty Period में है या नहीं.
    आपके phone की हालत कैसी है.
    इसके बाद सारे Steps पुरे होने के बाद आपके सामने आपके पुराने मोबाइल की price आ जाएगी.
    अगर आप इस price से सहमत है तो Sell Now पर क्लिक करे.
    Sell Now पर क्लिक करने के बाद आपको इस पर आपके Bill की Photo अपलोड करनी होगी.
    Bill की Photo अपलोड करने के बाद आपको अपना सही Address डालना होगा.
    Address डालने के बाद आपको Payment mode Select करना होगा.
    इसके लिए हम Bank account, Wallet, Voucher या Cash Mode Select कर सकते है.
    इसके बाद तय तारीख़ को Cashify के टीम का आदमी आकार आपका मोबाइल लेकर हाथो-हाथ पैसे दे देता है.

Purane Mobile Kaise Beche | पूरी जानकारी हिंदी में

निष्कर्ष

दोस्तों अगर आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह लेख cashify par used phone sell kare | पूरी जानकारी हिंदी में पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ शेयर जरुर करे। मुझे बताएं कि आप लेख के बारे में क्या सोचते हैं और आपकी प्रक्रियाओं को पहचानने और सुधारने में मैं आपकी कैसे मदद कर सकता हूं।

Purane Mobile Kaise Beche हमे कमेन्ट करके जरुर बताये की आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे हमे नए-नए और ज्ञान भरे लेख लिखने के लिए प्रोत्साहन मिले। इसी तरह की जानकारी भरे लेख की सूचना सबसे पहले पाने के लिए हमे सब्सक्राइब करे। आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button