jbalpurमनोरंजन

Good Morning Jabalpur :हनुमान मंदिरों में पूजन समेत जानें शहर में आज कहां क्या होगा

Good Morning Jabalpur: Know what will happen in the city today including worship in Hanuman temples

जिले से चयनित युवा विभिन्न प्रतियोगताओं में सहभागिता दर्ज करेंगे। पुरस्कार वितरण भी इस दौरान किया जाएगा।

Good Morning Jabalpur : युवा उत्सव : आयोजक – नेहरू युवा केंद्रस्थान – रानी दुर्गावती विश्व विश्वविद्यालय समय – सुबह 10 बजे से नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में शनिवार को युवा उत्सव 2023 का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिले से चयनित युवा विभिन्न प्रतियोगताओं में सहभागिता दर्ज करेंगे। पुरस्कार वितरण भी इस दौरान किया जाएगा।

अग्निवीर के लिए मैदानी अग्नि-परीक्षा शुरू : अग्निवीर की भर्ती इस बार नए पैटर्न पर कराई जा रही है। जबलपुर आरओ के तहत कुल 6544 उम्मीदवार ही शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए क्वालीफाई कर पाए हैं। इन उम्मीदवारों का ग्राउंड टेस्ट बीती रात दो बजे से प्रारंभ हो गया। भर्ती रैली में आए युवाओं में गजब का उत्साह दिखाई पड़ रहा है। शुक्रवार की रात से अभ्यर्थियों का आना शुरू हो गया था।अग्नवीर भर्ती रैली इस बार नए पैटर्न में हो रही है। पिछली बार आवेदकों के बारहवीं के अंकों के आधार पर कटआफ तैयार कर उन्हें फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था। लेकिन इस बार पहले लिखित परीक्षा आयोजित कराई गई और उसकी मेरिट सूची तैयार कर चयनित अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजे गए। इसके अलावा इस बार सैन्य क्षेत्र से बाहर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के बीपीएड मैदान पर शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button