India News

Coronavirus Update : पिछले 24 घंटो में 1800 नए केश तेजी से फेल रहा कोरोना

Coronavirus Update : पिछले 24 घंटो में 1800 नए केश तेजी से फेल रहा कोरोना : देश में कोरोना संक्रमण फिर से दस्तक देने लगा है जैसा की कल की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1800 नए मामले सामने आए हैं।  बड़ी दुःख के साथ आप को बताया जा रहा है की 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो  गई है ।  1800 आंकड़े के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर लगभग 4,41,75,135  पर पहुंच गई है  वहीं कोरोना से मर ने वालो की संख्या भी बढ़ ने लगी है   5,30,892 कोरोना   मरीजों की मौत हो चुकी है

 

 

covid 1672895602
Coronavirus Update : पिछले 24 घंटो में 1800 नए केश तेजी से फेल रहा कोरोना

24 घंटो में नए मरीज

देश में कोरोना संक्रमण फिर से दस्तक देने लगा है जैसा की कल की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1800 नए मामले सामने आए हैं।  बड़ी दुःख के साथ आप को बताया जा रहा है की 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो  गई है  इसमें महाराष्ट्र में 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। वहीं दिल्ली, केरल, कर्नाटक और राजस्थान में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है।

 यह भी पढ़े : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जारी की बैंक हॉलिडे की लिस्ट 15 दिन बैंक रहेगे बंद देखिये हॉलिडे की पूरी लिस्ट

जैसा की हमारे सुचना कर्ताओ के द्वारा मिली जानकी  स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों से मिली जानकारी के मुताबिक, देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 20.219 हो गई है। वहीं कल यानी रविवार को  3800 नए मामले दर्ज किए गए थे। हालांकि कल के मुकाबले  आज कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आयी है

यह भी पढ़े : 1 अप्रैल 2023 से बदल जायेगे 7 नियम कितना देना होगा इनकम टैक्स जानिए

 

images 35
Coronavirus Update : पिछले 24 घंटो में 1800 नए केश तेजी से फेल रहा कोरोना

यह भी पढ़े : POST OFFICE में केंद्र सरकार ने किया SCSS योजना का ऐलानअब मिलेगा ज्यादा ब्याज का फायदा

उधर आप देखेंगे की एक दिन में केरल में  कोरोना संक्रमित मरीजसब से जयदा सामने आए हैं। हलाकि खुसी की बात ये है की कल के मुकाबले आज काम मरीज सामने आये है पिछले 24 घंटे में 683 नए मामले सामने आए हैं।  वही  महाराष्ट्र में सामने आए है। एक दिन में 164 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 3488 एक्टिव केस है।

 

647481 positive 1
Coronavirus Update : पिछले 24 घंटो में 1800 नए केश तेजी से फेल रहा कोरोना

कोरोना के मरीज़ बढे रहे है

जैसा की  ऊपर बढ़ते कोरोना के बारे में बताया है हलाकि भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,41,75,135 हो गई है।  और देखा जाये मरने वालो की संख्या को तो  5.30.892 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं एक दिन पहले कोरोना संक्रमण से 4 लोगों की मौत हुई थी।

यह भी पढ़े : Business Idea सरकार ने किसानो को दिया बेहतर मौका जुट की खेती पर किसान कर सकते है मोती कमाई

जानकारों का कहना है कि कोरोना वायरस का नया वेरिएंट XBB.1.6 से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो सकता है। हालांकि इससे घबराने की जरूरत नहीं है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते रहें और वेक्सीन लगवा लिया हे तो बूस्टर डोज भी जरूर लगवाएं।

 

794df4f038715aac9e0730289c50712a1666974990815502 original
Coronavirus Update : पिछले 24 घंटो में 1800 नए केश तेजी से फेल रहा कोरोना

यह भी पढ़े : नेशनल पेंशन सिस्टम इन दस्तावेज को दिए बिना नहीं निकाल पाओगे अपनी पेंशन की रकम

7 महीने से जयदा मरीज सामने आये दिल्ली में

आप सभी जानते ही होंगे भारत देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली है और आज दिल्ली  में रविवार को 429 मामले दर्ज किए है। जैसा की कुछ महीने से जयदा काश नज़र आये है   दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर लगभग  17 .09  फीसदी हो गया है। हलाकि दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस सेलगभग  26,530 लोगो ने अपनी जान से हाथ धो बैठे है

2023 01 07T022544Z 412409170 RC2CLY924RGY RTRMADP 3 LUNAR NEWYEAR CHINA
Coronavirus Update : पिछले 24 घंटो में 1800 नए केश तेजी से फेल रहा कोरोना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button