HONDA SUV: CRETA और SELTOS को टक्कर देगी HONDA SUV, जल्द करेगी 2023 में लांच में जानिए क्या है इसके खास फीचर्स

HONDA SUV: CRETA और SELTOS के मुकाबले HONDA SUV करेगी कार लांच,2023 में जानिए क्या है इसके खास फीचर्स जैसा की आप को बता दे की हौंडा की SUV इस साल लांच होने जा रही है हलाकि हौंडा ने उस कार का नाम अभी तक किसी को नहीं बताया है फिलाल हमारे सुचना करता ने बताया है की इस साल जून में हौंडा अपनी कार को मार्किट में लांच कर ने वाला है हौंडा की SUV कई कारो को मुकाबला देगी यह कार कई कारो का मार्किट भी गिरा सकते है आइए जानते हैं इसमें क्या खास है

कब होने वाली है HONDA SUV लांच
HONDA SUV:हलाकि इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी में से एक हौंडा कंपनी अपनी कार लांच करने वाली है MID SAIZE SUV को इंडिया में लांच करने की तैयारी में है। कंपनी ने घोषणा की है कि इस कार को HONDA SUV ELEVATE नाम से लॉन्च किया जाएगा। हौंडा का कहना है कि इंडिया में अगले महीने जून में वर्ल्ड प्रीमियर होगा। हलाकि इसको सबसे ेपहले इंडिया में लांच किया जायगा। इस कार के लांच होते ही सायद कई बड़ी कारो का मार्किट गिर सकता है आइए जानते हैं इसमें क्या खास फीचर है।

यह भी पढ़े:अतीक अहमद की कोर्ट में मौत की सजा सुनाई जाती थी,विजय कुमार साहू ने सुनाई 1996 की कहानी
आइये जानते है HONDA SUV के फीचर
हौंडा की suv आने वाले कुछ दिनों में लांच होने वाली है जैसा की HONDA SUV ELEVATE फिफ्थ जन्रेजासीन की कार हो सकती है। इसकी लाबाई करीब 42-4.3 मीटर होगी। हलाकि डिजाइन बहुत unic है इसमें मस्कुलर स्टाइलिंग होगी। बताया जाता है की ये कार विदेशो में बिकने वाली कार जैसी दिखाई देग एसयूवी से इंस्पायर्ड हो सकती है। HONDA SUV ELEVATE में कई बेहतरीन फीचर्स होंगे और इसमें लेवल-2 ADAS भी मिलेगा रिपोर्टस के मुताबिक यह कार 6 जून को नई दिल्ली में डेब्यू कर सकती है।

यह भी पढ़े:PM KISAN2023: किसानो के लिए बड़ी खुश खबर,मिल सकते है 18 लाख जानिए इस योजना के बारे में कैसे कर सकते है आवेदन
HONDA SUV ELEVATE का इंजन देखे
HONDA SUV ELEVATE में केवल 1.51 पेट्रोल इंजन के साथ मार्किट में आ सकती है। इसमें buyr के लिए डीजल या हाइब्रिड पावरट्रेन का कोई विकल्प नहीं है। सेगमेंट- लीडिंग व्हीलबेस इसकी लंबाई करीब 4.2-4.3 मीटर के बीच हो सकती है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल यूनिट और एक (CVT ऑटोमेटिक शामिल हो सकता है।
यह भी पढ़े:माफिया अतीक अहमद 2023:के साम्राज्य पर हो सकता है कब्ज़ा, पुलिस ने कुछ गेंग के लोगो को धारदबोचा
HONDA SUV ELEVATE में और फीचर और इसकी कीमत

बताया जा रहा है की इस कार में लोगो को काफी बड़े फीचर मिल सकते है। जानकारी के मुताबिक ELEVATE में ऐप्पल कासले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ फ्री स्टेडिंग 10.2 इंच touchscreen infotainment system मिल सकते है। ELEVATE की शुरुआती कीमत 12 लाख रुपये की उम्मीद है। भारतीय बाजार में 19 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक हो सकती है।
यह भी पढ़े:GOLD PRICE UPDATE :आज गोल्ड 521 रुपए बड़ा,क्या 62000 पर जा सकता है सोने का भाव
ASARAM BAPU आखिर कैसे मिली आसाराम को जमानत,जबकि 2018 आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी
Asaduddin Owaisi2023:ओवैसी जी ने ऐसी बात कही, जिससे विपक्ष पार्टी को लग सकती है मिर्ची