मध्यप्रदेशgwalior

ग्वालियर में डॉक्टर का दिनदहाड़े अपहरण:पिस्टल अड़ाकर डॉक्टर को उसकी ही कार में बनाया बंधक, चार लाख रुपए में छोड़ा

Daylight kidnapping of doctor in Gwalior: Doctor held hostage in his own car at gunpoint, released for four lakh rupees

ग्वालियर में फिल्मी स्टाइल में तीन बदमाशों ने एक डॉक्टर का अपहरण कर लिया। पहले बदमाशों ने अपनी बाइक से कार में टक्कर मारी फिर पिस्टल अड़ाकर डॉक्टर को उसकी कार में बंधक बना लिया। इसके बाद तीन घंटे तक गुंडे उसे शहर में घुमाते रहे। बदमाशों ने पहले 40 लाख रुपए का इंतजाम करने के लिए कहा, इसके बाद तीन घंटे तक कार में अपह्रत को घुमाते रहे।

आखिर में चार लाख रुपए लेकर डॉक्टर को कार सहित सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। बदमाश कौन थे यह डॉक्टर भी नहीं बता पा रहा है। घटना सुरेश नगर इलाके में गुरुवार दोपहर 3 बजे से रात आठ बजे के बीच की है। घबराया डॉक्टर थाटीपुर पहुंचा और मामले की शिकायत की।

शहर के थाटीपुर मोहन नगर निवासी डॉ. प्रमोद पहारिया गुरुवार दोपहर अपनी क्लीनिक से घर लंच करने आ रहे थे। गुरुवार दोपहर 3 बजे वह अपने अभी कुम्हारपुरा से दीपांजलि नर्सिंग होम के पास वाली गली से सुरेश नगर के लिए टर्न हो रहे थे तभी बाइक उनकी कार से आ टकराई। बाइक पर तीन युवक सवार थे। डॉक्टर कुछ समझ पाता उससे पहले बाइक सवारों ने उस पर अकड़ना शुरू कर दिया। एक ने पिस्टल अड़ा दी और डॉक्टर को उसकी ही कार में अपह्रत कर लिया। पिस्टल अड़ाने वाला बदमाश ड्राइविंग सीट पर आ गया और दो बदमाश डॉक्टर के आसपास बैठ गए।
फिरौती में मांगे 40 लाख, चार लाख में छोड़ा
डॉक्टर को अपहरण करने के बाद बदमाशों ने 40 लाख रुपए की डिमांड की। डॉक्टर ने बताया कि इतना रुपया उसके पास नहीं है। इस पर बदमाशों ने कहा कि कितना दे सकते हों। डॉक्टर ने बताया कि वह तीन से चार लाख रुपए ही दे सकता है। इसके बाद बदमाशों ने डॉक्टर से उसके पिता को कॉल करवाया और बताया कि कोई अभी घर आएगा उसे इतने पैसे दे देना। करीब तीन घंटे बाइक एक युवक डॉक्टर के पिता के पास पहुंचा और कैश लेकर निकल आया। इसके बाद रात 8 बजे डॉक्टर को कार में छोड़कर बदमाश फरार हो गए।
डॉक्टर ने कहा- बदमाशों ने कैश और कुछ ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवाए
पुलिस को दिए बयान में डॉक्टर ने बताया कि बदमाशों के पास पिस्टल थी। उन्हें गन प्वाइंट पर लेकर शहर में घुमाते रहे। इस दौरान उनसे 4 लाख रुपए भी ले लिए। इसमें कुछ कैश और कुछ ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए और फिर रात आठ बजे सुरेश नगर आकर कार से उत्तर गए।
CCTV फुटेज तलाश रही है पुलिस
पुलिस डॉक्टर की शिकायत के बाद अब घटना स्थल से लेकर जहां-जहां उसे घुमाया वहां CCTV कैमरे खंगाल रही है। पुलिस सोच रही है कि CCTV फुटेज हाथ में आ जाएगी तो बदमाशों का कुछ सुराग लग सकता है। साथ ही डॉक्टर की अभी तक की सुनाई कहानी की भी तस्दीक हो जाएगी।
पुलिस का कहना
इस मामले में पुलिस का कहना है कि डॉक्टर की शिकायत पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द बदमाश हवालात में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button