Big Boss OTT Season-2 के घर में हो रही Elvish की तानाशाही, इस हफ्ते जल्द शुरु होंगी Nomination की प्रक्रिया
Elvish's dictatorship in the house of Big Boss OTT Season-2, nomination process will start soon this week

Big Boss OTT Season-2 में काफी सारे बदलाव देखने को मिल रहे है। अपने अलग व्यवहार और लोगो का मनोरंजन करने हाउस में हंगामा बरकरार है. शो में कई कंटेस्टेंट्स ऐसे भी हैं जो अपने खेल और रणनीति को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. अब तक सलमान खान के इस शो में कई कंटेस्टेंट्स सुर्खियों बटोर रहे हैं. हाल ही में बिग बॉस ओटीटी के घर में एल्विश यादव को तानाशाह बनने का मौका मिला था, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया.
Elvish yadav को बनाया बिग बॉस का कप्तान

जैसे की एल्विश यादव ने बिग बॉस में एंट्री की वैसे ही वहा पर जलवा बिखेरना शुरू कर दिया। बिग बॉस में आते ही हर किसी के साथ पंगे लेते नजर आ रहे हैं और अविनाश सचदेव से लगातार उलझ रहे हैं. बिग बॉस ने एल्विश को तानाशाह बनने का अधिकार दिया था. जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया. जैसे ही वह कप्तान बने घर के कुछ सदस्य इस बात से काफी खुश नज़र आए और काफी नाराज़ नज़र दिखाई दिए। उनके चाहने वालो में भी उसकी कप्तानी से बोहोत ख़ुशी पॅहुची थी.
Elvish की Avinash और जिया से लड़ाई

पहले फलक नाज से उन्होंने अपने मन की बातें कहलवाईं. जब से एल्विष घर में आए है तबसे उनकी अविनाश से कुछ खास नहीं बनी है और इस बार एल्विश ने अविनाश को निशाने पर लिया. उन्होंने अविनाश से कई बातें कहलवाने की कोशिश की.इसी बीच दोनों क बीच अच्छी खासी लड़ाई देखने को मिली। अविनाश ने एल्विश की हर बात का उल्टा जवाब दिया. जिस पर एल्विश को गुस्सा आ गया. एल्विश के निशाने पर जिया भी हैं. जिया और अविनाश से बहस के बाद एल्विश गुस्से में आ गए. कभी वह बाहर निकालकर देखने को धमकी देने लगे. तो कभी एल्विश कहने लगे कि अविनाश और जिया को तो नचवाऊंगा. इसी तरह उन्होंने दोनों को काफी कुछ सुनाया भी जिससे घर का माहौल काफी गरम नज़र आया।
Big Boss में शुरू हुई नई nomination की प्रक्रिया

बिग बॉस हाउस में एल्विश जमकर धमका रहे हैं और बाहर-अंदर की बात कर रहे हैं. आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 के 32वें दिन की शुरुआत नॉमिनेशन प्रक्रिया से हुई, जिसमें प्रत्येक कंटेस्टेंट को एक दूसरे की तस्वीरों वाले लॉकेट मिले. दरअसल, घरवालों को मिली तस्वीर में वह केवल उसी व्यक्ति को नॉमिनेट कर सकते थे, जिसकी फोटो वाला लॉकेट उनके पास था. इस बार Big Boss के घर के इतिहास में पहली बार नई चीज़ देखने को भी दिखाई दी जहा बिग बॉस ने इस बार खुलेआम नॉमिनेशन पर चर्चा करने की इजाजत दी, जिसके चलते कुछ घरवालों ने वाइल्डकार्ड को टारगेट किया. और इसी कारन घर में महुअल ठंडा हुआ ही था की वापस से गरम होना शुरू हो गया।