मध्यप्रदेशjbalpur

डॉक्टर साहब, हमारे कन्हैया को देख लीजिए, जल तो नहीं गए… भगवान की मूर्ति लेकर अस्पताल पहुंची महिला

Doctor sir, look at our Kanhaiya, he has not got burnt… the woman reached the hospital with the idol of God

  • दतिया,
  • 21 जुलाई 2023,
  • (अपडेटेड 21 जुलाई 2023, 10:29 AM IST)

दुनिया में भगवान और भक्त का रिश्ता सबसे अनूठा होता है. मध्य प्रदेश के दतिया में भगवान कृष्ण की एक महिला भक्त भगवान की मूर्ति लेकर इलाज कराने अस्पताल पहुंच गई. दरअसल, मंदिर में दीपक जलाने के दौरान भगवान झुलस गए थे, इसको लेकर महिला अपने पति के साथ रात में ही इमरजेंसी में पहुंची. पहले तो डॉक्टर को कुछ समझ नहीं आया, इसके बाद डॉक्टर ने महिला की आस्था का सम्मान करते हुए मूर्ति को देखा और कहा कि ये बिल्कुल ठीक हैं.

भगवान के प्रति अगाध प्रेम और आस्था का ये मामला दतिया जिले का है. दतिया जिला अस्पताल में रात 11 बजे एक महिला अपने पति के साथ पहुंची थी. महिला के साथ भगवान की मूर्ति थी. उस समय अस्पताल के ट्रामा सेंटर में डॉ. आशुतोष आर्य ड्यूटी पर थे.

डॉक्टर आशुतोष.
डॉक्टर आशुतोष.

कृष्ण भक्त महिला जब इमरजेंसी में वहां पहुंची तो डॉक्टर खुद चलकर महिला के पास आ गए. डॉक्टर ने देखा कि महिला के हाथ में भगवान कृष्ण के बाल रूप की मूर्ति थी. महिला ने डॉक्टर आशुतोष से कहा कि मैं पड़री ग्राम से आई हूं. हमारे कृष्ण कन्हैया कुछ जल गए हैं. बीमार हैं, इन्हें देख लीजिये. महिला जब घर के मंदिर में भगवान की पूजा कर रही थी, तभी दीपक जलाते समय भगवान झुलस गए.

महिला की आस्था को देख डॉक्टर बोले- आपके कन्हैया बिल्कुल ठीक हैं

डॉक्टर ने जब महिला की बात सुनी तो वे हैरान रह गए. इसके बाद उन्होंने महिला की भगवान में आस्था का सम्मान करते हुए उसके बाल गोपाल को देखा और महिला से कहा कि उसके कन्हैया बिलकुल ठीक हैं. इसके बाद डॉक्टर ने महिला को वापस भेज दिया.

इस दौरान जब डॉक्टर ने भगवान को ठीक से देखा, तभी महिला भी संतुष्ट हुई. इस कृष्ण भक्त महिला का नाम संजनी यादव है, जो ग्राम पड़री से अस्पताल पहुंची थीं. संजनी कृष्ण भक्ति में डूबी रहती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button