मध्यप्रदेश

हिंदू लड़के से हुआ प्यार तो रूबीना से बनी ‘रक्षा’, अपनाया सनातन धर्म फिर की शादी, Video

Falling in love with a Hindu boy, Rubina became 'Raksha', adopted Sanatan Dharma, married again, Video

मध्य प्रदेश के खंडवा में महादेवगढ़ शिव मंदिर में एक मुस्लिम लड़की ने हिंदू युवक से मंदिर में शादी की और सनातन धर्म भी अपनाया. रूबीना नाम की यह लड़की अब ‘रक्षा’ बन गई है. युवक-युवती दोनों बुरहानपुर के रहने वाले हैं और खंडवा आकर उन्होंने यह विवाह किया है. रक्षा बनी रूबीना का कहना है कि उसे बचपन से ही सनातन धर्म आकर्षित करता थ. इस धर्म में महिलाओं का बहुत सम्मान है. उसे सभी हिंदू त्योहार भी अच्छे लगते हैं.

रूबीना ने कहा, ”मैं प्रतीक के साथ काफी समय से रिलेशनशिप में थी और शादी करना चाहती थी. उसे सनातन धर्म पसंद है, क्योंकि इस धर्म में महिलाओं का बहुत सम्मान होता है. मुझे हिंदू रीति-रिवाज पसंद हैं और सारे त्योहार भी काफी पसंद हैं.”

महदेवगढ़ शिव मंदिर के संरक्षक अशोक पालीवाल ने बताया कि रूबीना नाम की मुस्लिम लड़की ने सनातन धर्म अपना अपने प्रेमी से मंदिर में शादी की है. अब उसका नाम रक्षा हो गया है. उसका कहना है कि वह बचपन से ही सनातन धर्म से प्रभावित है.

मंदिर में हुई प्रतीक और रूबीना की शादी.
मंदिर में हुई प्रतीक और रूबीना की शादी

दरअसल, बुरहानपुर के रहने वाले प्रतीक सोलंकी और वहीं की ही रहने वाली रूबीना के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. रूबीना प्रतीक से शादी करना चाहती थी. प्रतीक का परिवार बेटे की मुस्लिम लड़की से शादी कराने को राजी थी, लेकिन रूबीना के परिवार वाले राजी नहीं हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button