अफगानिस्तान में आया भूकंप इस वैज्ञानिक की हुई भविष्वाणी सच जानिए पूरी जानकारी

अफगानिस्तान में आया भूकंप इस वैज्ञानिक की हुई भविष्वाणी सच जानिए पूरी जानकारी : भूकंप आने की भविष्यवाणी नीदरलैंड्स के एक वैज्ञानिक ने कुछ घंटे पहले ही कर दी थी.इन्होने बताया अपने YouTube चैनल पर इसका वीडियो भी डाला गया था. अलग-अलग हिस्सों में आने वाले भूकंपों की चेतावनी भी दी थी. इसके साथ ही लोगों से सुरक्षित रहने की अपील भी की थी.परन्तु लोगो ने मेरी बातो को सुच नहीं माना था

जानिए किन देशो में आया भूकंप
अफगानिस्तान से 40 किलोमीटर दूर 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था . केंद्र के हिंदूकुश पहाड़ों के नीचे की जमीन के अंदर 187.6 किलोमीटर की गहराई में भूकंप था. इस भूकंप की वजह से कजाकिस्तान,से पाकिस्तान,और ताजिकिस्तान, चीन और , भारत, उजबेकिस्तान और किर्गिस्तान जैसे बड़े देशो को हिला कर रख दिया . हैरानी तो इस बात की है और ध्यान देने वाली बात ये भी है कि अफगानिस्तान में भूकंप आने वाला है, इसकी भविष्यवाणी कुछ घंटे पहले नीदरलैंड्स के रिसर्चर फ्रैंक हूगरबीट्स ने इसकी सुचना दे चुके थे

यह भी पढ़े :HONDA BIKE भारतीय बाजार में भोकाल मचा ने आई हौंडा की नई दो बाइक जानिए कितनी है कीमत
जानिए फ्रैंक हूगरबीट्स का you tube चैनल
आप को में ये बता ते चालू कुछ दिनों पहले हूगरबीट्स ने तुर्की में आए भूकंप की भविष्यवाणी भी की थी. उसके कुछ दिन बाद ही तुर्की में भी खतरनाक तबाही मची. फ्रैंक हूगरबीट्स ने अपने you tube चैनल में SSGEOS पर एक वीडियो डाल दिए थे . आप वो वीडियो इनके you tube चैनल पर जा क्र डेक सकते हो इस लिंक को टच करे

यह भी पढ़े :https://www.mpmandibhav.com/rakul-preet-singh/
जाने किस आधार पर भविस्यवाणी करते है
इन्होने (फ्रैंक हूगरबीट्स ) अपने वीडियो में कहा था आशंका है कि आने वाली 22 तारीख के आसपास भयंकर भूकंप आ सकते हैं. फ्रैंक हूगरबीट्स ने पृथ्वी के अलग-अलग हिस्सों पर मार्किंग करके बताया भी था. फ्रैंक हूगरबीट्स भूकंपों की गणना चांद की बदलती दिशा को और कुछ गृह के साथ होने वाले कंजक्शन के आधार पर करते हैं. इसके साथ ही इन ग्रहों की स्थिति बदलने से पृथ्वी के वायुमंडल पर पड़ने वाले असर, चुबंकीय फील्ड पर होने वाले असर कुछ और अन्य बातो को ध्यान रख कर फ्रैंक हूगरबीट्स अपनी भविष्यवाणी करते हैं.

यह भी पढ़े :मध्य्प्रदेश के किसानो को मिली राहत गेहू खरीदी रजिस्ट्रेशन फिर से खोला गया
(फ्रैंक हूगरबीट्स) की कुछ तस्वीर
