माफिया अतीक अहमद को पुलिस ने 2008 में कैसे पकड़ा था जानिए पूरी खबर

माफिया अतीक अहमद को पुलिस ने 2008 में कैसे पकड़ा था जानिए पूरी खबर जैसा की आप को बता दे की अतीक को पुलिस उस समय गिरफ्तार किया था जब अतीक चुनाव में जित चुके थे जैसा की जब BJP के विधायक RAJU PAL की 2005 में हुई मोत के बाद फर्स्ट टाइम 2008 में माफिया अतीक अहमद दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था. जब उस समय अतीक पर 1 लाख का इनाम भी रखा हुआ था

हलाकि उस टाइम अतीक अहमद सांसद था और राजूपाल के मर्डर के मामलो में मोस्ट वांटेड किलर की तलाश में रहा . दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अतीक को पीतमपुरा इलाके से गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़े:अतीक अहमद 2023 up के मंत्री ने बोले अतीक जिन्दा होता तो कई बड़े लोगो की पोल खुल जाती
किस तारीख को माफिया अतीक अहमद को पकड़ा था
जैसा की एक टाइम अतीक को दिल्ली पुलिस ने 31 दिसंबर 2008 की शाम 4 बजे माफिया अतीक अहमद को ग़ालिब अपार्टमेंट के बाहर से अतीक की कार से उसको गिरफ्तार किया गया था हलाकि अतीक के गिरफ्तारी के बाद अतीक अहमद स्पेशल सेल की टीम के साथ कस्टडी में खड़ा नजर आ रहा है.

यह भी पढ़े: अतीक अहमद 2023 किसान महिला ने 35 साल तक किया गुंडा गर्दी का सामना
हलाकि हमारे लोगो के जरिये हमे पता चला है की दिल्ली पुलिस के मुताबिक राजू पाल मर्डर के बाद उत्तरप्रदेश समेत कई राज्यों की पुलिस तत्कालीन सांसद माफिया अतीक अहमद की तलाश कर रही थी. जब दिल्ली पुलिस को अतीक के दिल्ली में होंने की सूचना मिली और उसके साथ कुछ लोग भी है जैसे ही अतीक एक होटल के निचे आया तब पुलिस ने उसको ग्रिफ्तार किया
31 दिसम्बर को माफिया अतीक अहमद को पकड़ा
जैसा की अतीक अहमद अपने कुछ काम से दिल्ली में आ क्र एक होटल में रुका हुआ था तभी पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने एक ऐसा टीम बनाया जी से अतीक जैसे कई लोग डर के कारन ही मफया छोड़ चुके होते इसके बाद 31 दिसम्बर 2008 को स्पेशल सेल को जानकारी मिली कि अतीक दिल्ली के पीतमपुरा के ग़ालिब अपार्टमेंट्स में छुपा हुआ है

यह भी पढ़े:01 अतीक अहमद का खास गुडू मुस्लिम क्या इस राज्य में है छिपा क्या बोली पुलिस जानिए
कार से पीछा कर ने पर पकड़ाया माफिया अतीक अहमद
हलाकि इसके बाद स्पेशल सेल की करीब 10 लोगों की टीम ने हर तरफ से गालिब अपार्टमेंट को घेर लिया और जैसे ही अतीक करीब 4 बजे इस अपार्टमेंट से बाहर आकर अपने ड्राइवर के साथ कार में बैठकर रवाना होने लगा, तभी उसके गाड़ी के पीछे पीछे से उस वक्त के इंस्पेक्टर गोविंद शर्मा, इंस्पेक्टर सुभाष वत्स और सब इंस्पेक्टर विनय त्यागी की टीम ने अपनी कार उसके पीछे लगाई और फिर बाकी टीम ने भी उनको पकड़ ने में साथ दिया .
यह भी पढ़े:YAMAHA RX100 फिर तेज़ रफ़्तार में दौड़ेगी RX100 कंपनी नये फीचर में लांच कर रही इस बाइक को
हलाकि अतीक को पास के स्पेसल दफ्तर में लाया गया और साथ ही एक रात माफिया अतीक अहमद ने तिहाड़ जेल में भी गुजरा था अतीक के खिलाफ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी थाने में एक शख्स की कोठी कब्जा करने का भी एक मुकदमा दर्ज है. अतीक ने राजू पाल को मार ने के बाद के दौरान मुंबई के मीराबाग में छुपा हुआ था.
यह भी पढ़े:LUCKNOW चचेरे भाई ने किया अपनी 2 साल की बहन का रेप बहन आवाज ना करे इसलिए किया था मुँह बंद
India Happiest State भारत में आखिर कौन सा राज्य खुसाल है किस वजह से मिला उसे पहला स्थान
Porn Hub आखिर कौन है दुनिया की सबसे छोटी पोर्न स्टार हॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी इसके सामने फीकी है
Karnataka Elections: 9वी तक पढ़े बीजेपी राजनेता के पास कहा से आई 1600 करोड़ की सम्पति