HONDA BIKE भारतीय बाजार में भोकाल मचा ने आई हौंडा की नई दो बाइक जानिए कितनी है कीमत

HONDA BIKE भारतीय बाजार में भोकाल मचा ने आई हौंडा की नई दो बाइक जानिए कितनी है कीमत: हौंडा बाइक निर्माता होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर भारत के ओर से भारतीय बाजार में दो नई बाइक्स को लॉन्च किया गया है।हमे ये बता ते हुए बेहद खुसी है कि company की ओर से कोन से सेगमेंट में इन बाइक्स को पेश किया गया है, इनमें क्या खूबियां हैं और क्या है इनकी कीमत
Honda bike की ओर से इंडिया में प्रीमियम और नई फीचर के साथ दो बाइक्स को लॉन्च किया गया है। इन बाइक्स में (सीबी 350 और सीबी350 आरएस) शामिल हैं।हौंडा कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को लॉन्च किया है।

यह भी पढ़े: मध्य्प्रदेश के किसानो को मिली राहत गेहू खरीदी रजिस्ट्रेशन फिर से खोला गया
Electric Bike देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक बाइक कम्पनी ओला इलेक्ट्रिक एस 1 में आया स्पशेल ऑफर
जानिए कितने cc का है इंजन
हौंडा कंपनी की ओर से दी गई सुचना के मुताबिक दोनों बाइक्स में 350 CC का फोर स्ट्रोक OHC सिंगल सिलेंडर OBD 2बी कंपलाइंट इंजन दिया है जो( PGM FI) पीजीएम-एफआई के साथ आएगा। इस इंजन के साथ बाइक को 30 न्यूटन मीटर का पॉवर मिलेगा
बाइक की खुबिया
हौंडा बाइक्स में डिजिटल मीटर के साथ ही HONDA का सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल, HONDA स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम और अमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, ड्यूल चैनल एबीएस(ABS ),सामने और पीछे डिस्क ब्रेक, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, 15 लीटर का फ्यूल टैंक जैसे फीचर्स को दिया गया है। परन्तु एचएसवीसीएस को सिर्फ सीबी350 आरएस में ही दिया गया है।

बाइक के कलर
हौंडा बाइक सीबी350 को अलग अलग कलर में निकला है जैसे प्रीशियस रेड मेटैलिक, पर्ल नाइट स्टार ब्लैक, मैट मैसिव ग्रे मेटैलिक, मैट मार्शल ग्रीन मेटैलिक, एथलैटिक ब्लू मेटैलिक जैसे रंगों में पेश किया गया है।दूसरी बाइक सीबी350 आरएस कोभी कुछ नई कलर के साथ लांच की है जैसे एथलैटिक ब्लू मेटैलिक, मैट मैसिव ग्रे मेटैलिक और पर्ल नाइट स्टार ब्लैक रंगों में ऑफर किया गया है।

हौंडा कंपनी की ओर से सीबी350 को तीन वैरिएंट में पेश किया गया है डीलक्स, डीलक्स प्रो और डीलक्स प्रो क्रोम शामिल हैं। डीलक्स वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत लगभग 2.10 लाख रुपये रखी गई है। डीलक्स प्रो की कीमत लगभग 2.13 लाख रुपये और डीलक्स प्रो क्रोम की एक्स शोरुम कीमत लगभग 2.15 लाख रुपये रखी गई है।
यह भी पढ़े : देश के मशहूर बैंको ने FD पर बढ़ाया ब्याज , ग्राहक होंगे मालामाल जानिए पूरी जानकारी

हौंडा बाइक सीबी350 आरएस को दो वैरिएंट में पेश किया गया है। जिसमे डीलक्स और डीलक्स प्रो शामिल हैं। डीलक्स प्रो की एक्स शोरुम कीमत लगभग 2.15 लाख रुपये और डीलक्स प्रो की कीमत लगभग 2.18 लाख रुपये के करीब रखी गई है। दोनों ही बाइक्स के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई हैं। कंपनी की वेबसाइट पर जा क्र आप इन बाइक्स को बुक करवा सकते है
यह भी पढ़े : https://www.mpmandibhav.com/realme-c55-launch/