Dawood Ibrahim : 40 हज़ार करोड़ का ड्रग्स पकड़ाया , क्या अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तान ISI से जुड़ा है जानिए परी खबर

Dawood Ibrahim: 40 हज़ार करोड़ का ड्रग्स पकड़ाया , क्या अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तान ISI से जुड़ा है जानिए परी खबर: हाल ही में खबर मिली है की दावूद से जुडी है इन मामलो की डोर क्या दावूद जो आज तक किसी की गिरफ मे नहीं आया है ऐसे में एक खबर आई है जो की 40 हज़ार करोड़ की ड्रग्स को पकड़ा है NCB के DDG ऑपरेशन संजय सिंह ने बताया कि ऑपरेशन समुद्रगुप्त के तहत बरामद करीब 40 हजार करोड़ की ड्रग्स के तार पाकिस्तान ISI, अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से जुड़ा है

कहा से बरामद हुआ ड्रग्स
Dawood Ibrahim से जुड़ा है ये केश जैसा की डॉग्स के बरामद होने के बावजूद इसकी पेकिंग में पाकिस्तानी बैंड उसमे हाजी दाऊद एंड &sons लिखा है. जिसका फूल फार्म हाजी सलीम और दाऊद इब्राहिम है जैसा की पाकिस्तान ISI के बीच इनकी अहम कड़ी है. ऑफिसर संजय सिंह ने बताया कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने ड्रग्स का ये मसला उठाया था. बताया जाता है की हाजी सलीम ईरान, अफ़ग़ानिस्तान और बलूचिस्तान से ड्रग्स सिंडिकेट को ऑपरेट करता है. हाजी सलीम कराची से ऑपरेशन देखता है, जो बेहद तेज दिमाग का माना जाता है.

यह भी देखे INDIA PAKISTAN : पाकिस्तान से भारत आता है घरो में उपयोग होने वाली 10 चीज़ , देखिये क्या है वो 10 चीज़
हाजी सलीम क्या Dawood Ibrahim के साथ हतियारो की कारोबार करता है
कई लोगो से सूना है और रिपोर्ट में पता भी चला है की Dawood Ibrahim की एजेंसी के मुताबिक हाजी सलीम के बॉडीगार्ड्स कराची में AK 47 और अन्य घातक हथियार का कारोबार सँभालते है . सूत्रों के मुताबिक हाजी सलीम कई बार कराची में Dawood Ibrahim के ठिकाने पर अत जाता है वाह से ो ड्रग्स को ठिकाने लगा ता था स्थित किल्फ्टन रोड दाउद के ठिकाने पर ड्रग्स कारोबार की मीटिंग करने आता-जाता रहा है खबर मिली है की हाजी सलीम अपने साथ कुछ सैटेलाइट फ़ोन भी रखता है,

हाजी सलीम Dawood Ibrahim से कोड में बात करता है
ख़ुफ़िया जानकारी से मिली है हमे खबर जी हां हाजी सलीम दावूद ख़ुफ़िया तरीके से बात करता है ऐसी में पता चलः हैकि सभी बाते कोड में होती है ड्रग्स के बदले आने वाला पैसा हवाला के जरिए लेता है. सलीम ख़ास क़िस्म के दावूद से बात क्र ने के लिए कोड वर्ड का इस्तेमाल करता है ताकि उसका नाम किसी को नहीं पता चले एजेसी के रडार पर न आए जैसा की अफगानिस्तान में बनने वाली ड्रग्स दूसरी रस्स्ते से यानि ईरान से के रास्ते पाकिस्तान आ रही है. बता दें कि भारतीय नौसने की खुफिया इकाई और एनसीबी ने एक संयुक्त अभियान में अरब सागर में अब तक का सबसे बड़ा ड्रग्स क्नसाइनमेंट पकड़ा है.

यह भी पढ़े:कॉन्डम बनाने वाली कंपनी पर इनकम टैक्स ने मारा छापा ,क्या अब इस कंपनी के2023 में कॉन्डम मार्केट से बहार होंगे जानिए पूरा मामला
इंडिया नौसेना ने पकड़ा ड्रग्स का माल
बताया जा रहा ही की अपने देश के नौसेना ने इसका खुलासा किया है इसके चलते नौसेना और एनसीबी ने अरबी समुद्र में काफी शातिर दिमाग लगा क्र 3000 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की है. इस पलड़े गए ड्रग्स की बात करे तो इसकी कीमत एक इंटरनैआनल मार्किट में 12 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है. नौसेना ने बतया की जब्त की गई ड्रग्स ईरान से आ रही थी. जिसे गुजरात में बंदरगाह पर पहुंचने से पहले ही इस ड्रग्स को पकड़ लिया गया. 3000 किलो ड्रग्स के साथ पकड़े गए आरोपी को कोची के बंदरगाह ने जाया गया, जहां एनसीबी और नौसेना मामले में आगे की जांच शुरू करेगी.
यह भी पढ़े:MARUTI: 6 लाख में मिल रही मारुती की कार में BMW के फीचर्स ,आखिर कौन सी है वो कार देखिये पूरी खबर