Hajj update भारत सरकार ने हाजियो के लिए फॉरेक्स कार्ड किया जारी जानिए पूरी जानकारी

Hajj update भारत सरकार ने हाजियो के लिए फॉरेक्स कार्ड किया जारी जानिए पूरी जानकारी आप सभी मुस्लिम भाइयो को पता तो होंगे की हर साल भारत देश से हजारों मुस्लिम भाई हज कर ने के लिए सऊदी अरब जाते हैं। इस साल भी अपने देश से 1.75 लाख लोगो को हज का कोटा किया गया है। खुसी की बात तो ये है कि इस बार भारतीय हाजी विदेशों में डिजिटल पेमेंट की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। हज यात्रा को डिजिटल बनाते हुए सरकार ने अब नकद के बजाय डिजिटल पेटेंट के लिए फॉरेक्स कार्ड जारी किए हैं

Hajj Update आप सभी मुस्लिम भाइयो को पता तो होंगे की हर साल भारत देश से हजारों मुस्लिम भाई हज कर ने के लिए सऊदी अरब जाते हैं। इस साल भी अपने देश से 1.75 लाख लोगो को हज का कोटा किया गया है। खुसी की बात तो ये है कि इस बार भारतीय हाजी विदेशों में डिजिटल पेमेंट की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। हज यात्रा को डिजिटल बनाते हुए सरकार ने अब नकद के बजाय डिजिटल पेटेंट के लिए फॉरेक्स कार्ड जारी किए हैं। अब यात्रियों को सऊदी अरब में भी कार्ड से पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़े: Daily Mail रुपर्ट मर्डोक 92 साल की उम्र में पांचवीं शादी करने जा रहे थे एक बार फिर सिंगल हो गए
सरकार का कैशलेस हज
हलाकि रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार ने इस साल से ‘कैशलेस हज पर जोर देने का फैसला किया है। जी हां इसके चलते हाजिओ को कोई पर्सनी नहीं आने वाली है इसी प्रयास के तहत हाजिओ को विदेशी करेंसी के उपयोग के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा एक कार्ड मुहैया कराया गया है। पहले की हिसाब से के तहत हाजिओ को 2,100 सऊदी रियाल यानि (करीब 45 हजार रुपये भारतीय हज समिति के पास जमा कराने होते थे। यह पैसे उन्हें सऊदी अरब के मक्का और मदीना में खर्च करने के लिए उपलब्ध कराए जाते थे।

हलाकि ये जानकारी के मुताबिक इस रकम को हज समिति के पास जमा कराने की कोई जरूरत नहीं होगी। भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम हाजी सीधे इस पैसे का उपयोग कर सकते हैं।हाजिओ को एक फॉरेक्स कार्ड भी दिया जाएगा। जीके चलते होने नगद रकम नहीं लेजाना होंगे अब वे अपनी जरूरत के हिसाब से पैसा खर्च कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल भारत में कैशलेस हज‘ पर जोर है। हमारी कोशिश है कि हाजिओ को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिले और साथ ही में उनका खर्च भी कम हो ।

यह भी पढ़े: Business Tips क्या आप को एक सफल बिज़नेस मेन बनना है तो इन 5 बातो को रखना होगा ध्यान
कितनो ने किया था हज के लिए अप्लाई
जैसा की आप को बता दे की भारत देश के अल्पसंख्यक मंत्रालय के अनुसार, इस साल हज के लिए 1.84 लाख लोगो ने आवेदन दिए थे इनमें से 70 साल से अधिक उम्र के 10,621 लोगों और बिना ‘मेहरम के हज पर जाने के लिए आवेदन करने वाली 4,314 महिलाओं के आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर उन्हें परमिशन दी गई।

जैसा की अल्पसंख्यक मंत्रालय का कहना है कि 1.4 लाख लोगों का चयन हजयात्रा के लिए हुआ है। उनको SMS के माध्यम से सूचित कर दिया गया है। वेटिंग लिस्ट में जिनके नाम शामिल हैं उनको भी एसएमएस के जरिये जानकारी दी गई है। बता दें कि भारत से इस साल 1.75,025 लोग हज पर जाएंगे। और हलाकि कुछ लोग इनमे से जा चुके है हलाकि जो लोग पहले जा चुके है सरकार फॉरेक्स कार्ड उनतक प्रदान कराये गी
यह भी पढ़े : TATA IPL 2023 KKR के लिए बुरी खबर श्रेयस अय्यर हुए पूरे टूर्नामेंट से बाहर जानिए पूरा मामला
Post Office महिला सम्मान बचत योजना 1.60 लाख पोस्ट ऑफिस में है जमा उठाये फायदा
Amazon Update माँ को लगाया चुना 5 साल की बेटी ने 2.47 लाख की अमेज़ॉन से खरीदी