India NewsBOLLYWOOD

फिल्म कांगुवा का फर्स्ट ग्लिंप्स ऑफिशियल टीजर रिलीज:तमिल सुपरस्टार सूर्या के 48वां बर्थडे पर रिलीज हुआ टीजर, लीड रोल में दिशा पाटनी के साथ दिखेंगे

First Glimpses Official Teaser Release of Film Kanguva: Teaser released on Tamil Superstar Suriya's 48th Birthday, will be seen in lead role with Disha Patni

तमिल मेगास्टार सूर्या की फिल्म कांगुवा का फर्स्ट ग्लिंप्स ऑफिशियल टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्ममेकर्स ने सूर्या के 48वें जन्मदिन के खास मौके पर फिल्म का फर्स्ट ग्लिंप्स ऑफिशियल टीजर रिलीज किया है। फिल्म को स्टूडियो ग्रीन के.ई. ज्ञानवेलराजा ने यूवी क्रिएशंस वामसी-प्रमोद के सहयोग से फिल्म को प्रोड्यूस किया है। शिवा फिल्म के डायरेक्टर हैं। फिल्म में सूर्या और दिशा पटानी लीड रोल में नजर आएंगे।

हाल ही में पथु थाला जैसी कई ब्लॉकबस्टर हिट देने के लिए साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है। पिछले 16 सालों में स्टूडियो ग्रीन के.ई. ज्ञानवेल राजा ने सिंघम सीरीज, परुथी वीरन, सिरुथाई, कोम्बन, नान महान अल्ला, मद्रास, टेडी जैसी हिट फिल्में दी हैं।

3D फॉर्मेट में 10 भाषाओं में रिलीज हुआ टीजर
अब यूवी क्रिएशंस के सहयोग से स्टूडियो ग्रीन सूर्या स्टारर फिल्म कांगुवा का बड़े पैमाने पर निर्माण कर रहा है। वहीं फिल्म को 3D फॉर्मेट में 10 भाषाओं में रिलीज करने की घोषणा के साथ ट्रेड सर्किल्स में भी उत्साह का माहौल बना हुआ है। फिल्म के फर्स्ट ग्लिंप्स ऑफिशियल टीजर को फिलहाल तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में जारी किया गया है। लेकिन जल्द ही चार और भाषाओं में ये उपलब्ध होगा।

कांगुवा में देखने मिलेगा धमाकेदार एक्शन
कांगुवा की दुनिया सच्ची, सिंपल होगी और दर्शकों को एक नए तरह का अनुभव देगी। ह्यूमन इमोशन, शक्तिशाली प्रदर्शन और बड़े पैमाने पर पहले कभी नहीं देखे गए एक्शन सीन्स फिल्म में होंगे। धमाकेदार विजुअल्स, एपिक म्यूजिक और सबसे बढ़कर, मेगास्टार सूर्या की दमदार और करिश्माई स्क्रीन प्रेसेंस के साथ 2 मिनट के फर्स्ट ग्लिंप्स ऑफिशियल टीजर ने फैंस को रोमांचित किया है।

फिल्म में वेट्री पलानीसामी की सिनेमैटोग्राफी और ‘रॉकस्टार’ देवी श्री प्रसाद का म्यूजिकल स्कोर है। स्टूडियो ग्रीन ने 2024 की शुरुआत में दुनिया भर में बड़े पैमाने पर फिल्म रिलीज करने के लिए टॉप डिस्ट्रीब्यूशन हाउसेस के साथ हाथ मिलाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button