Apache-Pulsar की रातों की नींद हराम करने आ रही Honda की यह स्पोर्टी बाइक, लुक ऐसा की हार बैठोगे दिल, जाने फीचर्स
Honda's sporty bike coming to give sleepless nights to Apache-Pulsar, look like you will lose heart, know features

Honda SP 160: Apache-Pulsar की रातों की नींद हराम करने आ रही Honda की यह स्पोर्टी बाइक, लुक ऐसा की हार बैठोगे दिल, जाने फीचर्स. देश के दोपहिया वाहन बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली और पॉपुलर बाइक में से एक है Honda Shine, जो लोगो को काफी पसंद आ रही है, अब खबर आ रही है होंडा मोटर्स टू व्हीलर सेगमेंट में 160 सीसी के धाकड़ इंजन वाली बाइक को पेश करने की तैयारी में लगी हुयी है, आइये जानते है आने वाले इस बाइक के फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में। ..
युवा राइडर्स की बनेगी पहली पसंद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कम्पनी अपनी नई बाइक में यूनिकॉर्न के समान इंजन और चेसिस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकती है।यह बाइक स्पोर्टी लुक में बनायीं जा सकती है। कम्पनी यह धाकड़ बाइक नए युवा राइडर्स की पसंद के आधार पर बना रही। इसे इस त्योहारी सीजन के दौरान, विशेष रूप से अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है.
Honda SP 160 बाइक में कैसा मिलेगा इंजन ?
आएं वाली इस Honda SP 160 बाइक के धाकड़ इंजन की बात करे तो आपको इसने air-cooled तकनीक पर आधारित 162.7cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन उपलब्ध करा सकती है। यह धाकड़ इंजन 12.9hp की अधिकतम पावर और 14Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। साथ ही कंपनी अपनी इस धाकड़ बाइक को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ उतार सकती है।
Honda SP 160 के लाजवाब फीचर्स

कम्पनी अपनी इस धाकड़ बाइक Honda SP 160 को 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 17 इंच के पहियों के साथ पेश किया जा सकता है। ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए इस बाइक के फ्रंट में 276 मिमी का डिस्क ब्रेक और रियर में 220 मिमी का डिस्क ब्रेक देखने को मिल सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है की कंपनी Honda SP 160 बाइक को दो वेरिएंट के साथ बाजार में उतार सकती है।
Honda SP 160 की कीमत
Honda SP 160 की कीमत की बात करे तो कमपनी ने इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन अनुमान लगाया जा रह है की इसकी कीमत 1.15 लाख रुपये एक्स-शोरूम के करीब रखी जा सकती हैं। हालांकि इसका डिजाइन पूरी तरह से नया होगा, साथ ही कुछ नए फीचर्स भी कंपनी इस मोटरसाइकिल में जोड़ रही है.