India News

सीमा हैदर को किस रूट से मिली भारत में एंट्री, पुलिस को कैसे दिया धोखा… सचिन का था मास्टर प्लान!

From which route did Seema Haider get entry in India, how did she cheat the police... Sachin had a master plan!

मामले में सचिन मीणा से पूछताछ के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है. सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत में कैसे दाखिल हो, ये पूरा प्लान सचिन ने तैयार किया था. वह पाकिस्तान से किस रूट से होकर भारत में आएगी, ये पूरा रूट मैप सचिन ने बनाया था. सूत्रों की मानें तो सचिन ने ही पता किया था कि पाकिस्तान से कौन सी सस्ती फ्लाइट से नेपाल तक आया जा सकता है.

सूत्रों का कहना है कि सचिन ने मार्च में ही प्लान तैयार कर लिया था, जब वह सीमा से नेपाल में मिला था. नेपाल से सीमा को भारत के अंदर किस रास्ते से लाया जाए, ताकि वो दस्तावेजों की जांच से बच जाए, बाकायदी इसकी पूरी प्लानिंग सचिन ने बनाई थी. सूत्रों की मानें तो अपने प्यार को पाने के लिए सीमा किसी भी हद तक जा सकती थी. यही वजह है कि वो सचिन के बताए गए प्लान पर अमल करती गई.

पूरे रोडमैप को समझने के लिए एटीएस ने किए थे सीमा से सवाल

सीमा हैदर और सचिन से यूपी एटीएस ने बीते दिनों दो दिनों तक सख्ती से पूछताछ की. दरअसल, सीमा पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक जताया जा रहा था, इसी को लेकर जांच एजेंसी ने पड़ताल शुरू की. जांच के दौरान एटीएस ने पाकिस्तान से भारत आने तक पूरे रोडमैप को समझने के लिए सीमा से सवाल किए.

नेपाल पहुंचने के बाद सीमा ने किसी को भी नहीं बताया पूरा नाम

सूत्रों का कहना है कि नेपाल पहुंचने के बाद सीमा ने कभी अपना पूरा नाम नहीं बताया. इसके चलते वो किसी की नज़र में नहीं आई. सचिन ने नेपाल में बस एजेंट को ग्रेटर नोएडा से फोन कर टिकट बुक की थी. सचिन ने एजेंट से कहा था कि उसकी पत्नी और बच्चे आ रहे हैं. सचिन ने सीमा को पत्नी बताने के साथ ही बच्चों के हिंदू नाम बताए थे. इसके चलते किसी को शक नहीं हुआ.

टिकट के पैसों के लिए सीमा ने बेच दिया था मकान

बता दें कि तीन साल पहले शुरू हुई सीमा और सचिन की लवस्टोरी के बाद दोनों ने मिलने और साथ रहने का फैसला कर लिया. इसके बात मार्च में दोनों नेपाल में मिले. सीमा के पास उस समय टिकट के लिए पैसे नहीं थे तो उसने पैसे जमा करने शुरू कर दिए. सीमा के पास पाकिस्तान के कराची में अपना खुद का घर था.

भारत आने के लिए सीमा ने अपने मकान का सौदा कर दिया. सीमा ने अपने कराची के घर को 12 लाख रुपये में बेच दिया, जबकि कराची के उस मोहल्ले में रहने वाले लोगों का कहना है कि मकान की कीमत 12 लाख से ज्यादा है. सीमा ने मकान बेचकर पैसे जुटाए और वो पाकिस्तान से दुबई, फिर वहां से नेपाल पहुंची.

सीमा ने कहा- उसका गुलाम हैदर से हो चुका है तलाक

पाकिस्तान में सीमा की शादी हो चुकी थी. उसके चार बच्चे हैं. उसका पति गुलाम हैदर तीन-चार साल पहले काम की तलाश में सऊदी अरब चला गया था. हैदर मकानों में टाइल्स लगाने का काम करता है. सीमा का कहना है कि हैदर के साथ उसके रिश्ते ठीक नहीं थे. उसके साथ झगड़ा होता था. सीमा ने गुलाम हैदर पर मारपीट करने के भी आरोप लगाए. सीमा का कहना है कि हैदर से उसका तलाक हो चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button